महंत कमलानंद के हमलावर गिरीशानंद को 7 वर्ष की हुई सजा

कल्याण कमल आश्रम के महंत पर हमला करने वाले शिष्य गिरिशानंद  को 7 वर्षों की सजा


हरिद्वार 18 अप्रैल ( संजय वर्मा ) स्थित श्री कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के मामले में  चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर के श्रीवास्तव ने उनके शिष्य को दोषी  पाते हुए 7 साल की कठोर कैद तथा दस हजार रुपए अर्थदण्ड  की सजा सुनाई है।

शासकीय अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने बताया कि 30 में 2022 को श्री कल्याण आश्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरी अपने आसान दारी राकेश के साथ प्रतिदिन की तरह एक नंबर ठोकर पर मछली को आटा खिलाने के लिए गए थे तभी अचानक वहां पर उनके शिष्य गिरीशानंद ने पीछे से आकर उनकी गर्दन पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया था।जिससे महामंडलेश्वर कमलानंद गिरी की गर्दन एवं  हाथ पर गंभीर चोटें आई थी। मौके पर मौजूद लोगों  एवं आसानदारी राकेश  ने उन्हें  बचाया था। आरोपी मौके से चाकू लेकर फरार होने में कामयाब हो गया था। घटना की रिपोर्ट राकेश पुत्र ओमप्रकाश ने 1 जून 2022 को नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी । पुलिस ने आरोपी गिरीशानंद शिष्य स्वामी कमलानंद निवासी मुखिया गली भूपतवाला को 2 जून 2022 को गिरफ्तार किया था और उसके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया था। मुकदमे वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता प्रभाकर गुप्ता ने 6 गवाहों के बयान कराएं । दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने गिरीशानंद को अपने गुरु स्वामी कमलानंद गिरी पर जानलेवा हमला करने का दोषी पाते हुए उसे 7 साल की कैद एवं 10000 रुपए की अर्थ दण्ड की सजा सुनाई है।


उत्तराखंड पर्यटन एवं परिवहन सहकारी संघ ने किया जय मां बगलामुखी धार्मिक पुस्तक का प्रकाशन


हल्द्वानी 18 अप्रैल ( भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ,नैनीताल ), देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थाटन एवम् धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाओं के मद्देनजर उत्तराखण्ड पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड के तत्वावधान में एक धार्मिक पुस्तक " जय माँ बगलामुखी " का प्रकाशन किया गया है, जिसका विमोचन रामनवमी के पावन अवसर पर  श्रील नित्यानन्द पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड में किया गया। 

उत्तराखंड पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष ललित पन्त ने बताया कि पुस्तक का विमोचन इस्कॉन के अन्तर्राष्ट्रीय सन्त श्रील नवयोगेन्द्र महाराज के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। पुस्तक में सनातन संस्कृति से जुड़े देवभूमि के  प्राचीन व गुमनाम धर्म स्थलों, देवालयों को प्रकाश में लाना तथा यहाँ के ऐतिहासिक धरोहरों, धार्मिक मान्यताओं- परम्पराओं, सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक रीति रिवाजों के साथ साथ पर्व, तीज, त्यौहार आदि की महत्ता से देश दुनियां को परिचित कराना है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को देवभूमि के प्रति आकर्षित किया जा सके । 

   उत्तराखण्ड में पर्यटन उद्योग के समग्र विकास को समर्पित  " नैनीताल पर्यटन एवम् परिवहन सहकारी संघ लिमिटेड " पुस्तक प्रकाशन की शृंखला को आगे भी लगातार जारी रखते हुए देवभूमि में तीर्थाटन व धार्मिक पर्यटन को रोजगार व विकास का प्रमुख आधार बनाये जाने हेतु राज्य सरकार का समय समय पर ध्यान आकृष्ट करता आया है और सरकार, पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग के साथ हर सम्भव सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। 




