रुड़की में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरू की गंगा आरती



*हरिद्वार/रुड़की 30 मार्च’ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर आयोजित मां गंगा आरती का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पूर्ण विधि विधान के साथ नवसंवत्सर चौत्र नवरात्रि के अवसर पर मां गंगा की आरती के शुभारंभ को मां गंगा के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि  मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते गंगा की पावनता के प्रति भी हम सबको समेकित प्रयास करने होंगे।
           कार्यक्रम में राज्य सभा सासंद नरेश बंसल, राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी, रुड़की महापौर अनीता देवी अग्रवाल,विधायक प्रदीप बत्रा,भाजपा अध्यक्ष रुड़की डॉ मधु सिंह, भाजपा अध्यक्ष हरिद्वार आशुतोष शर्मा, महामण्डलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरी,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता,सुरेश चंद्र जैन, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी , जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह,एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल,नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल,एसपी सिटी शेखर सुयाल व अन्य विशिष्ठ अतिथिगण, नगर निगम रूड़की के समस्त पार्षदगण, नगर निगम रुड़की के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
                 ---------------------------

भगवानपुर में मनाया गया सेवा सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने का उत्सव



*भगवानपुर/हरिद्वार 30 मार्च,  राज्य सरकार के सेवा, *सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के* अवसर पर विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में *’’जन सेवा’’ थीम* पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आरएनआई  इंटर कॉलेज भगवानपुर में आयोजित शिविर का राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ,राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया। 
  राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने  मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने गत तीन वर्ष के कार्यकाल में एतिहासिक कार्यों जैसे यू०सी०सी०, सख्त भू कानून ,मकान विरोधी कानून, समान नागरिकता सहित जैसे अनेक उपलब्धियां हैं उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाली कल्याणकारी योजनाओं को लाने वाली सरकार सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, राज्य को अग्रणीय राज्य बनाने एवं चहुँमुखी विकास तक पहुॅचाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे है। 
      राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा मोदी जी ओर धामी सरकार के कार्यकाल से निरंतर प्रगति हो रही है और आने वाला समय उत्तराखंड का है, धामी सरकार ने ऐसी-ऐसी योजनाएं राज्य के विकास के लिए बनाई है जिससे चारों ओर से उत्तराखण्ड का विकास होगा।
      पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 03 साल बेमिसाल रहे है इन 03 साल कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे उत्तराखण्ड में  मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  समान नागरिक संहिता, भू कानून, धर्मांतरण विरोधी क़ानून, और दंगारोधी क़ानून लागू कर सुशासन के संकल्प को पूरा किया है और राज्य को अग्रणीय राज्य बनाने एवं चहुँमुखी विकास तक पहुॅचाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे है।
शिविर में लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवास की चाबी,  महिलाओं को महालक्ष्मी किट,  पीएनबी बैंक द्वारा समूहों को के चेक वितरित किए गये।। इस अवसर पर कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, बाल विकास, चिकित्सा विभाग, मत्स्य आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
      शिविर में कृषि विभाग द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, बीज व खाद्य योजना का रजिस्ट्रेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना ,मुख्यमंत्री अमृत आंचल योजना, जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की अर्हताए एवं पात्रताएं तथा गुलाबी राशन कार्ड, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अन्य विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई। 
       कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्षडॉ मधु सिंह, सुबोध राकेश ने भी अपने विचार रखे।
       इस अवसर पर एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख कृष्णा कर्णवाल, बीडीओ भगवानपुर आलोक गार्गेय, तहसीलदार दयाराम एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी , संबंधित विभागीय अधिकारीगण व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
                             ------------

नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर आरएसएस ने आयोजित किया पद संचलन

