भेल दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा कार्यो मे करेगा सहयोग :-संजय चतुर्वेदी 

 भेल दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा कार्यो मे करेगा सहयोग :-संजय चतुर्वेदी 
वंदे मातरम सेवा कुंज में भेल करायेगा भोजन कक्ष का निर्माण 
हरिद्वार 29 अक्टूबर दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास द्वारा कुष्ठ रोगियो के बालक-बालिकाओ के लिए स्थापित वन्दे मातरम कुंज में भेल भोजनालय कक्ष का निर्माण कर सेवा कार्यो में भविष्य में भी सहयोग प्रदान करेगा। भेल की ओर से महाप्रबंधक एच आर संजय सिन्हा और दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी के मध्य अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए।
 भेल के महाप्रबंधक संजय सिन्हा ने बताया कि भेल सदैव ही समाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए सेवा कार्यो मे सहयोग प्रदान करता रहा है, इसी श्रृंखला में कुष्ठ रोगियो के बालक-बालिकाओ के लिए स्थापित वन्दे मातरम कुंज में भेल भोजनालय कक्ष का निर्माण कर सेवा कार्यो में सहयोग प्रदान करेगा साथ ही भविष्य में भी सेवा कार्यो में सहयोगी बन कर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के साथ कुष्ठ रोगियो के लिए कार्य करेगा। इस अवसर पर भेल के एजीएम पी के  गुप्ता, डीजीएम जे बी सिंह, अलोक शर्मा, गगन यादव, प्रशांत खरे, तथा भेल के अधिकारी उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...