जय मॉ बगलामुखी पुस्तक का लेखन वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त द्वारा किया गया है जबकि सम्पादन कार्य संघ के अध्यक्ष ललित पंत के मार्गदर्शन में मदन जलाल मधुकर द्वारा किया गया ।

श्री महंत हरि गिरि महाराज ने माया देवी से विश्व शांति के लिए की प्रार्थना

 नवरात्रों के अवसर पर माया देवी मंदिर में आयोजित अनुष्ठान हुआ संपन्न



हरिद्वार 18 अप्रैल ( गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार ) नवरात्र के पावन पर्व पर नगर की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी में गत नौ दिनों से चल रहे विशिष्ट अनुष्ठान के समापन पर आज जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक वह अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरी गिरी महाराज के सानिध्य में विशेष शांति यज्ञ का आयोजन किया गया ।विश्व शांति राष्ट्र की उन्नति, प्रगति व आगामी लोकसभा चुनाव के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए किए गए इस अनुष्ठान में नागा संन्यासियों साधु संतों तथा श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। इस अवसर पर श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, माया देवी मंदिर के मुख्य पुजारी श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती महाराज, राष्ट्रीय सचिव श्री महंत महेश पुरी द्वारा 108 कन्याओं का पूजन किया गया तथा हजारों  श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। नवरात्रों में श्री मायादेवी मंदिर तथा नगर रक्षक कोतवाल आनंद भैरव के दर्शनों के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। नवरात्रों में प्रतिदिन महामाया देवी का विभिन्न सामग्रियों से विशिष्ट श्रृंगार किया जाता रहा तथा रात्रि में जागरण व प्रतिदिन विशिष्ट हवन आयोजित किए जाते रहे। श्री महंत हरी गिरी महाराज ने इस अवसर पर कहा नवरात्रों के पावन पर्व पर महामाया देवी से समस्त विश्व में शांति राष्ट्र की सुख समृद्धि तथा आगामी लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के साथ-साथ एक  मजबूत स्थाई  सरकार के गठन की कामना के साथ जब समस्त अनुष्ठान संपन्न कराए गए। व पूजा अर्चना की गई

मातृ आंचल कन्या विद्यापीठ द्वारा स्थापित शिक्षा व संस्कारशाला अभावग्रस्त बालिकाओं को कर रही है शिक्षित



 मातृ आंचल कन्या विद्या पीठ द्वारा अक्टूबर 2023 में शिक्षा व संस्कारशाला की शुरुआत हुई

दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर छोटी कन्याओं को भोजन कराते समय झुग्गी झोपडी में रहते वाली बालिका ने कहा कि क्या हम बच्चों को शिक्षा नही मिल सकती है केवल दुर्गा पूजा में ही कन्या पूजन होता है मगर वर्ष भर हम यूं ही घूमते है आप क्या हमें पढाएंगे ये बात मेरे मन को लग गई मैंने कहा हाँ मैं आप सब बच्चो को पढाऊंगी बस तभी से बिना साधनों के कैसे होगा हम लग गए मेरे इस संकल्प में श्री एन के गुप्ता जी जो कि पहले से परिचित थे उन्होने साथ दिया एक कमरा किराये पर लिया परम पूज्य साध्वी कमलेश भारती जी ने कहा कि हमें यह कार्य अवश्य करना चाहिए और हमे हर बेटी को पढ़ाने का संकल्प लेना है हमारे साथ दो युवा कु आरती व अंशु भी जुड गए श्री अरविंद जी श्री अमित चौहान जी और श्री सुबोध गुप्ता जी बाबूजी ने हर पल हमारा साथ दिया ।झुगीयो में रहने वाले बच्चे संस्कार शिक्षा से वचिंत घूमते रहते थे चूंकि इनके माता पिता सुबह ही मजदूरी करने चले जाते है अब इन बच्चो को प्रतिदिन 3 बजे से 5 बजे तक इकट्ठा कर शिक्षा दी जाती है हम इस प्रयास में है कि इन बच्चों को शिक्षित कर समाज की मूल धारा में जोड़ा जाए आप भी हमारे साथ जुड सकते है इस संकल्प में आप भी सहभागी बने हमें आपके अमूल्य सुझाव व आपका समय प्रदान कर ।