 अपने से दूर हुए भाइयो को स्वीकार करें हिन्दू समाज* 
 *-वर्ष प्रतिपदा पर प्रान्त प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने किया आवाहन* 
 *-कनखल क्षेत्र में निकला पथ संचलन* 
 *हरिद्वार।* 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र जी ने हिन्दू समाज का आवाह्न करते हुए कहा कि अब समय आ गया जब हिदू समाज अपने से दूर हुए अपने उन भाइयो को स्वीकार करें,जिनके दो-तीन पीढ़ी पूर्व परिजनों ने दूसरे धर्म अपना लिए थे। उन्होंने कहा की आज बढ़ी संख्या में गैर हिन्दू मनाने लगे है कि उनके पूर्वज राम-कृष्ण ही थे। वह लोग बड़ी तादाद में पुनः अपने धर्म-गौत्र मे वापसी कर रहे है। इसलिए अब हम लोगो की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम उन्हें अपने मे समाहित करें।
नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर हरिद्वार मायापुर स्थित डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रान्त प्रचारक डॉ.शैलेन्द्र ने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए हिन्दू सनातन सँस्कृति प्राचीनत्म है। विश्व में काल गणना सबसे प्राचीन विक्रम सम्वत से ही है। चैत्र प्रतिपदा से प्रकृति परिवर्तन होती है, मान्यता है कि ब्रह्माजी ने आज ही के दिन सृष्टि की रचना की थी, राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक,सिखगुरु अंगददेव जी का जन्म,सिंधी समाज की झुलेलाल जयंती, आर्यसमाज की स्थापना आज के ही दिन हुई थी। यह हमारा सौभाग्य है कि आज के ही दिन संघ के संस्थापक प्रथम सरसंचालक डॉ. हेडगवार जी का जन्म भी हुआ था। आज से माँ भगवती की आराधना के नवरात्रि प्रारम्भ होते है। उन्होंने कहा कि अब समाज मे जागरूकता आ रही है, प्रतिपदा नववर्ष को समाज उत्साह से मानने लगा है। हम भी शादी विवाह,श्राद्व सभी कार्य सनातन तिथि गणना के अनुसार ही करते है। अब समय आ गया कि जब हम अपने जन्मदिन व अन्य विशेष तिथियों को पंचाग की तिथियों से मनाएं। डॉ. शैलेन्द्र ने संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थापक सर संघसंचालक के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही हरिद्वार तीर्थ की पवित्रता का स्मरण करते हुए कहा कि पंडित मदनमोहन मालवीय जी के नेतृत्व में तीर्थ को बचाने के लिए नगर पालिका का सविंधान बना कर बहुत कुछ प्रतिबंधित करने पर तत्कलीन अंग्रेज हकूमत को मजबूर होना पडा था। लेकिन अब लोग थोड़े से रुपयों के लालच में अपनी दुकानें,होटल आदि ऐसे लोगो को दे रहे है जिनका यहां रात्रि विश्राम में निषेद है। उन्होंने कहा कि भविष्य को सुरक्षित करना है तो समाज को जागरूक होना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उघोगपति विकास गर्ग ने की तथा मंच पर जिला संचालक डॉ. यतीन्द्र नाग्यान मौजूद रहे। 
इसके उपरांत डॉ. हरिराम इंटर कालेज से पथ संचलन प्रारम्भ हुआ जो बंगाली मोड़,पहाड़ी बाजार,चौक बाजार होते हुए सर्राफा बाजार,थाना तिराहे से होते हुए बाल्मीकि बस्ती,सन्त रविदास बस्ती, बंगाली हॉस्पिटल होते हुए पुनः इंटर कालेज पर सम्पन्न हुआ। 
इस मौके पर विभाग प्रचारक चिरंजीवी जी,जिला प्रचारक जगदीप जी,विभाग प्रचार प्रमुख अनिल गुप्ता,नगर कार्यवाह डॉ अनुराग वत्स,सह नगर कार्यवाह बलदेव रावत व अभिषेक जमदग्नि, नगर प्रचारक त्रिवेंद्र जी,बौद्धिक प्रमुख भूपेंद्र,शारीरिक प्रमुख उमेश,प्रचार प्रमुख अमित शर्मा,सेवा प्रमुख संजय शर्मा,व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा,सह व्यवस्था प्रमुख दीपक,सम्पर्क प्रमुख अमित,जिला सह सेवा प्रमुख गुरमीत सिंह,आराध्य तिवारी, मनोज पाल, सुशील सैनी,अमित,अंकित सैनी आदि प्रमुख रूप से व्यवस्था में लगे रहे। पथ सञ्चालन में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,नगर विधायक मदन कौशिक,भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान,भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,पूर्व अध्यक्ष संदीप गोयल सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में मनाया गया सेवा सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूरे होने पर उत्सव



