महामंडलेश्वर स्वामी शाश्रवानंद ने मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

स्वामी शाश्वानंद गिरी ने दिया सीएम को आशीर्वाद

हरिद्वार 26 अगस्त महामंडलेश्वर स्वामी शाश्वानंद गिरी जी -शाश्वत गीता धाम, कुरूक्षेत्र/हरिद्वार ने आज मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैंप कार्यालय में भेंट कर, देवभूमि में उनके द्वारा किए जा रहे सनातन सेवा कार्यों की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया।
स्वामी जी ने कहा ईश्वर ने आपको देवभूमि के सनातन स्वरूप को बनाए रखने के लिए ये सेवा दायित्व दिया है।
उन्होंने मदरसा बोर्ड खत्म किए जाने , ऑपरेशन कालनेमि चलाए जाने, सख्त धर्मांतरण बिल लाए जाने और लैंड जिहाद जैसे मामलों में दृढ़ता पूर्वक निर्णय लिए जाने की सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आदरपूर्वक महामंडलेश्वर  जी का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड का सनातन स्वरूप बनाए रखने के लिए उनकी सरकार वचनबद्ध है।

देहरादून में रविवार को मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास

मुख्यमंत्री करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास 

त्रि वार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रविवार को करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास 

देहरादून 23 अगस्त उत्तराखंड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के पांचवे त्रिवार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को देहरादून में करेंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास उक्त जानकारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं उत्तराखंड सक्षम संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ललित पंत ने प्रदान करते हुए बताया कि देहरादून में कल रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन का शिलान्यास करेंगे इस अवसर पर आध्यात्मिक विभूति भोले जी महाराज एवं मंगला माता की गरिमामय  उपस्थिति में विधायक खजानदास संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

भाजपाईयों ने किया कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार 22अगस्त भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार ने कांग्रेस पार्टी के विधायकों द्वारा मानसून सत्र गैरसैंण में संपन्न विधानसभा सत्र के दौरान अमर्यादित व्यवहार किए जाने एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या किए जाने के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। 
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि गैरसैंण सत्र के दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के विधायकों ने जिस प्रकार अपनी जिम्मेदारियो से भागते हुए जनता को धोखा देने का काम किया उनके इस आचरण को देखते हुए जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। 
जनता के पैसों से बने सदन में विपक्ष ने हंगामा व नारेबाजी कर सदन को चलने नहीं दिया।
कांग्रेस के विधायकों ने सदन की गरिमा के विपरीत व्यवहार कर सदन में तोड़फोड़ पर उतारू होकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
प्रदेश मंत्री व जिला संगठन प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मानसून सत्र के दौरान लगातार सवाल करने का काम किया वहीं इसके विपरीत कांग्रेस के विधायकों के सवालों की संख्या अत्यंत कम रही। 
कांग्रेस के विधायक सत्र के दौरान जितने आक्रामक नजर आ रहे थे सवालों को रखने के लिए उतने ही सुस्त भी थे।
इससे दिखाई देता है कि ये अपने क्षेत्र की जनता के प्रति कितने गंभीर हैं।
कांग्रेस के विधायक विभिन्न चुनावों में मिली हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और लगातार सदन में भी अमर्यादित आचरण कर सदन की कार्रवाई को लगातार बाधित करने का काम कर रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान यह स्पष्ट दिखाई देता है कि जहां प्रदेश की धामी सरकार ने अनुपूरक बजट पेश कर किसानों ,महिलाओं, युवाओं एवं गरीबों सहित सभी वर्गों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने का काम किया है।
वहीं इसके विपरीत कांग्रेस के विधायकों ने अपने आचरण से सदन को लगातार बाधित कर शर्मसार करने का काम किया है।
गैरसैंण विधानसभा जनता के पैसों से बनी है और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना सीधे-सीधे उत्तराखंड की जनता को नुकसान पहुंचाना है।
सरकार चाहती थी प्रदेश के हर मुद्दे पर बहस हो लेकिन विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर हंगामा कर चर्चा की आड़ में सदन में व्यवस्था खराब करने का काम किया।
और तो और मानसून सीजन में प्रदेश में आई आपदाओं से संबंधित महत्वपूर्ण विषयो को भी सत्र के दौरान चर्चा में नहीं ला पाए जो की बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। 
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, हरिद्वार मेयर किरण जैसल,पूर्व विधायक संजय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, दायित्वधारी राज्य मंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी, जिला महामंत्री आशु चौधरी,संजय सहगल,लव शर्मा,विक्रम भुल्लर, नकली राम सैनी, विपिन शर्मा,अनिल अरोड़ा ,तुशांक भट्ट बिंदरपाल प्रताप प्रधान सुशील पंवार अरुण चौहान सतीश कुमार प्रशांत शर्मा किशन बजाज रंजना चतुर्वेदी रेनू शर्मा रजनी वर्मा मनु रावत निशा नौटियाल रंजीता झा हीरा सिंह बिष्ट विशाल गर्ग नेपाल सिंह नागेंद्र राणा मनोज गौतम दीपांशु शर्मा हितेश चौहान गौरव वर्मा हर्षित त्रिपाठी ओमकार जैन लक्ष्मण नागर अनिमेष शर्मा विनीत जौली राकेश नौडियाल दिनेश जोशी तरुण नैय्यर राजीव भट्ट देवेंद्र चावला राजन मेहता देवेश वर्मा संजीव चौधरी अरविंद कुमार यादराम वालिया मनोज पारलिया युधिष्ठिर वालिया आदि उपस्थित रहे।

अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक पारित करने पर मुख्यमंत्री का आभार

     अल्पसंख्यकों के हित में है अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक :- गुरदीप सिंह सोहता
     
  देहरादून 22 अगस्त   राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ,भारत सरकार , के पूर्व सलाहकार सदस्य एवं  उत्तराखंड सिक्ख कोआर्डिनेशन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह सहोता ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 विधान सभा में पारित करवा कर उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण की स्थापना करने का पुरजोर स्वागत किया है। 
इस प्राधिकरण की स्थापना से अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों के प्रबंधन में पारदर्शिता और गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी । 
  श्री सहोता ने राज्य के मा0 मुख्यमंत्री जिनके पास अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का प्रभार भी है , का आभार व्यक्त करते हुए यह आग्रह भी किया कि इस विधेयक के अंतर्गत राज्य के अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त विद्यालयों को आर टी इ में छूट होने के प्रावधान को भी समाप्त किया जाए, ताकि जिस धर्म का अल्पसंख्यक संस्थान हो कम से कम वह अपने धर्म के अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को आर टी इ के प्रावधानों के तहत शिक्षा देना सुनिश्चित करें क्योंकि पूर्व में अल्पसंख्यक विद्यालयों द्वारा अल्पसंख्यक दर्जा प्रमाणपत्र का दुरुपयोग आर टी ई से बचने के लिए हथियार के रूप में होता रहा है ।
  श्री सहोता ने बताया की उत्तराखंड देश का प्रथम राज्य है जहां अल्पसंख्यक शैक्षणिक  संस्थानों को राज्य सरकार द्वारा ही अल्पसंख्यक का दर्जा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा । पूर्व में अल्पसंख्यक दर्जा हासिल करने हेतु भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान आयोग , भारत सरकार नई दिल्ली , को आवेदन देने और बड़ी जद्दोजहत के बाद ये प्रमाण पत्र हासिल होता था।
 मुख्यमंत्री जी का दिल की गहराईयों से हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए मुझे  यकीन है कि सारे अल्पसंख्यक समुदायों द्वारा, विशेषकर प्रदेश के समस्त सिक्ख समाज द्वारा इसका स्वागत होगा ।


सेवा भारती ने किया जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

*पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा होगा राष्ट्रीय पुनरुत्थान : ललित शंकर* 