श्री स्वामिनारायण आश्रम में मनाया गया राम जन्म महोत्सव

 रामनवमी के अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला में हुआ भव्य आयोजन

श्री स्वामी हरि बल्लभ दास शास्त्री जी महाराज के सानिध्य एवं संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री जी महाराज के संयोजन में हुआ यज्ञ हवन, भगवान श्री राम का पूजन संत जनों को दिया गया भोजन प्रसाद

हरिद्वार 17 अप्रैल भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्री रामनवमी के अवसर पर श्री स्वामिनारायण आश्रम भूपत वाला में विशाल आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत यज्ञ ,हवन, गौ पूजन के साथ-साथ संत जनों को भोजन दक्षिणा आदि प्रदान कर इस अवसर पर विश्व में शांति और जनकल्याण के लिए भगवान श्री राम से प्रार्थना की भूपत वाला स्थित श्री स्वामिनारायण आश्रम में आश्रम के परमाध्यक्ष संस्थापक श्री स्वामी हरि बल्लभ दास





शास्त्री महाराज के सानिध्य में एवं संचालक श्री स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री महाराज के संयोजन में प्रातः से ही बटुक ब्राह्मणों ने यज्ञ हवन   के माध्यम से भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गुजरात के विभिन्न शहरो से आए  भक्त जनों ने इस अवसर पर संत जनों की सेवा के लिए भोजन प्रसाद वितरित किया।

सक्षम ने नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों में किया लोगों को मतदान के लिए प्रेरित

 सक्षम उत्तराखंड अध्यक्ष ललित पंत के द्वारा गांव धापला में की गयी रूम बैठक, मतदान हेतु दिव्यांगजनों सहित सभी को प्रेरित करने के लिए किया गया जन संपर्क



     नैनीताल 17 अप्रैल   नैनीताल जिले के ग्राम धापला में सक्षम के अभियान "एक कार्यकर्ता 30 दिव्यांग परिवार" एवम् मतदान हेतु दिव्यांगजनों व जन मानस को प्रेरित करने के लिए जन संपर्क के साथ ही रूम बैठक का आयोजन किया गया। रूम बैठक को संबोधित करते हुए गावं की रहने वाली एवम् कुशाग्र बुद्धि की हल्द्वानी डिग्री कालेज में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी माया बिष्ट ने विस्तार से मताधिकार का प्रयोग करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए सभी को मतदान करने का आह्वान किया। चार फिट की दिव्यांग छात्रा ने अनेक उदाहरणों से समझाते हुए मतदान के अपने अधिकार के प्रयोग किये जाने पर बल दिया।इस अवसर पर अनेक ग्रामीणजनों  से संपर्क किया गया एवम् 19 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान का आह्वान किया। *मातृसंगठन एवम् सक्षम के निर्देशों के तहत पूरे उत्तराखंड में सक्षम कार्यकर्ता मतदान जागरूकता का व्यापक अभियान चलाये हुए हैं।* आज जनसंपर्क अभियान में सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष ललित पन्त, पूरन सिंह बिष्ट, कुन्दन सिंह, श्रीमती जानकी चुफाल,सूरज कुमार, कुमारी माया बिष्ट, हर्षित पन्त, श्रीमती  कमला देवी, आयुष हरबोला आदि ग्रामीणजन व सक्षम कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।

 

ओबीसी मोर्चा पिछड़ा समाज सम्मेलन में त्रिवेंद्र सिंह रावत का हुआ भव्य स्वागत

 रुड़की में भाजपा ओबीसी मोर्चे का पिछड़ा समाज सम्मेलन हुआ आयोजित

भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रदेशअध्यक्ष राकेश गिरी के नेतृत्व में समस्त पिछड़ा समाज ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया अपना समर्थन

