वृद्धजनो के कल्याण और देखभाल के लिए संकल्पबद्ध है सरकार :-मदन कौशिक
सीनियर सिटीज़नस फोरम एवं शहजार होमस ने वृद्धजनो की स्थिति और सरकार के दायित्वों के लेकर गोष्ठी का आयोजन किया
हरिद्वार 12 अक्टूबर समाज में वृद्धजनो का महत्वपूर्ण स्थान है उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से नयी पीढ़ी आगे बढती है उक्त विचार कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने होटल गार्डीनिया में सीनियर सिटीज़नस फोरम एवं शहजार होमस के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में प्रकट किये उन्हों ने कहा कि सरकार वृद्धजनो के कल्याण और देखभाल के लिए संकल्पबद्ध है। सीनियर सिटीज़नस फोरम एवं शहजार होमस के तत्वावधान में आयोजित देश के विभिन्न भागों से आए सीनियर सिटीज़नस ने सरकार से वृद्धजनो की देखभाल के लिए कार्य करने की अपील करते हुए प्रभावी कदम उठाने की मांग की, एच के मिश्रा, एस सी गोयल, एस के जैन, गोष्ठी के मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद मुनि ने दीफ प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया, सीनियर सिटीज़नस फोरम के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, महामंत्री पी पी धस्माना, उपाध्यक्ष एम के रैना तथा न्यासी अजीत जैन, सरोज जैन, एके सनाडिया आदि ने देश के विभिन्न भागों से आए सीनियर सिटीज़नस का स्वागत किया। स्वामी चिदानंद मुनि ने कहा कि
जिदंगी की शुरुआत साठ वर्ष के बाद ही होती हैं, सीनियर सिटीज़नस अब बडे हो गए है, सीनियर सिटीज़नस किसी पर बोझ नहीं है मन में आत्म विश्वास का भाव रख कर शेष जीवन सम्मान से व्यतीत करे। सीनियर सिटीज़नस नौलिज बैक हैं जिसका कोई विकल्प नहीं है।
No comments:
Post a Comment