रीजनल आऊटरीच ब्यूरों सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून के सांस्कृतिक दल शहर भर में नुकड नाटको के माध्यम से फैला रहे हैं जन जागरूकता

 रीजनल आऊटरीच ब्यूरों सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून के सांस्कृतिक दल शहर भर में नुकड नाटको के माध्यम से फैला रहे हैं जन जागरूकता
आदित्य उज्जवल मीडिया कम्यूनिकेशन ग्रुप, सम्भव ग्रुप के कलाकार शहर भर में कर रहे हैं नुकड नाटक 
हरिद्वार 17 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की 150वी जयन्ती वर्ष के अन्तर्गत रीजनल आऊटरीच ब्यूरों सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार देहरादून के तत्वावधान में ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय के प्रांगण में जँहा डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है वही शहर भर के  सार्वजनिक स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पंजीकृत सांस्कृतिक दल स्वछता, सिगंल यूज प्लास्टिक उन्मूलन, ओ डी एफ जैसी सार्वजनिक बुराईयो को समाप्त करने के लिए नुकड नाटको, गीत, नृत्य के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे हैं
आदित्य उज्जवल मीडिया कम्यूनिकेशन ग्रुप के कलाकारो ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा मंसा देवी रोपवे पर नुकड नाटक प्रस्तुत कर जनजागरूकता अभियान चलाया। सम्भव सांस्कृतिक ग्रुप ने प्रदर्शनी स्थल पर नुकड नाटको के माध्यम से स्वच्छता, गंगा निर्मलता जैसे विषयों पर नुकड नाटक प्रस्तुत कर विधार्थीयो, आम जन मानस को जागरूक किया। रीजनल आऊटरीच ब्यूरों देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल ने बताया कि डिजिटल प्रदर्शनी का आयोजन 19 अक्टूबर तक जारी रहेगा साथ ही सांस्कृतिक दलो के द्वारा नुकड नाटक प्रस्तुत किये जाते रहेगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...