रुड़की 16 अप्रैल (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) रुड़की में भाजपा ओबीसी मोर्चे के तत्वाधान में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी के संयोजन में ओबीसी पिछड़ा समाज सम्मेलन  आयोजित किया गया ,जिसमें हरिद्वार लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को समस्त पिछड़ा समाज वर्ग ने अपना समर्थन दिया साथ ही बसपा छोड़कर आए हुए लोगों का भाजपा में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वागत भी किया ।ओबीसी समाज के पिछड़े वर्ग सम्मेलन में राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी , जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी एवं भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला मंडल प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता  एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकत्र होकर त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से जीता



ने का आश्वासन दिया । सम्मेलन में बोलते हुए हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले तीन दिन महत्वपूर्ण है इन तीन दिनों में ही चुनावी दशा और दिशा तय होनी है इसलिए कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि बूथ पर जाकर सक्रिय रूप से अपना काम  संभाले क्योंकि बूथ जीता चुनाव जीत यही बीजेपी का चुनाव मंत्र है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने भाजपा प्रत्याशी एवं पिछड़ा समाज से आए विभिन्न जातियों समुदायों वर्गों के लोगों का स्वागत करते हुए कहा किअपने 10 वर्षों कार्यकाल में जितना कार्य नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा समाज के लिए किया है उतना कभी नहीं हुआ इसीलिए पिछड़े वर्ग को अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना चाहिए और अपने संकल्प को साकार करते हुए उत्तराखंड की पांचो सीटें नरेंद्र मोदी को उत्साह के साथ जीतकर भेंट करनी है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी आदि ने भी अपने विचार रखें रुड़की में आयोजित पिछड़ा समाज सम्मेलन में हरिद्वार, रानीपुर, ज्वालापुर,लक्सर , हरिद्वार ग्रामीण,भगवानपुर, कलियर , खानपुर आदि विधानसभा से भाजपा ओबीसी समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए।

भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 16 अप्रैल ( संजय वर्मा ) प्रेस क्लब हरिद्वार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सह–कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद डॉ नरेश बंसल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी हम सब के बीच में आ चुका है इस घोषणा पत्र को बनाने के लिए समिति का गठन किया गया था।

समिति को देशभर से करीब 15 लाख सुझाव मिले इसमें नमो ऐप से चार लाख और वीडियो के माध्यम से 10 लाख सुझाव मिले।

प्राप्त हुए सुझावो के आधार पर घोषणा पत्र बनाया गया। 

10 सोशल ग्रुप में गरीब ,युवा, मध्यम वर्ग ,मछुआरे ,वंचित वर्ग, सीनियर सिटीजन, पिछड़े एवं कमजोर वर्ग शामिल है।

पूरे देश ने इस बात को माना है कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी के पूरे होने की गारंटी भाजपा जो कहती है उसे तो पूरा करती ही है और जो नहीं भी कहती है उसे जनता के हित में यदि वे जरूरी होते हैं तो उसे भी पूरा करके दिखाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए जाने वाला संकल्प पत्र विकसित भारत की और लंबी छलांग लगाने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 और 2019 में प्राप्त पूर्ण बहुमत को गांव ,गरीब, वंचित ,दलित ,महिला, युवा और किसान को समर्पित किया उनके शरीर का कण कण और जीवन का पल पल राष्ट्र के विकास और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित है।

संकल्प पत्र मे स्टार्टअप और ग्लोबल सेंटर को बढ़ावा देकर हाई वैल्यू सर्विसेज पर भी ध्यान देने जा रही है।

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषण युक्त हो उसके मन को संतोष देने वाली हो और सस्ती हो मोदी की गारंटी है कि मुक्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी।

70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा चाहे वह गरीब हो ,मध्यम वर्ग हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग ही क्यों नहीं हो उन्हें 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

