विश्व दृष्टि दिवस एवं नेत्र दान संकल्प दिवस पर परमार्थीयो ने लिया नेत्रदान का संकल्प

विश्व दृष्टि दिवस एवं नेत्र दान संकल्प दिवस पर परमार्थीयो ने लिया नेत्रदान का संकल्प


हरिद्वार 10 अक्टूबर विश्व दृष्टि एवं नेत्र दान संकल्प दिवस के अवसर पर तीर्थ नगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध समाजसेवी डा0 विशाल गर्ग के संयोजन में सेवा भारतीय के प्रांगण में ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय, जौली ग्रांट हास्पिटल, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, गोविंद कृपा सेवा समिति, मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उप कुम्भ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह, डा0 अरूण कुमार, नेहा मलिक, विनीत धीमान, आनीत वर्मा आदि ने किया। इस अवसर पर गोविंद कृपा समाचार पत्र के सम्पादक एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय वर्मा आदि ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया। जौली ग्रांट हास्पिटल से आई मैडिकल टीम ने परमार्थीयो से नेत्रदान के संकल्प पत्र भरवाऐऔर ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय की टीम ने डा0अरूण कुमार के नेतृत्व में लोगों के नेत्रो की निःशुल्क जांच कर दवाई वितरित की,
 ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय की विभागाध्यक्ष डा0 गुंजन शर्मा ने बताया कि इस नेत्रदान संकल्प शिविर में 16 समाजसेवीयो ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया तथा  ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय की टीम ने 102 मरीजो की आँखों की जाँच कर चश्मे के नम्बर और निःशुल्क दवाई वितरित की इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश पांडे, बबीता भाटिया, सहित सदस्य उपस्थिति रहे
[10/10, 3:07 PM] Sanjay Verma: नेत्ररोग विभागाध्यक्ष डा0 गुंजन के निर्देशन में डा0 अरूण कुमार, प्रीति, रंजना, हरिमोहन, कल्पना, सरिता, आकांक्षा, राधिका, एकता आदि ने कैम्प में आऐ मरीजो के नेत्रो की जांच कर उन्हें नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।
[10/10, 5:16 PM] Sanjay Verma: आशीष गौतम करेगे शरदोत्सव, आत्म संवाद,अंर्तयात्रा शिविर का शुभारम्भ 
11से 13 अक्टूबर तक होगा दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में शरदोत्सव का आयोजन 
हरिद्वार 10अक्टूबर  दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में होने जा रहे शरदोत्सव, आत्म संवाद, अंतर्यात्रा शिविर का शुभारम्भ दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम करेगे। इस तीन दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ शुक्रवार को दोपहर बाद  चण्डी घाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन के प्रांगण में होगा उक्त जानकारी आयोजन के सूत्रधार दिव्य प्रेम सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक संजय चतुर्वेदी ने प्रदान करते हुए बताया कि शरद पूर्णिमा के अवसर पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजन में शरदोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें अध्यात्म और धर्म संस्कृति के दर्शन कराती हुयी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां और प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, उन्हों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य आकर्षक 12 अक्टूबर को विशेष गंगा आरती होगी, चण्डी घाट स्थित नव निर्मित गंगा घाट पर बनारस से आऐ विप्र जन बनारस की तरज पर गंगा आरती करेगे। संजय चतुर्वेदी ने बताया कि इस आयोजन के अन्तर्गत ही दिव्य प्रेम सेवा मिशन अपना वार्षिकोत्सव भी मनाऐगा जिसमें विधायक आदेश चौहान, स्वामी यतीश्वरानन्द और विशिष्ट अतिथि उपस्थिति रहेगें। अध्यात्म जगत की पूज्य विभूतियां पधार कर अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...