-सेवा भारती हरिद्वार ने आयोजित किया कार्यक्रम

हरिद्वार 18 अगस्त  सेवा भारती उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के द्वारा 79 वें राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस एवं जन्माष्टमी  के उपलक्ष्य पर हरिद्वार जिले के सभी सेवा केंद्रों के बालक बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम त्रिपुरा भवन  हरिद्वार में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान से  एवं सरस्वती वंदना किया गया ।उसके पश्चात सेवा केंद्र के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका एवं श्रीकृष्ण जन्म पर आधारित प्रस्तुतियां दी। ज्ञात हो कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर संघ द्वारा पंच प्रण से पंच परिवर्तन के द्वारा राष्ट्रीय पुनरुत्थान हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग तक विषय पहुंचे। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सेवा भारती हरिद्वार जनपद के सेवा केन्द्रों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से संदेश दिया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह विभाग प्रचारक हरिद्वार विभाग ललित शंकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिपुरा भवन के आदरणीय संत मुनि महाराज जी ने की । मंच का संचालन किशोरी विकास आयाम प्रमुख श्रीमती आरती ने किया। कार्यक्रम की प्रभारी जिला महिला प्रमुख श्रीमती रेखा रही। सेवा केंद्र के बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सर्वश्रेष्ठ कान्हा प्रतियोगिता रही जिसमें प्रथम पुरस्कार नन्हे से बालक सत्यम को मिला । विदित  हो कि सेवा भारती सतत् कई वर्षों से सेवा समर्पण स्वावलंबन समरसता एवं शिक्षा के द्वारा समाज के अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति अथवा बालकों में चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य करता आ रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को, पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। अध्यक्षीय आशीर्वचन के बाद कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती रेखा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। वंदे मातरम से कार्यक्रम का समापन हुआ। 
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हरिद्वार संजय जैन , जिला कोषाध्यक्ष अनमोल, जिला युवा प्रमुख अरुण, हरिद्वार नगर अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा, रानीपुर नगर अध्यक्ष राजीव महेश्वरी, हरीश, अजय,प्रांत संरक्षक सेवा भारती महेश चंद्र काला, सुभाष हंस, प्रांत सह मंत्री अमरीश, हरिद्वार विभाग पालक एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश बंगवाल,सह जिला कार्यवाह भूपेंद्र कुलदीप खंडेलवाल,जिला सह मंत्री मुदित, सुशील सैनी, जिला सेवा प्रमुख हेमंत, सह जिला कार्यवाह संजय, रुड़की नगर प्रचारक त्रिवेंद्र, उमा सिंघल, पिंकी एवं अन्य गणमान्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

स्वामी विवेकानंद एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

*स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*


हरिद्वार 15 अगस्त हरिद्वार के कांगड़ी गाँव में 79वे स्वतंत्रता दिवस केअवसर पर स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में  स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अनेक प्रकार के देशभक्ति गीत पर अपने नृत्य प्रस्तुत किये। विमल कुमार पूर्व राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार, द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन किया गया।  
कार्यक्रम में बच्चों को आशीर्वचन के रूप में पूनम अग्निहोत्री, संजय खुराना, श्रवण गुप्ता, प्रखर कश्यप, महेंद्र आहूजा, प्रोफेसर पी0 पी0 पाठक, गगन शर्मा, डॉ० जितेंद्र सभी ने अपना मार्गदर्शन दिया ।  
विद्यालय के प्रबंधक सुदीप बनर्जी ने मंच संचालन किया। विद्यालय में ध्वजारोहण पूनम अग्निहोत्री, संजय खुराना, महेंद्र आहूजा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को प्रसाद फल मिठाई वितरित किए गए जिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भी वितरित किए गए।
आयोजन में अतिथि रूप में मोनिका खुराना, श्रवण गुप्ता, गुलाब सिंह, डा0 जितेंद्र, पूनम नरूला, प्रखर कश्यप, एडवोकेट रोहित, श्रीकांत, सचिन, वर्ल्ड चैंपियन एथलीट रंजीता, प्रोफेसर पी० पी0 पाठक, पत्रकार गगन शर्मा, हार्दिक गर्ग, सेनानंद, सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ प्रधानाचार्य डॉ० कमलेश कांडपाल, उप प्रधानाचार्य कविता बनर्जी, कु० मीनू सैनी, कु० स्वाति, कु० गीता पाल, आशीष पाठक, कु० मिनी, भोजन माता कु० शिवानी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब रानीपुर ने प्राथमिक विद्यालय कनखल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार 15 अगस्त रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा झंडा रोहण राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर २२ गांधी आश्रम कनखल में अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही क्लब द्वारा नन्हे दीपक स्कूल बैग वितरण परियोजना और अन्नपूर्णा उत्सव का भी आयोजन किया गया।

लगभग १०० बच्चों ने भाग लिया और क्लब के कई प्रतिष्ठित सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, जिनमें मनमोहन चोपड़ा जी, राजीव भल्ला जी, रीमा भल्ला, जय खुराना, वंदना खुराना, प्रदीप कुमार, हीरा पंजवानी, डॉ. सुधीर गुप्ता, विनीत जलान, डॉ. विमल कुमार, अमित पंजवानी, नितिन मेहता, काशिश मेहता, अवंतिका राणा, शक्ति अग्रवाल और कोमल कौशिक शामिल थे।

