सद् गुरु नानक


श्री गुरुनानक जी की जयन्ती पर विशेष (अनीता)


गुरु नानक प्रकट्या, धुंध मिटी, जग चानन होया


 


कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन गुरुनानक जयंती मनाई जाती हैं इस दिन सिखो के पहले गुरु नानकदेव जी का जन्म  हुआ था। इनके जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस साल गुरुनानक देव की 550वीं जयन्ती 12 नवंबर को मनाई जायेगी। गुरुनानक देव जी एक दार्शनिक, समाज सुधारक, और देशभक्त थे। 
गुरुनानक देव जी के जन्मदिवस को प्रकाश पर्व के रुप में भी मनाया जाता है। इस बार गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कारीडोर, का उद्घाटन किया गया जो कि सिखो का पवित्र स्थान माना जाता है यहीं पर गुरूनानक देव जी का जन्म हुआ था। गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कारीडोर का उद्घाटन जो भारत के हिस्से में आता है मा0 मोदी जी ने किया। मोदी सरकार की तरफ से सिखो के लिए यह एक अमूल्य उपहार  हैं। 
बचपन से ही गुरुनानक देव जी का मन सांसारिक कार्यो में नहीं लगता था। वे ईश्वर की भक्ति सतसंग आदि में  ज्यादा रहते थे। भगवान के प्रर्ति समर्पण देखकर लोग उन्हें दिव्य पुरुष मानते थे। उनके जीवन से जुड़ी कई घटनायें उन्हें दिव्य पुरुष होने का बोध कराती हैं। गुरुनानक देव अपने शिष्यों के साथ यात्रा किया करते थे। एक बार वो अपने शिष्यों के साथ एक गांव से गुजर रहे थे, रास्ते में उन्हें प्यास लगी, उन्हें दूर पहाड़ी पर एक कुंआ दिखाई दिया, उन्होंने मशिष्यों को पानी लाने के लिए भेजा, लेकिन उस कुएं का मालिक बहुत लालची था, वो पैसे लेकर पानी देता था,शिष्यों ने तीन बार उससे पानी मांगा, लेकिन उसने इंकार कर दिया, गुरुनानक देव जी ने कहा जैसी प्रभु की इच्छा। इतना कहते ही उन्होनें वहां खोदना शुरु किया, थोड़ा खोदने के बाद शुद्ध पीने का पानी निकल आया, कुंए के मालिक ने देखा कि उसके कुंए का पानी कम होता जा रहा था, उधर बढ़ता जा रहाथथा, कुएं के मालिक ने क्रोधित होकर गुरु जी पर पत्थर फेंका, लेकिन गुरु जी ने हाथ आगे किया पत्थर हाथ से टकराकर वहीं रुक गया,कुंए का मालिक गुरु जी के चरणों पर गिर पड़ा, ऐसी ही उनके जीवन से जुड़ी अनेक चमत्कारिक कहानियां हैं जैसे मक्का  या काबा की। 
गुरुनानक जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन, गुरुद्वारों में  शब्द कीर्तन, जगह जगह लंगरों का आयोजन, गुरुबाणी का पाठ, जुलूस शोभायात्रा, बैण्ड बाजों के साथ  निकाली जाती हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...