*हरिद्वार/कटारपुर 29 मार्च,  राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र कटारपुर में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इंद्रप्रस्थ वेडिंग हॉल में आयोजित शिविर का 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ,पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ,भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 03 साल बेमिसाल रहे है इन 03 साल कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे उत्तराखण्ड में  मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश के अंदर यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सेवा के 3 साल सुशासन के 3 साल और विकास के 3 साल का रिपोर्ट कार्ड आप के सामने रख रहे है। मुख्यमंत्री के मजबूत संकल्पो का परिणाम है समान नागरिक संहिता  का कानून , उत्तराखंड की  आधी आबादी के लिए बना है ये कानून। मेरी माता और बहनों के हौसले और हाथों को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ये कानून लाए है। इन तीन सालों में गरीब, किसान ओर मजदूर हरेक के हाथ मजबूत करने का  काम मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में हुआ है । हमारी बेटियां देश का भविष्य है जब  बेटियां इंटर पास हो जाएगी तो उनके अकाउंट में 50  हजार रुपए नंदा गौरा योजना से आयेंगे । आज ही मुख्यमंत्री ने 50 हजार बेटियों के खातों में एक अरब रुपए भेजने का काम किए है ।

 भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि केन्द्र में राज्य सरकार द्वारा दूरस्थ क्षेत्र की गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित की जा रही है । जन मानस को इन योजनाओं  का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बहुउद्देशीय आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि किए जा रहे कार्यो, चल रहे कार्यो एवं योजनाओ की जानकारी प्रत्येक नागरिक तक उपलब्ध कराना तथा योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को मौेके पर ही लाभंवित करना है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि करोना काल में जिन  समूह ,माताओ और बहनों ने बैंकों से लोन लिया था उन लोन पर ब्याज माफ करना करने का काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने किया था। स्वयं सहायता समूह को पांच-पांच लाख रुपए देने का काम पुष्कर सिंह धामी ने किया था। हमारे राज्य में कृषि,स्वास्थ्य शिक्षा ओर सड़कों के कार्य जो पिछले  15 - 20 सालों में नहीं हुए वो कार्य 3 सालों में हुए है । उन्होंने कहा कि हमारे  उत्तराखंड में माताओ और बहनों के लिए जितने विकास कार्य  हुए है उतने किसी राज्य में नहीं हुए है , महिलाओं को बराबरी देने का कार्य  भाजपा की मोदी सरकार और धामी सरकार के द्वारा किया गया है । 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 साल  में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है हमारे निर्णय को दूसरे प्रदेश अपने राज्य में लागू कर रहे हैं जैसे यूसीसी, समान नागरिकता कानून, और नकल विरोधी कानून । आज जो मेहनत करेगा चाहे मजदूर का बेटा हो किसान का बेटा या गरीब का बेटा हो  तो उत्तराखंड में बड़े से बड़ा अधिकारी बन सकता है।

जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि 
 राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कटारपुर में आयोजित बहुद्देशीय शिविर का लाभ उठाएं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व  में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो निर्णय लिए है उससे राज्य के हर तरफ विकास हो रहा है।