पूर्व अध्यक्ष राजीव भल्ला ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस और स्वतंत्रता के महत्व के बारे में संबोधित किया। स्कूल के बच्चों ने कुछ सुंदर नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। स्कूल प्रशासन रोटरी क्लब रानीपुर के योगदान से अभिभूत हुआ और क्लब का धन्यवाद किया। अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल और सचिव नवनीत कौशिक ने रोटरी के आदर्शों के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।"

हरिद्वार भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने किया ध्वजारोहण

हरिद्वार 15 अगस्त  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के द्वारा झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
 इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको जानकारी है कि देश के वीर बलिदानीयो के बलिदान एवं तपस्या के बाद हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी।
इन्हीं बलिदानियों के बलिदान स्वरूप पूरा देश एक हुआ और शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर संपूर्ण देश में आजादी की एक अलग जगाने का काम किया जिससे देश को आजादी मिली।
आज हम सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हैं।
पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार हमें देश को प्रथम, पार्टी को द्वितीय एवं स्वयं को तृतीय वरीयता देनी चाहिए तथा देश की अखंडता एवं सौहार्द को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर प्रयासरत रहना चाहिए ।
हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2047 तक लिए गए विकसित भारत के संकल्प एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प को साकार करने मे अपना योगदान देंगे।
 देशवासियों को देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए जागरूक करेगे एवं पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता आज इस अवसर पर शपथ लें की उनके द्वारा देश व समाज हित में हो रहे कार्यों में अपना योगदान अवश्य दें। 
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल जिला महामंत्री आशु चौधरी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा नकली राम सैनी मोहित वर्मा रीता चमोली रेनू शर्मा रजनी वर्मा मनु रावत नीपेंद्र चौधरी विपिन शर्मा ओ पी सिंह  राजन मेहता वरुण चौहान नागेंद्र राणा सतीश कुमार वीरेंद्र कुमार अरविंद कुशवाहा वासु पाराशर अनुज त्यागी संदीप शर्मा कमल प्रधान देवेश वर्मा नीतीश वालिया आदि उपस्थित रहे।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जिला मुख्यालय पर फहराया तिरंगा

हरिद्वार जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।*

*हरिद्वार जिला कार्यालय परिसर में प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने किया ध्वजारोहण।*

*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदानों को कृतज्ञतापूर्वक याद किया गया।*

हरिद्वार,15 अगस्त 2025  संपूर्ण जनपद में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंच पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की धुन पर सभी ने खड़े होकर देश के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
 
        प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त का दिन भारत के हर नागरिक के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। यह दिन भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने और उनके संघर्ष को श्रद्धांजलि देने का दिन है। 15 अगस्त, 1947 को भारत एक स्वतंत्र राष्ट्र बना, और इस दिन को हम हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन भारत के राष्ट्रीय गौरव और एकता का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस हमें संवैधानिक मूल्यों, जैसे कि लोकतंत्र, समानता और न्याय का सम्मान करने की याद दिलाता है। आजादी के पश्चात सत्ता पर आसीन सभी सरकारों ने देश को आगे बढ़ाने के लिए अपने अपने तरीके से कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की सत्ता की बागडोर संभाली है। तब से पूरे विश्व में भारत का सम्मान एवं गौरव निरंतर बढ़ता जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत की सांस्कृतिक यात्रा एक रंग-बिरंगी रंगोली की तरह उभरकर सामने आई है। इसमें परंपरा की गहराई, आधुनिकता की समझ और वैश्विक जुड़ाव का अद्भुत समावेश है। इस दौरान केन्द्र की मोदी सरकार ने "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" का मंत्र देकर पूरे देश को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कालातीत धरोहर स्थलों से लेकर योग, आयुर्वेद जैसी प्राचीन विधा को विश्व मंच पर स्थापित करने का बड़ा काम किया। इतना ही नहीं नरेन्द्र मोदी जी की सरकार में भारत ने अपनी विरासत को संजोने के साथ-साथ उसे वैश्विक पहचान दिलाकर स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी अर्पित की है।

        जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपदवाशियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है कल से ही हमने कई जगहों पर विभिन्न रैलीया के साथ ही खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, आज सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया है।
      जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र सेनानियों एवम् अमर शहीदों के कड़े संघर्ष, त्याग और बलिदान के बल पर आजादी मिली है। हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने जो भी सपने देखे थे, उन सपनों को पूरा करने में हम सभी को अपना–अपना  पूरा योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की जो भी जानकल्याणकारी योजनाएं हैं, उन सभी को दूरस्थ क्षेत्र की पात्र जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचना होगा और हम सभी को आगे बढकर चढ़कर इस कार्य में प्रतिभाग करना होगा। जिससे हम अपने जनपद को पूरे राज्य ही नहीं पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ जनपद विकसित कर सकें। इससे पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण किया।

          इस अवसर पर आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतो की प्रस्तुति भी दी गई आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने छात्राओं को पुरुस्कार वितररित किया।
स्वतंत्रता दिवस केअवसर पर  जिले भर में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। प्रातः 09 बजे सभी सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों के साथ ही अनेक गैर सरकारी भवनों पर भी राष्ट्रध्वज फहराया गया। 
          इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, ट्रेज़री ऑफिसर अजय कुमार सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

गोविंद घाट हरिद्वार में मनाया गया विभाजन विभीषिका दिवस


हरिद्वार 15 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस — बलिदानों का स्मरण, एकता का संकल्प और बुजुर्गों का सम्मान
भारत-पाकिस्तान विभाजन की भयावह त्रासदी और लाखों निर्दोष नागरिकों के बलिदानों की स्मृति में, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा घोषित “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर हरिद्वार के गोविन्द घाट, गोविन्दपुरी में एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र गंगा तट पर सामूहिक हवन, दीपदान, अरदास एवं मौन श्रद्धांजलि से हुआ। माँ गंगा की आरती और ज्योति प्रवाह के साथ उपस्थित जनसमूह ने विभाजन की पीड़ा को नमन किया और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया ।
परम श्रद्धेय महामंडलेश्वर स्वामी अरुण दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि “विभाजन की त्रासदी हमें यह सिखाती है कि राष्ट्र की अखंडता, भाईचारा और आपसी सद्भाव बनाए रखना ही सच्ची देशभक्ति है।”
इस अवसर पर निर्मल संतपुरा आश्रम के संत जगजीत सिंह शास्त्री जी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा जी, राज्य मंत्री विकास डाबर जी तथा हरिद्वार महापौर किरण जैसल जी  मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विभाजन की पीड़ा, देश की एकता और समाज में भाईचारे के महत्व पर अपने प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया की  विभाजन केवल सरहदों का नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों का बंटवारा था । इसकी पीड़ा आज भी हमारे दिलों में ताज़ा है। "हमारी माताओं-बहनों ने जो कठिनाइयाँ झेली, उन्हें याद करना और सम्मान देना हम सबका कर्तव्य है । उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया की "यह दिवस हमारी पीढ़ियों को एकजुट रहने और अपने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने की प्रेरणा देता है । 
कार्यक्रम के अंत में  बुजुर्ग विभाजन पीड़ितों का सम्मान किया गया, जिससे उनके संघर्ष और बलिदान की स्मृति को सम्मानपूर्वक संजोया जा सके ।
इस आयोजन का नेतृत्व उत्तरांचल पंजाबी महासभा (रजि.), हरिद्वार द्वारा किया गया, जिसमें कोर कमेटी के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों का विशेष योगदान रहा ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता और शहरवासी उपस्थित रहे ।

स्वामी यतीश्वरनंद के नेतृत्व में लाल ढांग क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्राएं

तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना के प्रति किया जागरूक

— पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में लालढांग मंडल में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
लालढांग। 

