श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन के जखीरा प्रबंधक मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज का बडा अखाड़ा पहुँचने पर हुआ  स्वागत 

 श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन के जखीरा प्रबंधक मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज का बडा अखाड़ा पहुँचने पर हुआ  स्वागत 
श्री सत् पंचपरमेश्वर पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन भ्रमण शील जमात के मुखिया महंत कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ के लिए  पहुँचे हरिद्वार बडा अखाड़ा कनखल 
हरिद्वार 17 अक्टूबर कुम्भ मेला 2021की व्यवस्था को सम्भालने के लिए श्री सत् पंचपरमेश्वर पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन भ्रमणशील जमात के श्री मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज का अपने सहयोगी संतजनों के साथ कनखल बड़ा अखाड़ा उदासीन आगमन हुआ, अखाड़े में पहुंचने पर कुम्भ मेला जखीरा प्रबंधक श्री मान मुखिया महंत दुर्गा दास जी महाराज का कोठारी महंत प्रेम दास महाराज, महंत ब्रह्म मुनी, महंत राघवेंद्र दास,महंत निर्मल दास, महंत बलवंत दास, महंत श्याम दास, महंत दामोदर दास, महंत व्यास मुनि आदि ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्री पंचायती अखाड़ा बडा उदासीन भ्रमण शील जमात के मुखिया महंत दुर्गा दास महाराज ने बताया कि हरिद्वार कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ को लेकर यँहा आगमन हुआ है उन्होंने बताया कि कुम्भ मेले मे उदासीन परम्परा के समस्त संत-महंतजनो तथा श्रद्धालु भक्तो के ठहरने, भोजन तथा स्नान आदि की उत्तम व्यस्था की जाऐगी, उन्हों ने देश विदेश में रहने वाले हिन्दू धर्मावलंबीयो से हरिद्वार कुम्भ में आनेका अहवान किया। बडा अखाड़ा उदासीन कनखल पहुंचने पर,,,,, का  स्वागत किया गया। इस अवसर पर
संत वैराग्य मुनि, संत सेवा दास, संत सेवक दास, संत पूनम दास, संत भगवत दास, संत वासुदेव मुनि का आगमन हुआ, जिनका स्वागत बडा अखाड़ा उदासीन कनखल में स्वस्ति वाचन फूल माला पहनाकर किया गया


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...