शिविर में 03 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवास की चाबी, 04 महिलाओं को महालक्ष्मी किट,  पीएनबी बैंक द्वारा  02 समूहों को 3 लाख रूपये के चेक वितरित किए गये। । जबकि समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न समाजिक पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत 06 व्यक्तियों को मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की गई। साथ ही 01 लाभार्थी को शादी अनुदान के तहत चेक वितरित किए गए और उद्यान विभाग द्वारा 01 लाभार्थी को 75 हजार का अनुदान का चेक वितरित किया गया।इस अवसर पर कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, बाल विकास, चिकित्सा विभाग, मत्स्य आदि विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
शिविर में कृषि विभाग द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, बीज व खाद्य योजना का रजिस्ट्रेशन , महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना ,मुख्यमंत्री अमृत आंचल योजना, जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की अर्हताए एवं पात्रताएं तथा गुलाबी राशन कार्ड, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।अन्य विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
        कार्यक्रम का संचालन लक्सर विकासखंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विनोद प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया। 
      इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आशा नेगी, , एसडीएम अजयवीर सिंह, बीडीओ बहादराबाद मानस मित्तल ,मंडल अध्यक्ष विवेक चौधरी,विक्रम सिंह चौहान,सुशील पावर,राकेश सैनी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, संयोजक सत्यकुमार चौधरी,ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी,उप प्रमुख बहादराबाद धर्मेंद्र चौधरी,संजीव चौधरी,विक्रम भुल्लर,वरिष्ठ भाजपा नेता सहित अन्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
                         --------------

आशुतोष शर्मा के भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर हरिद्वार नगर में खुशी का माहौल भाटिया भवन के प्रबंधक, होटल व्यवसायी एवं ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स के सीनियर चीफ मैनेजर रहे के सी त्रिखा ने दिया आशीर्वाद

प्रतिभाशाली ऊर्जावान युवा नेता है आशुतोष शर्मा :- के सी त्रिखा

हरिद्वार भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स  के पूर्व सीनियर चीफ मैनेजर, भाटिया भवन के प्रबंधक एवं होटल व्यवसायी के सी त्रिखा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशुतोष शर्मा को दिया आशीर्वाद

हरिद्वार 28 मार्च जिला भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने पर शहर में प्रसन्नता व उत्साह का वातावरण है । जहां भाजपा में संगठन और पार्टी के इस निर्णय से खुशी का माहौल देखा जा रहा है वही आशुतोष शर्मा के बचपन से जुड़े हुए लोग भी उनकी प्रशंसा करते हुए भाव विभोर है हरिद्वार में  ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के पूर्व सीनियर चीफ  मैनेजर तथा भाटिया भवन के प्रबंधक और होटल आर्यमन के संस्थापक वह मालिक के सी त्रिखा ने आशुतोष शर्मा के जिला अध्यक्ष बनने पर जहां प्रसन्नता व्यक्त की है वहीं उन्हें एक प्रतिभाशाली ,ऊर्जावान युवा नेता बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया है होटल आर्यमान के मालिक किशन चंद त्रिखा ने नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का बचपन देखा है वह उनसे शुरू से ही प्रभावित रहे हैं उन्होंने कहा कि उनके परिवार माता-पिता से मेरा पुराना संबंध है आज आशुतोष शर्मा भाजपा में कार्य करते हुए इस पद तक पहुंचे हैं यह उनकी प्रतिभा लगन और निष्ठा का परिणाम है उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की आशुतोष शर्मा इस प्रकार ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए भारतीय जनता पार्टी में उच्च पद पर आसीन हो , गोविंद कृपा समाचार पत्र ,वेब ब्लॉगर के संपादक संजय वर्मा से अपने विचारों को साझा करते हुए श्री के सी त्रिखा ने कहा कि जब मैं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में सीनियर चीफ मैनेजर व अन्य पदों पर कार्यरत था तब से एक युवा के रूप में आशुतोष शर्मा से मिलना होता रहता था मैं उनकी कार्यशाली ,व्यवहार ,वार्तालाप तथा बड़ों के प्रति सम्मान के भाव से इतना प्रभावित था कि आज मुझे भाजपा में उनके जिला अध्यक्ष बनने पर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है उन्होंने भाजपा संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए आशुतोष शर्मा के प्रति मंगल कामनाएं प्रेषित की।

