सूरत गिरि आश्रम ने नाले के टूटे सलेबो को बदलवाने का काम करवा कर पेश की मिशाल
हरिद्वार 31 अगस्त
सूरत गिरि आश्रम ने नाले के टूटे सलेबो को बदलवाने का काम करवा कर पेश की मिशाल। हरिद्वार 31 अगस्त कनखल स्थिति धार्मिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था सूरत गिरि बंंगला आश्रम ने नगर निगम को आईना दिखाते हुए जगदगुरु आश्रम के सामने नाले पर टूटे हुए सलेब बदलवा कर मिशाल पेश की, बताते चले की कनखल स्थिति जगदगुरु आश्रम के सामने काफी दिनों से नाले के ऊपर सलेब टूटे पड़े थे जिस की वजह से छोटी मोटी दुर्घटना रोज हो रही थी और स्कूली बच्चे, तीर्थ यात्री रोज घायल हो रहे थे, हद तो कल हो गई जब एक विक्रम नाले में गिरकर पलट गया और लड़की गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे बंगाली अस्पताल के आई सी यू में भर्ती करवाना पड़ा, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूरत गिरि आश्रम के कोठारी स्वामी कमला नंद जी महाराज ने पहल करते हुए आश्रम के खर्चे पर टूटे हुए सलेब बदवाऐ।
स्वामी कमला नंद ने बताया कि नगर निगम से पहले कयी बार कहा गया, स्थानीय पार्षद से भी कहा गया लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं किया, रोज रोज की दिक्कत को दूर करने के लिए सूरत गिरि आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी विशवेश्वरा नंद जी की प्रेरणा से इस जनहित के कार्य को करवाया गया। आसपास के दुकानदारों ने संतजनों के प्रति आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment