सीनियर सिटीज़नस आने वाली पीढ़ी के लिए कर रहे हैं पौधारोपण
विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट विकसित कर रहा है पार्क और वाटिकाऐ
हरिद्वार 26 सितम्बर हमारे बजुर्ग और सीनियर सिटीज़नस आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण छोड़ कर जाऐ और आने वाली जनरेशन को वृक्षारोपण का महत्व समझाऐ यह समय की आवश्यकता बन गया है
विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के संरक्षक डा0 पदम प्रसाद सुबेदी, गंगा शरण मददगार, वीके गुप्ता के निर्देशन में समिति ने विकास कालोनी में उपेक्षित पडी ऋषि कुल विद्या पीठ की 4बीघा जमीन पर पहली वाटिका विकसित करते हुए पौधे रोपित किये जो अब देखभाल के चलते वृक्षो का रूप ले रहे है। विकास कालोनी उत्थान समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अरूण त्यागी जो सेवा निवृत्ति अधिकारी हैं ने बताया कि पहले यह स्थान गंदगी का ढेर तो इसमें कुडेदान रखे हुए थे बाहर के लोग बसे, कारे आदि खडी कर कब्जा किये हुऐ थे, नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के सहयोग से इस जगह को पार्क के रूप में विकसित किया। जिसके सुखद परिणाम दिखाई दने लेगे है। समिति के महामंत्री अवनिश कुमार जिंदल ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के तहत एस डी ओ कैनाल विक्रांत सैनी तथा अधिकारी दीक्षा नौटियाल के सहयोग से गंगा जी के किनारे पार्क विकसित कर रहे हैं ,जिसमें औषधिय ,फलदार वृक्ष लगाऐ गए हैं। समिति के संरक्षक डा0 पदम प्रसाद सुबेदी ने बताया कि समिति के पूर्व संरक्षक स्व0 एच के वाधवा जी जो वरिष्ठ समाजसेवी थे उनकी स्मृति में नक्षत्र वाटिका विकसित की जाऐगी साथ ही नवग्रह वाटिका विकसित कर औषधिय और पवित्र पौधो वाली वाटिका भी बनाई जाऐगी, समिति के उपाध्यक्ष अशोक मेहता, कोषाध्यक्ष हरीश भट्ट, वीके शर्मा, जंग बहादुर, सतीश शर्मा, अशवनि मित्तल, तरूण गर्ग, संतोष मदान, विशाल सैनी, सुन्दर सिंह रावत ने कहा कि हम सब अपने प्रयासों से मध्य हरिद्वार स्थिति विकास कालोनी को स्वच्छ और हरित कालोनी बनाने के लिए संकल्पबद्ध है।
No comments:
Post a Comment