पन्नालाल भल्ला इंटर कॉलेज का वार्षिक परीक्षा फल हुआ घोषित

हरिद्वार 27 मार्च  पन्ना लालभल्ला इंटर कॉलेज का  वार्षिक परीक्षा परिणाम विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गोनियाल के द्वारा घोषित किया गया जिसमें सीनियर वर्ग कक्षा 11 के मुकेश कुमार ने प्रथम निहाल गुप्ता ने द्वितीय तथा लक्ष्य उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में पीयूष कुमार ने प्रथम स्थान विश्व नाथ मेढे ने द्वितीय स्थान तथा लक्की कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ओ पी गोनियाल तथा सभी शिक्षकों ने उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य में और अत्यधिक मेहनत कर अपने विधालय , परिवार के साथ ही साथ हरिद्वार शहर का  नाम रोशन करने की अपेक्षा की।

नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने विधिवत रूप से ग्रहण किया कार्यभार


हरिद्वार 27 मार्च भाजपा  जिला हरिद्वार के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने जिला कार्यालय में हवन पूजन कर अपना विधिवत कार्य भार ग्रहण किया। 
कार्यालय में पूजन हवन के पश्चात उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा को माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के अति वरिष्ठ नेताओं का अंग वस्त्र भेंट कर एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। 
अति वरिष्ठ नेताओं को प्रमुख रूप से अशोक त्रिपाठी, राजकुमार अरोड़ा, कृष्ण कुमार शर्मा,डॉ रघुनंदन चौहान, मास्टर राजकुमार चौहान,महेंद्र सैनी, हुकम सिंह रावत, वीरेंद्र बोरी, हुकम सिंह सैनी, राजेंद्र सिंह चौहान, करुणेश शर्मा, सतवीर त्यागी ,  डॉ अविनाश विरमानी, डॉ प्रेम सत्यवाल आदि को सम्मानित किया गया।
जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि पार्टी संगठन की रीति नीति के अनुसार संगठन हित में सभी को साथ लेकर काम करेंगे और भाजपा के प्रचार प्रसार के लिए बिना रुके बिना थके लगातार प्रयासरत रहेंगे।
सभी साथी कार्यकर्ताओं से मैं आग्रह करता हूं कि नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे  केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का काम करें।
यज्ञ पूजन में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा, लक्सर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमरीश गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, डॉ जयपाल सिंह चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि, सुशील  चौहान आशु चौधरी विकास तिवारी लव शर्मा मोहित वर्मा नकली राम सैनी नेत्रपाल चौहान अनु कक्कड़  चित्र कुमार सैनी, प्रशांत शर्मा, रीता सैनी, नागेंद्र राणा, राजेश शर्मा अरविंद अग्रवाल, अमित राज, विक्रम सिंह चौहान, कैलाश भंडारी, हीरा सिंह भंडारी, वरुण वशिष्ठ, प्रीति गुप्ता, शीतल पुंडीर, मन्नू रावत, डॉ अश्वनी चौहान, अनिल अरोड़ा, राजीव भट्ट, नीपेंद्र चौधरी, विक्रम भुल्लर, मनीष चौधरी, डॉ प्रदीप कुमार, देवेंद्र प्रधान, एजाज हसन, कामिनी सड़ाना, कमल जोशी,कमल प्रधान, विपिन शर्मा, अनुज सिंह, यादराम बलिया, परमिंदर गिल, हरविंदर सिंह, शुभम मंडोला, मनोज पारलिया, विदित शर्मा, सूर्यकांत शर्मा पंकज गोयल, अजय सोलंकी, संदीप मेहता आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंगलौर विधानसभा में लगा सरकार की उपलब्धियां को लेकर बहुउद्देशीय मेला