भारत आज वूमेन लीड डेवलपमेंट में दुनिया को दिशा दिखा रहा है पिछले 10 वर्ष मे नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं आने वाले 5 वर्ष नारी शक्ति की नई भागीदारी के होंगे।

भाजपा का संकल्प भारत को फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में हब बनाने का है।

हमारे देश में टूरिज्म के पोटेंशियल को अनलॉक किया जाना बाकी है भाजपा द्वारा विश्व प्रवासी ग्लोबल टूरिस्ट को हमारी विरासत से जोड़ा जाएगा और विरासत को हम वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ेंगे।

देश में नए-नए सैटेलाइट टाउन बनाए जाएंगे जो देश के विकास का ग्रोथ सेंटर बनेंगे एवं रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती हमारे लिए दल से बड़ा देश है नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है हमारी सरकार ने धारा 370 हटाया और हम CAA लेकर आए हम रीफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहे हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून का सख्ती से पालन करेंगे हम वन नेशन वन इलेक्शन लागू करेंगे। सभी स्तर के चुनाव के लिए कॉमन इलेक्टोरल रोल का प्रावधान करेंगे नॉर्थ ईस्ट में शांति स्थापित करने और अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए प्रयासों को जारी रखेंगे।

भाजपा समान नागरिक संहिता बनाने के लिए अपने रुख को दोहराती है जिसमें सर्वोत्तम परंपराओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें आधुनिक समय के साथ जोड़ा जाएगा।

पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए सख्त से सख्त कानून लाया जाएगा।

हमने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओ को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है अब हम इस कानून को सख्ती से लागू करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा देंगे।

हमारी सरकार ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं का पारदर्शी आयोजन कर लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती किया है और आगे भी करते रहेंगे।

पीएम किसान योजना से किसानों को मजबूती किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की है पीएम फसल बीमा योजना मे और मजबूती लाई जाएगी।

प्रमुख फसलों के लिए एमएसपी में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है समयबद्ध तरीके से 22 फसलों में एमएसपी में वृद्धि की जाएगी।

देश को दाल और खाद तेल में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे श्रीअन्न विश्व सुपर फूड के रूप में स्थापित किया जाएगा कृषि में सूचना की विसंगति को हटाना और किसान केंद्रित समाधान एवं सेवा प्रदान करने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जाएगा।

एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया गया है अब 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। महिला SHG को सर्विस क्षेत्र से जोड़ा जाएगा महिला SHG उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।

महिलाओं में एक विशेष अभियान चलाकर सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य बीमारियों को पूर्णतया दूर किया जाएगा।

आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का विस्तार करके आपातकालीन हेल्पलाइन 112 की क्षमता को बढ़ाया जाएगा।

यात्री और माल वाहक परिवहन की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे नेटवर्क का विस्तार करते हुए अगले कुछ वर्षों तक हर साल 5000 किलोमीटर नई पटरिया जोड़ी जाएंगी टिकटो की वेटिंग लिस्ट को न्यूनतम करने की प्रतिबद्धता रहेगी आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा विश्व स्तरीय वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण किया है इन ट्रेनों के नेटवर्क का और विस्तार किया जाएगा।

पहला बुलेट ट्रेन कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है इस बुलेट ट्रेन नेटवर्क के विस्तार के लिए उत्तर ,दक्षिण और पूर्व में नई कॉरिडोर के लिए फीजिबिलिटी स्टडी किया जाएगा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से प्रेरित होकर धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए नई परियोजनाएं शुरू की जाएगी भारतीय ज्ञान परंपराओं पर एक त्रिवार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को तैयार करने के उद्देश्य से एएसआई स्मारकों का जीर्णोद्धार और संरक्षण किया जाएगा पर्यटन स्थलों पर व्यापक विकास के लिए स्वदेश दर्शन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

