कल से होगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

21 से 25 नवंबर तक गैंडीखाता में आयोजित किया जाएगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर

हरिद्वार /गैंडी खाता 20 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 से 25 नवंबर तक किया जाएगा जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी मर्म चिकित्सा के सिद्धांतों और उसकी उपयोगिता से परिचित होंगे उपरोक्त जानकारी मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर के संयोजक मयंक जोशी एवं योगेश पांडे ने प्रदान करते हुए बताया कि देश-विदेश में आयुर्वेद की शाखा मर्म चिकित्सा को जन-जन तक प्रचारित करने के लिए मृत्युंजय मिशन विगत दो दशकों से प्रयासरत है जिसके अंतर्गत समय-समय पर देश-विदेश में मर्म चिकित्सा की उपयोगिता और इसके दुष्प्रभाव रहित इलाज से लोगों को लाभान्वित किया जाता है हरिद्वार नजीबाबाद रोड स्थित गैंडी खाता के नौरंगाबाद में मृत्युंजय मिशन के केंद्र नंदीपुरम में पांच दिवसीय मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसमें देश-विदेश के चिकित्सक एवं जिज्ञासु साधक प्रतिभाग करेंगे।

करतार सिंह भडाना एक सफल राजनीतिज्ञ के साथ मानवतावादी व्यक्तित्व है, जिनके लिए जनता की सेवा और उनका विश्वास ही एकमात्र लक्ष्य है

          मानवतावादी है करतार सिंह भडाना 

हरियाणा की राजनीति  को अपने राजनीतिक चातुर्य और लोकप्रियता से प्रभावित करने वाले जन नेता करतार सिंह भडाना एक ऐसी शख्सियत है जो हरियाणा तक ही सीमित नहीं रहे उन्होंने अपनी लोकप्रियता का डंका दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न भागों में बजाया अपने राजनीतिक कैरियर में वह कई बार विधायक और मंत्री रह चुके हैं सच पूछो तो करतार सिंह भडाना एक मानवतावादी व्यक्तित्व है जिन्हें समान लोकप्रियता प्राप्त है जितने वह हिंदुओं में लोकप्रिय है तो किसी हद तक अन्य धर्म को मानने वाले लोग भी उनकी दरिया दिली और नेक नियति के दीवाने हैं ,उनकी लोकप्रियता का जलवा मंगलौर चुनाव में देखने को मिला जिसमें जहां हिंदुओं ने उनके लिए प्रचार प्रसार किया वहीं उनके बचपन के मित्र मुसलमान उलेमा भी हरियाणा से आकर चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दिए अभी हाल ही के हरियाणा चुनाव में उनके सुपुत्र मनमोहन भडाना ने साबित कर दिया है कि जन नेता जन नेता ही होते हैं उनके लिए पार्टी चाहे कोई भी हो वह जहां भी जाते हैं वहां लोग उन्हें सर आंखों पर बिठाते हैं उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला अवसर है जब मंगलोर विधानसभा से भाजपा का कोई प्रत्याशी इतने भारी मतो को भाजपा की झोली में डाल सका यह उनके मानवतावादी सोच और कार्यों का ही परिणाम है कि उन्हें धर्म गुरुओं का भी भरपूर आशीर्वाद मिला । 
करतार सिंह भड़ाना अपने विषय में बड़ी ही बेबाकी से कहते हैं कि मेरे लिए सब लोग समान है मैं सबके भले में ही अपना भला समझता हूं यही मंत्र मेरी सफलता का आधार है, सच पूछो तो ऐसे जन नेता समाज को कभी-कभी मिलते हैं जिनकी ईश्वर के प्रति आस्था मेरे जीवन के लिए सबसे अधिक प्रेरणादायक है वर्तमान स्थिति में जो मेने महसूस किया है वह एक धर्मपरायण राजा के नैतिक कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे हैं अतः जिनका कोई शत्रु ही नहीं होता ऐसे व्यक्ति को अजात शत्रु कहते हैं उनका हर कर्म ईश्वर को समर्पित है यही उनकी पहचान है!  वह किसी भी पार्टी में रहे अपनी चमक जहां भी जाते हैं बिखर ही देते हैं मंगलौर की जनता ने भी उन्हें अपना मानते हुए उन्हें भरपूर मांन और सम्मान दिया।

                                       (गौरव भारद्वाज)

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार की 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु की चयनित टीम को पुरस्कृत करने स्वामी के *परम भक्त माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा विधान सभा क्षेत्र रूड़की का आगमन कनखल स्थित उक्त अकादमी मे हुआ*और जनपद की चयनित हुई टीम को T. Shirt एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया गया l *इससे पूर्व कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी जनपद के पूर्व क्रिकेट कोच प्रकाश जोशी ने अपने संबोधन में खिलाडियों को* प्रोत्साहित करते हुए आगामी मैचों के लिए जो अन्य राज्यों के विरूद्ध चुनौतीपूर्ण होंगे , के लिए अभी से तैयारी करने के लिए सचेत किया l कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री प्रदीप बत्रा ने खिलाड़ियों को लगन, निष्ठा और समर्पण के साथ अनुशासित होकर खेलने का मंत्र दिया* कहा कि स्वामी द्वारा प्रतिपादित सूत्र Love All, Serve All और Help ever Hurt never जैसे भाव जागृत करने की आवश्यकता है l आज खेल के लिये पर्याप्त अवसर हैं जिसके चलते उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता है बशर्ते कि हमारा आत्मविश्वास साथ ही आशावादिता का भाव बरकरार रहे.. इस शानदार कार्यक्रम के गवाह बने जनपद के साई समिति के *अध्यक्ष श्री एम आर अरोरा, सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ, भागवत कथाकार, वरिष्ठ साई भक्त डॉ प्रमोद कुमार जोशी, कर्मठ और जुझारू प्रवृत्ति के लोकप्रिय पार्षद श्री परमिंदर सिंह गिल* राज्य के युवा समन्वयक कार्तिक चाँदना हरिद्वार के युवा, योग्य और समर्पित साई भक्त विनायक भारद्वाज और शुभम डबराल एवं किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी के निदेशक रोशन टांगरी उपस्थित रहे...

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चिकित्सा  शिविर 

मंगलौर 17 नवंबर ग्राम लिबाहेडी में भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य की जांच के उपरांत उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई  कैंप में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान भी किया डॉक्टर कमर हयात, डॉक्टर शाजिया अख्तर ,डॉक्टर सहावेज आलम, डॉ अमित कुमार ,डॉ अमन गुप्ता, उबेद, विकास पाठक आदि ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनकी चिकित्सा की रजत कुमार , आर्यन, आरिफ, इरफान, युगल गौतम ,अंकित शर्मा आदि ने जहां रक्तदान किया वहीं चिकित्सा शिविर में अपना अमूल्य योगदान देकर सहयोग प्रदान किया।













और















































Featured Post

कल से होगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

21 से 25 नवंबर तक गैंडीखाता में आयोजित किया जाएगा मर्म चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार /गैंडी खाता 20 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा व...