मंगलौर 27 मार्च राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र मंगलौर में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। 
अर्थव फार्म हाउस लिब्बरहेड़ी मे आयोजित शिविर का  मुख्य अतिथि मुफ्ती शमून कासमी, जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया गया।
        इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. मधु सिंह ने  कहा कि  उत्तराखंड सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  केंद्र सरकार के सहयोग से बहुत सारी विकास की योजनाएं बनाई है ।सरकार विकास को लेकर निरंतर उन्नति और प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि  उत्तराखंड बहुत जल्दी एक समृद्ध प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।
       पूर्व  कैबिनेट मंत्री एवं मंगलोर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे करतार  सिंह भड़ाना ने कहा  कि इन तीन वर्षों में समान नागरिक संहिता, सख़्त नक़ल विरोधी कानून के संकल्प को पूरा किया गया। सरकार के तीन साल बेमिसाल रहे हैं तीन सालों में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए है और महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के विकास योजनाओं की  गूंज पड़ोसी राज्यों तक भी चर्चा होनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं जिससे देश ओर राज्य  लगातार उन्नति की रहा है।
        कार्यकम संयोजक दिनेश पंवार ने कहा कि राज्य में यूसीसी , भू कानून,लव जिहाद जैसे कानून बनाए है ओर राज्य में लगातार नियुक्तियां होने से बेरोजगारी पर लगाम लगी है आने वाला समय भी भाजपा का ही है।  राज्य में जनता के लिए जितनी योजनाएं इस समय है वो किसी ओर राज्य में नहीं है। इस मौके पर दर्जा प्राप्त मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि राज्य के विकास को  लेकर धामी सरकार द्वारा ऑल वेदर रोड भी बनाई जा रही है जिससे उत्तराखंड राज्य के विकास की गति दुगनी हो जाएगी, धामी सरकार ने चारों ओर विकास के गंगा बहा दी है।  
मुख्य अतिथि मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि बहुद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल से आपको किस-किस योजना का लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी मिलेगी साथ ही आम जन  में जागरूकता भी आएगी। इन योजनाओं के लाभ से हर घर खुशहाल होगा और हर चेहरे पर मुस्कान होगी। केंद्र ओर राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के तमाम ऐसी लाभकारी योजनाएं लाई है जिसमें हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है । महिला सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है।
      शिविर में कृषि विभाग द्वारा पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, बीज व खाद्य योजना का रजिस्ट्रेशन , महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना ,मुख्यमंत्री अमृत आंचल योजना, जिला पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड की अर्हताए एवं पात्रताएं तथा गुलाबी राशन कार्ड, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अन्य विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर राजकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय लिब्बरहेड़ीf के छात्राओं  द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुत दी गई।
मंच संचालन ग्राम विकास अधिकारी लक्सर विनोद प्रसाद मिश्रा द्वार किया गया।
         इस मौके पर  शोभा राम प्रजापति, गन्ना समिति चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी,मंडल अध्यक्ष  राजीव राणा,शोभित गुप्ता, बीडीओ सुभाष सैनी, एबीडीओ चंद्र शेखर भट्ट ,एडीओ पंचायत  धर्मपाल सिंह तेजवान ,नायब तहसीलदार अनिल कंबोज क्षेत्रीय जनता सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे ।
                          -----------------

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थियों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

*केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों को राज्यपाल के हाथों सम्मान, गोल्ड और सिल्वर मेडल से नवाजे गए*

हरिद्वार 26मार्च हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बहादराबाद, हरिद्वार के विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों से कॉलेज और राज्य का नाम रोशन किया। इस गरिमामयी अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने केयर कॉलेज की छात्राओं को गोल्ड और सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