भारतीय डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का दुनिया भर मे विस्तार किया जाएगा योग और आयुर्वेद का दुनिया भर में विस्तार होगा विश्व के प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थानों में शास्त्रीय भारतीय भाषाओं के अध्ययन की व्यवस्था की जाएगी भगवान राम की विरासत का संरक्षण और प्रचार किया जाएगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में दुनिया भर में उत्साह के साथ रामायण उत्सव मनाया जाएगा, नशे के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा न्याय संहिता को शीघ्र से लागू किया जाएगा एक सामान्य मतदाता सूची प्रणाली को लाया जाएगा आयुष्मान योजना में ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया जाएगा पीएम आवास के तहत 3 करोड नए घर बनाए जाएंगे पीएम सूर्य घर बिजली योजना के तहत  परिवारों को जोड़ा जाएगा मुद्रा ऋण के तहत ऋण सीमा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख की जाएगी 2025 में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा विश्व भर में संत तिरुवल्लुवर केंद्र बनाए जाएंगे एवं तमिल भाषा को बढ़ावा दिया जाएगा।


इस अवसर पर लोकसभा मीडिया प्रभारी लव शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, भाजपा नेता विशाल गर्ग, रोहित साहू एवं सुशांतपाल शामिल रहे।

नेत्रदान के लिए समर्पित रहे राम शरण चावला ने दुनिया को कहा अलविदा

 *नेत्रदान को संकल्पित जीवन जीने वाले रामशरण चावला ने दुनिया से जाते जाते 2 लोगों को दी आंख की रोशनी* 


हरिद्वार। 15 अप्रैल नेत्रदान की अखल जगाने वाले रामशरण चावला आज दुनिया को अलविदा कह गए। नेत्र दान-रक्तदान के लिए जीवन समर्पित करने वाले रामशरण चावला पिछले डेढ़ माह से अस्वस्थ चल रहे है। जिन्होंने आज कनखल स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली। राम शरण चावला दुनिया छोड़ने से पूर्व अपने संकल्पित अभियान के तहत तीन लोगों के नेत्र दान करा कर गए थे। इसी कड़ी में श्री चावला के शरीर त्यागें के बाद उनके पुत्र समीर चावला ने दिवंगत पिताजी के संकल्प को पूरा करते हुए उनके नेत्रदान कराएं।

समाजसेवी दिवंगत राम शरण चावला ने 68 वर्ष की आयु में 326 जोड़ी नेत्रदान करा कर 652 लोगों को यह दुनिया देखने का मौका दिलाया है। 50 से अधिक बार रक्तदान कर समाज मे नेत्रदान व रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक तथा प्रेरित करते रहे। इससे भी आगे बढ़कर दिवंगत चावला ने 2 देहदान भी करवाये है। राम शरण चावला पत्र लेखन से जुड़े रहे, जिसके चलते वह पूर्व में प्रेस क्लब हरिद्वार के सदस्य भी रहे। जबकि लायन क्लब,व्यापार मंडल सहित कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य रहे। कनखल श्मशान घाट पर हुए अंतिम संस्कार में राम शरण चावला को मुखाग्नि उनके पुत्र समीर चावला ने दी। इस मौके पर समाज की दर्जनों संस्थाओं के प्रतिनिधि व


जनसमुदाय ने घाट पर पहुँचकर दिवंगत चावला को अंतिम विदाई व श्रद्धाजंलि अर्पित की।

लालढांग में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जनसभा

 केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रखने का काम करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत

— ग्रामीण विधानसभा संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हुई जनसभा में भारी संख्या में शामिल हुए लोग

