पर्यावरण को संरक्षित रख हो उद्योगों का विकास :- प्रो0 पी एस चौहान 

 पर्यावरण को संरक्षित रख हो उद्योगों का विकास :- प्रो0 पी एस चौहान 
श्री कृष्णा ग्रामोत्थान समिति के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में हुआ विचारों का मंथन 
हरिद्वार 22 अक्टूबर  श्री कृष्णा ग्रामोत्थान समिति के तत्वावधान में होटल गार्डीनिया में आयोजित विचार गोष्ठी में 'कैसे हो उद्योगों का विकास 'विषय पर पर्यावरविदो, उद्योग पतियो, बुद्धिजीवीयो ने उद्योग के विकास को लेकर विचार प्रकट किये। गोष्ठी की अध्यक्षत करते हुए शिक्षाविद प्रो0 पी एस चौहान ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए उद्योगों का विकास  होना चाहिए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर राज्य है यंहा पर पर्यटन, तीर्थाटन, बगवानी ऐसे उद्योग हैं जिनसे है पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए उद्योगों का विकास किया जा सकता है। श्रमिक नेता और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि उद्योग और श्रमिक दोना एक सिक्के के दो  पहलू है मजदूर हितो को ध्यान में रखते हुए उद्योगों का विकास होना चाहिए। समाजसेवी और आर टी आई कार्यकर्ता जे पी बडोनी ने उत्तराखंड की सरकार पर ज़ोरदार हमला करते हुए उत्तराखंड में उद्योगों की दयनिय दशा के लिए ढाई -ढाई  साल की सरकारो को दोषी बताया। समाज सेवी  अनीता वर्मा ने प्राकृतिक संसाधनों के आधार पर  उद्योग धंधे स्थापित करने का सुझाव रखा विचार गोष्ठी में आऐ हुऐ प्रतिभागियो का स्वागत गोष्ठी के आयोजक- के पी शर्मा, एडवोकेट मंजू कश्यप, मलकियत सिंह रौथान, शिवम् शर्मा, रीना शर्मा, आदि ने किया। विचार गोष्ठी में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी बेबी नाज, गोविंद कृपा सेवा समिति की अध्यक्ष अनीता वर्मा, समाज सेवी जगदीश लाल पाहवा आदि ने विचार रखे गोष्ठी का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा, ने किया।  विचार गोष्ठी में आरोग्य फारमुलेशन कम्पनी के एम डी डा0 महेन्द्र आहुजा, जय श्री कृष्णा ग्रामोत्थान समिति के पदाधिकारी,पत्रकार शिवम् एकेडमी से शिक्षक, एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर, श्रमिक नेता विरेन्द्र श्रमिक, इरशाद खान सहित मीडिया, उद्योग, वाण्जिय जगत के लोगों में शामिल हुए।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...