हरिद्वार निवासी गुरप्रीत कौर, जो एम.एससी नर्सिंग की छात्रा हैं, को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं, पौड़ी जिले की स्वाती नेगी, जो एम.एससी नर्सिंग की ही छात्रा हैं, को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। इनके अलावा भी कॉलेज के कई होनहार विद्यार्थियों को डिग्री एवं उपाधियाँ प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिनमें जानवी, उपासना, तनुजा, पूनम, अनुष्का, अंशिका रावत, अमन, आकांक्षा कुमारी समेत कई अन्य छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।
तमाम गणमान्य व्यक्तियो ने उत्कृष्ट शिक्षा और चौमुखी विकास के लिए केयर कॉलेज की सराहना की। यह भव्य दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिषद, हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, बायखाला, होपटाउन, सेलाकुई, देहरादून में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. धन सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि एवं ऋषिकेश एम्स की कार्यकारी निदेशक एवं सी ई ओ प्रो डॉ मीनू सिंह शामिल थीं।

केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार शर्मा और डायरेक्टर डॉ. प्रीतशिखा शर्मा भी इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी बने। कॉलेज के विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डायरेक्टर डॉ. प्रीतशिखा शर्मा ने कहा,
"यह हमारे कॉलेज के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। हमारे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण रंग ला रहा है। हम हमेशा उच्चस्तरीय शिक्षा एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।"

*राज्यपाल ने केयर कॉलेज के विद्यार्थियों की सराहना की*

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा,
"केयर कॉलेज के छात्र-छात्राएँ अपनी मेहनत और लगन से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि नर्सिंग एवं स्वास्थ्य सेवा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सराहनीय है कि कॉलेज न केवल अकादमिक रूप से बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास पर भी ध्यान दे रहा है। मैं कॉलेज को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ।"

*केयर कॉलेज – उत्कृष्ट शिक्षा का प्रतीक*

आपको बता दें केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बहादराबाद (हरिद्वार) उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ नर्सिंग कॉलेजों में से एक है और इसे "बेस्ट नर्सिंग कॉलेज" अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। यहाँ नर्सिंग और पैरामेडिकल शिक्षा के विभिन्न कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें छात्रों को आधुनिक तकनीकों और व्यावहारिक अनुभव से प्रशिक्षित किया जाता है।

कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार शर्मा ने इस मौके पर कहा,
"हम अपने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता से अत्यंत गर्वित हैं। यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और हमारे समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। हम भविष्य में भी शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।"

इस ऐतिहासिक क्षण ने केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग को एक नई ऊँचाई पर पहुँचा दिया है और यह साबित कर दिया है कि यहाँ शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के चौमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया नव नियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का स्वागत

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का स्वागत 
भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ आशुतोष शर्मा का स्वागत 
हरिद्वार 25 मार्च भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारीयों ने नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का भाजपा जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का फूल माला पहनकर स्वागत करते हुए कहा कि आशुतोष शर्मा सरल व्यक्तित्व के प्रतिभाशाली भाजपा नेता है जिन्होंने विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया है उनके नेतृत्व में जिला भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद हरिद्वार की समस्त विधानसभाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी । भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी अनीता वर्मा ने कहा कि आशुतोष शर्मा प्रखर वक्ता और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं जिन्होंने भाजपा युवा मोर्चा के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू कर जिला अध्यक्ष के पद तक पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने एक लंबे समय तक भाजपा युवा मोर्चा, जिला भाजपा   महामंत्री, चुनाव प्रभारी के रूप में विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन किया है ऐसे ओजस्वी प्रखर वक्ता और संगठन को मजबूत करने वाले जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी ऐसा विश्वास है अपने स्वागत समारोह मेंभाजपा ओबीसी मोर्चे का आभार प्रकट करते हुए नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा सशक्त मोर्चा है जिसने अपने जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में विगत 3 वर्षों में सराहनीय कार्य किया है उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का वादा करते हुए अपने इस सम्मान समारोह के प्रति भाजपा ओबीसी मोर्चे का आभार प्रकट किया   स्वागत समारोह में मुख्य रूप से
संदीप सिंघानिया  प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ,
मोहित वर्मा , जिला महामंत्री,
रवि कश्यप जिला उपाध्यक्ष,
रविन्द्र कुमार जिला मंत्री,
विपिन चौधरी ,प्रमोद चौधरी , मंडल अध्यक्ष 
सर्वेश प्रजापति, मंडल अध्यक्ष 
सचिन सैनी, मंडल अध्यक्ष 
आशीष चौधरी , सोशल मीडिया प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रेम प्रकाश सतलेवाल , जिला कार्यकारणी सदस्य राकेश सिंह रघुवंशी ,तिलक राम सैनी,
संगीता प्रजापति,सुनीता चौधरी,
नाथीराम कश्यप,संजय वर्मा,रविंद्रकुमार ,देवेश वर्मा ,
ऋषभ सैनी,अजय कुमार सुधीर ठाकुर,ललित कुमार, आदि उपस्थित रहे।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व उप कुलपति प्रोफेसर महावीर अग्रवाल का हुआ निधन