हरिद्वार 15 अप्रैल



भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लालढांग में संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में जनसभा हुई। जिसमें प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को सुचारू रखने का वादा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक मत देकर जीताने का काम करना होगा। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य हुए और अभी तक गतिमान है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मॉडल डिग्री कॉलेज, रवासन नदी पर पुल, बरसाती नदी पर झूला पुल, स्वास्थ्य के लिए श्यामपुर में सीएचसी, पुरानी हरिद्वार रोड, गांवों के जनसंपर्क मार्ग बनाने के साथ जल जीवन मिशन से हर घर पानी उपलब्ध कराने का किया गया है। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में मुलभूत सुविधाओं के लिए अनेक काम सुचारू है। उन्होंने कहा कि यदि देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है और रोजगार के अवसर प्राप्त कराना है तो भाजपा की सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा दल है जिसमें सभी जाति, वर्ग को एक समान सम्मान मिलता है, जबकि दूसरी पार्टियों में व्यक्ति या एक या दो जाति, विशेष सम्प्रदाय की पार्टी बनकर रह गई और उन्हें ही त्वज्यो ही दी गई। उन्होंने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ईमानदार, जातिवाद से दूर, किसान, मजदूर, झोपड़ियों में रहने वाले, पिछड़े, अगड़े लोगों की पार्टी है।

स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाना है, इसके लिए सभी लोगों को मेहनत करनी है।

जनसभा में वन गुर्जरों के साथ अन्य पार्टियों के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर विधानसभा प्रभारी आदेश सैनी, सह प्रभारी सुशील चौहान, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, डॉ प्रणव यादव, चंडी प्रसाद कुकरेती, महामंत्री सुरेंद्र रावत, गाजीवाली के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, श्यामपुर के प्रधान योगेश चौहान, रसूलपुर के प्रधान कमलेश द्विवेदी, सजनपुर पीली के प्रधान सुनील पाल, टाटवाला के ग्राम प्रधान यशपाल सिंह, पीली पडाव के प्रधान शशी झंडवाल, गैंडीखाता के प्रधान प्रतिनिधि शफी लोधा, आलोक द्विवेदी, जितेंद्र पोखरियाल, सरदार चंचल सिंह, बलराम पाल, बलवीर कुमाईं, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, सरिता अमोली, रामेंद्र सैनी, राहुल सैनी, मंडल महामंत्री युवा मोर्चा विनोद पोखरियाल, भुवन काला, राजकुमार मिश्रा, मुन्ना ठाकुर, तिलकराम सैनी, विपिन चौधरी,पंकज चौधरी, श्रवण चौहान, आदि शामिल हुए।

महिला विद्यालय में आयोजित किया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम

 बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर महिला महाविद्यालय मे प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया 


हरिद्वार 14 अप्रैल प्रगत भारत संस्था , हरिद्वार उत्तराखंड के तत्वाधान में भारत रत्न डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में बाबासाहेब के जीवन दर्शन पर आधारित प्रतियोगिता एवं परिचर्चा का आयोजन महिला महाविद्यालय पी.जी. कालेज सतीकुण्ड,कनखल, हरिद्वार के  एम.ए.राजनीति विभाग मे संपन्न हुआ । प्रतियोगिता मे परास्नातक स्तर के छात्राओं ने प्रतिभागिता किया । बतौर मुख्य अतिथि पूर्व अपर महाप्रबंधक , भेल आर0एल0 व्यास ने अपने वक्त्व्य मे कहा कि डॉ0 अम्बेडकर का जीवन दर्शन बहुत असीमित है ,जितना पढेगे उतना ही ज्ञानार्जन होगा । विशिष्ट अतिथि के  महिला महाविद्यालय ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर आधारित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के जीवन मे मील का पत्थर साबित होगा । प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक भेल कर्मचारी जितेंद्र धर्मराज ने कहा कि संस्था का सदैब प्रयास रहता है कि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो । महाविद्यालय के पैरेंट गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ0 अशोक शास्त्री ने अपने उदबोधन मे कहा कि यदि भारतीय समाज मे असमानता को समाप्त करना है तो हमें बाबा साहेब के विचारों को अपनाना होगा और हमें बौद्ध धर्म के सिद्धांतों को जीवन मे अपनाना होगा  । 

                   विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने कहा कि संस्था सदैव समाज के वंचित को मुख्य धारा मे लाने का प्रयास करती है । 

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अनुराधा पांडेय ने किया । 

             कार्यक्रम के सफल आयोजन में धीर सिंह , मलखान, राजेश कुमार, नितेश दाबडे , सुधीर वर्मा , बृजेश कुमार एवं अन्य महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने अपना योगदान प्रदान किया ।


