कनाडा निवासी आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी का बी डी इंटर कॉलेज भगवान पुर में हुआ स्वागत



कनाडा से पधारे आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी ने बी.डी.इण्टर कॉलेज भगवानपुर के विद्यार्थियों को किया प्रेरित

भगवानपुर 24 अप्रैल आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी जो कि लगभग 24 वर्षों से कनाडा में प्रवास कर रहे हैं, मूल से भारतीय हैं, भगवानपुर के बी.डी.इण्टर कॉलेज भगवानपुर में सपत्नीक पधारे। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापक श्री संजय पाल जी ने दोनों अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं सम्मान प्रदान किया। आचार्य श्री ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा किया। छात्र-छात्राओं को साहित्य, संगीत, कला एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया। बताया कि अपने छात्र जीवन के कर्त्तव्यों का पालन अच्छे से करने से सभी उपलब्धियाँ आपको प्राप्त होंगी। एक भजन ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर होना’ के माध्यम से विद्यार्थियों लाभान्वित करने का सफल प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि बी.डी. इण्टर कॉलेज भगवानपुर की ख्याति यहाँ के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर वर्ग एवं विद्यार्थियों के अहर्निश उत्कृष्ट कार्यों से चारों दिशाओं में फैल रही है। पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से समाचार-पत्रों के माध्यम से अनेक स्थानों पर इस विद्यालय की ख्याति से देश-विदेश भी परिचित है। आचार्यश्री ने शिक्षकों के द्वारा किये गये नवाचारों को देखा और सराहना की।

विद्यालय में स्थित नक्षत्र विज्ञान वाटिका का निरीक्षण करते हुए, माँ गङ्गा की प्रतिमा को अभिवादन करके, राशी के अनुसार अर्जुन के पौधे का जलाभिषेक किया, जिससे राशी सम्बन्धित दोष दूर होते हैं तथा सकारात्मक लाभ प्राप्त होते हैं। विद्यालय में स्थित शौर्य दीवार को देखा जिसमें आजादी के दीवाने क्रान्तिकारी देशभक्तों के चित्र एवं लिखित सामग्री से प्रेरित होकर विदेशों में भी उसका प्रचार-प्रसार करने का संकल्प लिया।

आचार्य अजय कुमार त्यागी की प्रतिभा से प्रभावित होकर, डॉ. विजय कुमार त्यागी के निर्देशन में संस्कृत विषय के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति, साहित्य एवं संस्कारों से सम्बन्धित अनेक विषयों को पद्य विधा में प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं की लगातार 15 मिनट की अविराम प्रस्तुति को सुनकर आचार्य अजय त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर श्री संजय गर्ग, संजय पाल, पारुल देवी, ललिता देवी, अनुदीप, रजत बहुखण्डी, निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल, संगीता गुप्ता, कल्पना सैनी, अर्चना पाल, तन्नू, सय्यद अली, वसीम, लोकेश आदि उपस्थित रहे।

जमालपुर कला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ होगी कार्रवाई, सत्य पाए गए आरोप

प्रवेशोत्सव के दिन प्रधानाचार्य के निर्देश पर बंद किया था स्कूल गेट

- खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में सत्य पाए गए आरोप, सीईओ को भेजी रिपोर्ट
- जमालपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां का मामला

हरिद्वार 23अप्रैल प्रवेशोत्सव के दिन राजकीय उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बर्थवाल के निर्देश पर बंद किए गए थे। ये आरोप खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट में सही पाए गए हैं। उन्होंने रिपोर्ट कार्रवाई के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। जिससे अब प्रधानाचार्य पर प्रकरण में कार्रवाई भी सकती है।
21 अप्रैल को प्रदेशभर में प्रवेशोत्सव मनाया गया था, उस दिन सरकारी स्कूलों में बच्चों के नए प्रवेश भी लिए गए थे, लेकिन, राजकीय उच्चत्तर माध्यामिक विद्यालय जमालपुर कलां के गेट ही अभिभावकों के लिए नहीं खोले गए थे। जिससे अपने बच्चों के सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए पहुंचने वाले अभिभावक धूप में स्कूल के गेट के ही बाहर खड़े रहे थे। स्कूल में प्रवेश नहीं होने से बच्चे और अभिभावक इंतजार करने के बाद बैरंग लौट गए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी बृजपाल सिंह राठौकर को नामित किया था। जिससे उन्होंने स्कूल में पहुंचकर जांच पड़ताल की।
प्रधाधानाचार्य, एसएमसी अध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षिका व छात्र-छात्राओं से पूछताछ की गई। जांच में पाया गया कि 21 अप्रैल को प्रवेशोत्सव के दिन विद्यालय में प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूल के मुख्य द्वार पर परिचारक की डयूटी लगाई गई थी। परिचारक को प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बर्थवाल की ओर से निर्देशित किया गया था कि विद्यालय में छात्र प्रवेश के लिए सीट रिक्त नहीं है कि सूचना से अभिभावकों को अवगत करा दें। येे सूचना परिचारक की ओर से बंद गेट पर ही अभिभावकों को दी जा रही थी, परंतु, फिर भी अभिभावकों की ओर से अपने बच्चों को प्रवेश के लिए स्कूल के गेट पर कुछ समय व्यतीत किया गया, क्योंकि, प्रधानाचार्य के निर्देश पर स्कूल का गेट ही नहीं खोला गया था। इससे स्कूल में अभिभावक अपने बच्चों के प्रवेश नहीं करा सके।
खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जांच कर रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता को भेज दी गई है, जिससे अब मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से ही प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार बर्थवाल के खिलाफ रिपोर्ट पर निर्णय लिया जाएगा।
----------------------

Featured Post

कनाडा निवासी आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी का बी डी इंटर कॉलेज भगवान पुर में हुआ स्वागत

कनाडा से पधारे आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी ने बी.डी.इण्टर कॉलेज भगवानपुर के विद्यार्थियों को किया प्रेरित भगवानपुर 24 अप...