हरिद्वार 17 मार्च गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य एवं उपकुलपति व पूर्व कुलसचिव जाने-माने संस्कृत के वैदिक विद्वान प्रो0 महावीर अग्रवाल का आज लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया है। यह जानकारी उनके बड़े पुत्र डा0 रजत अग्रवाल ने दी। प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन की सूचना मिलते ही समूचे शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। विदित हो कि पिछले कुछ समय से अस्वस्थता के चलते प्रो0 महावीर अग्रवाल का इलाज बैंगलोर स्थित चिकित्सालय में चल रहा था। डा0 रजत अग्रवाल ने बताया कि कल बैंगलोर से उनका पार्थिव शरीर हरिद्वार उनके निवास स्थान पर लाया जाएगा। 
 इस सूचना के मिलते ही शिक्षा जगत व आर्य जगत के विभिन्न विद्वानों ने प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन को शिक्षा जगत व आर्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के0 व कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने प्रो0 महावीर अग्रवाल के निधन को विश्वविद्यालय के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए उनके द्वारा शिक्षा जगत व आर्य जगत में किए गए कार्यों को अविस्मरणीय व बहुमूल्य बताते हुए ईश्वर से उनके परिजनों के इस कष्ट को सहन करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रो0 महावीर अग्रवाल शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए हमेशा याद किए जायेंगे। विदित हो कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बहुमूल्य योगदान के लिए प्रो0 महावीर अग्रवाल को राष्ट्रपति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया वहीं वह विभिन्न विश्वविद्यालयों की समितियों के सदस्य भी रहे इसके साथ ही वह उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति तथा पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। परिवार में उनकी धर्मपत्नी तथा दो पुत्र तथा पुत्री हैं।

गुरुकुल आयुर्वैदिक कॉलेज में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

हरिद्वार, 8 मार्च उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, गुरुकुल कैंपस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का निर्देशन परिसर निदेशक प्रोफेसर विपिन कुमार पाण्डेय तथा अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. मीना आहूजा ने की, जबकि कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका डॉ. पुनिता पांडे एवं डॉ. जी.एम. काव्या ने निभाई।  

कार्यक्रम का संचालन छात्रा हेमा रावत एवं नेहा गहतोड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के यूजी एवं पीजी छात्राओं तथा नर्सिंग स्टाफ प्रियंका,स्मिता,अर्चना आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला दिवस का सार्थक संदेश दिया।  

कार्यक्रम में डॉ. किरण चौबे, डॉ. दीपशिखा, डॉ. शीतल वर्मा, डॉ. अदिति, डॉ. पल्लवी, डॉ. संगीता एवं डॉ शिखा पाण्डेय उपस्थित रहीं।  

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। संपूर्ण कार्यक्रम हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

Featured Post

रुड़की में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरू की गंगा आरती

* हरिद्वार/रुड़की 30 मार्च ’ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुड़की में लक्ष्मीनारायण मंदिर, उत्तरी गंग...