आत्म विश्वास ही है सफलता का मंत्र :- संतोष यादव
एवरेस्ट विजेता पद्म श्री संतोष यादव ने शिवडेल स्कूल के छात्र छात्राओं को दिये सफलता के सूत्र
हरिद्वार 4 नवम्बर शिवडेल स्कूल के बच्चों के लिए आज का दिन रोमांचकारी रहा, जिस महान हस्ती के बारे मे वे अपनी किताबों में पढा करते हैं वही आज उनके बीच है। एवरेस्ट को विश्व में दो बार फतह करने वाली तथा दो बार टीम का नेतृत्व करने वाली पद्मश्री संतोष यादव सोमवार को शिवडेल स्कूल पहुँची जँहा बच्चों और टीचर्स ने उनका स्वागत किया।
[11/4, 2:31 PM] Sanjay Verma: छात्रा छात्राओं को सफल जीवन के सूत्र देते हुए संतोष यादव ने कहा कि आत्म विश्वास ही सफलता की कुंजी है विपरीत परिस्थितियों में सहास और आपका आत्मविश्वास ही विजेता बनाता है उन्हों ने बच्चों के साथ अपने माउंट एवरेस्ट को फतह करने के रोमांच, तैयारीयो, अनुभवों और कठिनाईयो के क्षणों बाँटते हुए वर्तमान में पर्यावरण, जल संरक्षण के विषय पर भी बच्चों को जागरूक करते हुए स्वावलंबी, मेहनती बनने के लिए प्रेरित किया उन्हों ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रातः जल्दी उठने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में बच्चों को अल्प निद्रा, अल्प भोजन करना चाहिए जीवन सरल और सात्विक होना चाहिए। प्रतियोगिता के इस दौर में उन्हों ने बच्चों को तनाव, डिप्रेशन से बचने के लिए ईमानदारी से हर क्षेत्र में द्वेष रहित प्रतिस्पर्धा करने के लिए कहा साथ ही आवश्यकताओं को कम कर रचनात्मक कार्य करके जीवन को उन्नत बनाने के लिए प्रयास करने के लिए कहा, शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने एवरेस्ट विजेता पद्म श्री संतोष यादव और उनके आध्यात्मिक गुरु स्वामी नरसिह महाराज का स्वागत करते हुए कहा कि शक्ति स्वरूपा संतोष यादव को अपने मध्य पाकर हम सब अभिभूत है जिनके विषय में हम बच्चों को किताबों में पढाया करते है वही हिमालय सा महान व्यक्तित्व हमारे बीच है स्वामी शरद पुरी ने बच्चों और टीचर्स से संतोष यादव के सरल और सात्विक जीवन से प्रेरणा लेकर सफल जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। शिवडेल स्कूल में अपने तीन घंटे के प्रवास के दौरान स्कूली बच्चों और टीचर्स ने संतोष यादव से उनके पुलिस के जीवन, आई टी बी पी में साहसिक अभियानो, अध्यात्मिक जीवन के विषय में प्रशन किये जिनका संतोष यादव ने बडी सहजता के साथ जवाब दिया। 1992 और 1993 में लगातार दो बार एवरेस्ट फतह और दो बार एवरेस्ट फतह करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाली पद्मश्री सम्मान से नवाजी गई आई टी बी पी की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी संतोष यादव इन दिनों निजी यात्रा पर कनखल के त्रिपुरा योग आश्रम में आई हुई है।
No comments:
Post a Comment