*पांच दिवसीय डी डी आर एस फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में आमंत्रित मुख्य अतिथि सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत।*
देहरादून 27 मार्च से 31 मार्च तक चल रहे पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के समापन सत्र में पहुंचे मुख्य अतिथि उत्तराखंड सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पंत ने राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर जैसलमेर सिंह एवं संस्थान के अध्यक्ष मनीष वर्मा जी को साधुवाद देते हुए बताया कि दिव्यांगता के क्षेत्र में निरंतर एक अच्छा कार्य राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान द्वारा किया जा रहा है। और यह पांच दिवसीय कार्यक्रम अवश्य ही हमारे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं अन्य संस्थाओं की फैकल्टी के ज्ञानवर्धन में महत्वपूर्ण साबित होगा ।
ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा विगत कुंभ में आयोजित नेत्र कुंभ पर सराहना को भी बताते हुए कहा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में सक्षम द्वारा नेत्र कुंभ का आयोजन किया गया था जिसमें लाखों श्रद्धालुओं की निशुल्क आंखों की जांच एवं हजारों लोगों के आंखों के ऑपरेशन भी कराए गए ऐसे में उन्होंने बताया दिव्यांग जनों के लिए सक्षम निरंतर प्रयासरत है तथा इसी दिशा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर कार्य कर रहे विभिन्न संस्थाओं में भारतवर्ष के सभी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्रो द्वारा जिले में जो दिव्यांगों को सेवाएं दी जा रही हैं वह सराहनीय है तथा उसमें प्रदेश सरकार द्वारा सुदृढ़ व्यवस्था की जानी नितांत आवश्यक है उसके लिए उन्होंने प्रदेश की सरकारों से बात करने के लिए आश्वासन देते हुए कहा यदि जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्रो की संचालन व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित किया जाए तो अवश्य ही उन पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता दिव्यांगजनों के लिए समर्पित भाव से और भी अधिक अच्छा कार्य करेंगे। इस हेतु उन्होंने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ दिल्ली आदि विभिन्न प्रांतो में सर्वप्रथम दिव्यांग पुनर्वास केंद्रो की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक एवं एनबीईआर के के सदस्य सहायक प्राध्यापक डॉ जसमेर सिंह ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के महत्वपूर्ण घटक सचिव डिपार्मेंट आफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटी,मेंबर सेक्रेटरी रिहैबिलिटेशन कौंसिल ऑफ़ इंडिया दिल्ली,निदेशक राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा 5 दिनों तक कार्यशाला में पहुंचे रिसोर्स पर्सन सभी सहयोगी जनों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में दूर-दूर से आए दीनदयाल दिव्यांगजन पुनर्वास योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न विशेष बालकों के स्कूल एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्रो पर कार्यरत 50 दिव्यांगजन पुनर्वास विशेषज्ञ, राष्ट्रीय दृष्टिबाधित दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक श्री मनीष वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता श्री योगेश अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक डॉ जसमेर सिंह, पूजा, पूर्णिमा आदि टीम के सदस्यों के अतिरिक्त सक्षम उत्तराखंड के प्रांत सह सचिव अनंत मेहरा उपस्थित रहे ।