रुड़की में योगी ने जनता में भरा जोश

 *रुड़की में योगी को विजय संकल्प रैली मे सुनने व देखने को, भाजपा समर्थको से खचाखच भरा मैदान*


*विजय संकल्प रैली रुड़की में योगी- योगी के गूंजे नारे, भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान की  अपील की*


अपराधियों को या  तो अपराध छोड़ना होगा या देश छोड़ना होगा - योगी



रुड़की 14 अप्रैल ( अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की ) भारतीय जनता पार्टी द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन रुड़की में किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल रहा है उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जहां राम मंदिर का विरोध किया वहीं भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर बनाकर पूरे विश्व में हिंदुत्व को अग्रसर किया है योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए अपने मंदिरों की सुरक्षा के लिए,हम सभी को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए,लोकसभा हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज योगी जी को देखने के लिए अपार संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक पहुंच रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है उन सब का केंद्र में प्रतिनिधित्व योगी जी कर रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं, इस अवसर पर हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोख्याल निशंक ने कहा कि आने वाले चुनाव में विपक्षियों को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, रोज विपक्षी पार्टी के नेता भाजपा में आ रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनका भविष्य भाजपा में ही सुरक्षित है, सांसद कल्पना सैनी ने डबल इंजन सरकार द्वारा प्रदेश में जो विकास कार्य किए गए हैं, उसके बारे में विस्तार से बताया और लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि यदि हमें अपने प्रदेश का विकास करना है अपने युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखना है तो हमें भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए, मंच का संचालन लोकसभा संयोजक कुलदीप कुमार और लोकसभा सह संयोजक प्रवीण संधू ने किया, कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, संदीप गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कार्नणवाल लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार वि


स्तारक लोकसभा राजेंद्र व्यास, लोकसभा से प्रभारी आदित्य चौहान, लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह चौहान, लोकसभा सह संयोजक मयंक गुप्ता, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, सभी ने अपने-अपने वक्तव्य रखें और आने वाले चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की कार्यक्रम में मंचासीन रहने वालों में इनके अतिरिक्त पूर्व विधायक सुरेश चंद्र जैन चंद्रशेखर प्रधान राकेश राजपूत, जिला महामंत्री अरविंद गौतम, विधानसभा संयोजक स्वामी यतीश्वरानंद संजय गुप्ता सुरेश राठौड़ रानी देवयानी दिनेश पवार मास्टर सत्यपाल मुनीश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा देवी सिंह राणा , प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सागर गोयल, विधानसभा प्रभारी महेंद्र कल मोहित कौशिक अजीत सिंह राजेश सैनी मधु सिंह अमन त्यागी अनीश गॉड, ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, हर्ष दौलत मनीष चौधरी ,रविंदर चौधरी करुणा करनवाल, राव काले खान इंजीनियर करण सिंह, विकास तिवारी ,आशुतोष शर्मा,मंडल अध्यक्ष संजीव तोमर, संजय त्यागी, इसके अतिरिक्त उपस्थित रहने वालों में सतीश सैनी, नितिन गोयल, पंकज नंदा, पूजा नंदा, धीर सिंह ,अभिषेक चंद्रा, गीता कार्की, राजबाला सैनी प्रमोद चौधरी, विकास प्रजापति ,सुशील रावत, डॉ सौरभ गुप्ता, रामगोपाल काउंसिल एडवोकेट नवीन जैन आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Featured Post

महंत कमलानंद के हमलावर गिरीशानंद को 7 वर्ष की हुई सजा

कल्याण कमल आश्रम के महंत पर हमला करने वाले शिष्य गिरिशानंद  को 7 वर्षों की सजा हरिद्वार 18 अप्रैल ( संजय वर्मा ) स्थित श्री कल्याण आश्रम के ...