गौरव गोयल को बँधाई

 


 


 


 


श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर का आशीर्वाद गौरव गोयल को हुआ फलीभूत, निर्दलीय चुनाव लडके बने रूडकी नगर निगम के मेयर


हरिद्वार 25 नवम्बर  रूडकी की राजनीति में बड़ा फेर बदल कर निर्दलीय चुनाव लडके के गौरव गोयल ने जहाँ बडे बडे आकाओ को आईना दिखाया है वही लोकतंत्र में जनता जनार्दन है यह भी साबित किया है। चुनाव प्रचार के दौरान विनम्र स्वभाव के धनी जो उनकी जीत का आधार बना ने राम नगर जा कर श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास से उनके आवास राम नगर जा कर आशीर्वाद लिया था। श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने गौरव गोयल को माता की चुन्नी, प्रसाद तथा अपनी शुभकामनाएं देकर विजयी भवः का आशीर्वाद प्रदान किया था और कल मतगणना में जँहा जनता का प्यार  गौरव गोयल को मिला वही श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर का आशीर्वाद भी फलीभूत हुआ। श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने गौरव गोयल की जीत को जनता जनार्दन की जीत बताते हुए प्रसन्नता प्रकट करते हुए विश्वास जताया कि गौरव गोयल रूडकी का चहुंमुखी विकास करेंगे और रूडकी का वैभव बरकरार रखेगे, गौरव गोयल को समाजसेवी संजय वर्मा, गगन नामदेव, अनीता वर्मा, राहुल खत्री,  रूडकी के वरिष्ठ समाजसेवी अनील लोहानी, अश्विनी दीक्षित, विरेन्द्र शर्मा, गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारीयो, उत्तराखंड किसान मजदूर उत्थान परिषद, शरणय फाउंडेशन, प्रगत भारत संस्था के पदाधिकारीयो ने प्रसन्नता प्रकट करते हुए बँधाई दी.


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...