हरिद्वार / लाल ढांग 13 अगस्त पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लालढांग मंडल में तिरंगा यात्राएं निकालते हुए देशभक्ति के नारों से पूरे क्षेत्र को गूंजायमान किया। उन्होंने सभी क्षेत्र निवासियों को राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक किया।
बुधवार को लालढांग मंडल के ग्राम गैंडीखाता स्थित शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज के परिसर से भाजपा कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और इंटर कॉलेज के छात्र—छात्राओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। सबसे पहले शहीद मनोज सिंह चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंजायमान कर दिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि तिरंगा यात्रा से देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सिंदूर ऑपरेशन कर देश का नाम विश्व में रोशन किया। अब तिरंगा यात्रा के माध्यम से देश की आजादी के मतवालों को शहादत देकर उनके बलिदान का सम्मान करना है। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक फैसले लेकर अह्म काम किए हैं। उन्होंने तिरंगा यात्रा में शामिल युवाओं के साथ छात्र—छात्राओं को अपने परिजनों के साथ आसपास के निवासियों को भी तिरंगा लगाकर आजादी के महत्व को बताने को प्रेरित किया।
इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष विक्रम चौहान, पूर्व अध्यक्ष सीमा चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, महामंत्री सरिता अमोली, सुनील पाल, आलोक द्विवेदी, विनोद पोखरियाल, विश्वास पोखरियाल, पंकज चमोली, विक्रम रावत, संजय सैनी, तेजचंद सैनी, सरदार चंचल सिंह, शहदेव कुमार, सरदार अमरीक, विकास चौहान,  प्रशांत सैनी, आजाद पोखरियाल, सुरेंद्र रावत, स्कूली छात्र—छात्राएं शामिल हुए।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने विभाजन विभीषिका के बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

*"विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" – लाखों बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि*

हरिद्वार, 13 अगस्त
उत्तरांचल पंजाबी महासभा (रजि.) के तत्वावधान में 14 अगस्त 2025 को शाम 04:30 बजे गोविन्द घाट, गोविन्दपुरी, हरिद्वार में "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" के अवसर पर एक भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह दिवस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित है, जिसका उद्देश्य 1947 के भारत-पाकिस्तान विभाजन की त्रासदी में बलिदान हुए लाखों निर्दोष नागरिकों, स्वतंत्रता सेनानियों और विस्थापित परिवारों की स्मृति को जीवित रखना है ।
आज की मुख्य बैठक
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आज कार्यक्रम संयोजक श्री जगदीश लाल पाहवा के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक में आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी, समाज के वरिष्ठजन एवं युवा सदस्य उपस्थित रहे ।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में –
• विभाजन पीड़ित परिवारों की स्मृतियों को मंच से साझा किया जाएगा ।
• दीप प्रज्वलन और मौन श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी ।
• ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर संक्षिप्त वक्तव्य और विभाजन पर लिखे गए शबद-कीर्तन का गायन होगा ।
• पीड़ितों की स्मृति में दीप ज्योत जलाकर गंगा में प्रवाहित की जाएंगी, जो "आत्माओं की शांति" का प्रतीक होगा ।

कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया की  विभाजन केवल सरहदों का नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों का बंटवारा था । इसकी पीड़ा आज भी हमारे दिलों में ताज़ा है। "हमारी माताओं-बहनों ने जो कठिनाइयाँ झेली, उन्हें याद करना और सम्मान देना हम सबका कर्तव्य है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया की "यह दिवस हमारी पीढ़ियों को एकजुट रहने और अपने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने की प्रेरणा देता है। हमें इतिहास की इन त्रासदियों से सीख लेकर, आपसी भाईचारा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना होगा । बैठक में मुख्य रूप से महामंत्री प्रदीप कालरा, जिलाउपाध्यक्ष राजू ओबराय, पूर्व जिलाध्यक्ष परमानन्द पोपली, सचिन हांडा, विक्की तनेजा, देवेन्द्र चावला, रवि पाहवा, सुनील गाबा, परमिन्द्र सिंह जी (सभासद विष्णुगार्डन, हरिद्वार), हिमांशु चौपड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |  
"यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह बताने का एक प्रयास है कि आज़ादी की कीमत कितनी बड़ी थी और विभाजन का दर्द कितना गहरा |
सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं युवाओं से आग्रह है कि समय से पधारकर इस ऐतिहासिक स्मृति के साक्षी बनें और अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करें ।

Featured Post

महामंडलेश्वर स्वामी शाश्रवानंद ने मुख्यमंत्री को दिया आशीर्वाद

स्वामी शाश्वानंद गिरी ने दिया सीएम को आशीर्वाद हरिद्वार 26 अगस्त महामंडलेश्वर स्वामी शाश्वानंद गिरी जी -शाश्वत गीता धाम, कुरूक्षेत्र/हरिद्वा...