अपराजिता


  • शिक्षित बेटी ही है सबलसमाज का आधार 

  •  

  • अमर उजाला फाउंडेशन, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट ने आयोजित किया अपराजिता कार्यक्रम 

  •  

  • हरिद्वार 22 नवम्बर  गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संयोजन में स्वामी नित्यानन्द सरस्वती विद्धा मंदिर अमर उजाला फाउंडेशन की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट भूपतवाला के सहयोग से अपराजिता हंड्रेड मिलयन स्माईल अभियान के अन्तर्गत भूपतवाला के स्वामी नित्यानन्द सरस्वती विद्धा मंदिर में बालिकाओ को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के ट्रस्टी संतोष बंसल तथा संचालन प्रबंधक रवि प्रकाश मिश्रा ने किया। बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि शिक्षित बेटी ही सबल समाज का आधार है उसका स्वस्थ और सेहतमंद होना आवश्यक है उन्हों ने कहा कि अमर उजाला फाउंडेशन की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ से जँहा समाज में बदलाव आ रहा है वही सामाजिक संस्थाए भी अपराजिता अभियान में शामिल हों कर अपना योगदान दे रही है। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने अपराजिता अभियान को समाज की आवश्यकता बताते हुए अमर उजाला फाउंडेशन को बँधाई देते हुए कहा कि अमर उजाला समाचार पत्र जहाँ मीडिया में विश्वसनीयता का प्रतीक है वही अमर उजाला फाउंडेशन समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट के ट्रस्टी संतोष बंसल ने कहा कि बेटियों को समान अवसर मिलने चाहिए शिक्षा आगे बढ़ने का हथियार है जिसमें बेटीयां अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रही हैं। विद्धलाय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार चौहान, ने अपने विद्धलाय में अपराजिता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजको का आभार प्रकट किया। विद्धलाय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका अरोड़ा के संयोजन में छात्राओ के मध्य भाषण, निबंध, गीत, कविता  की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओ को पुरस्कृत किया गया,विद्धालय की शिक्षिका अकिंता डबराल, दिव्यानी पांडे, कविता पंत, दीपशिखा चौहान, पवन कुमारी,समाजसेवी गगन नामदेव, संजय वर्मा, एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर, पलक वर्मा, विकास पुंडीर, विरेन्द्र शर्मा आदि ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...