पत्रकारिता और समाचार पत्र है समाज का दर्पण: जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इण्डिया) की ओर से प्रेस क्लब में मनायी गयी गणेशशंकर विद्यार्थी की जयन्ती
जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज के सानिध्य, गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रूपकिशोर शास्त्री की अध्यक्षता तथा देवेन्द्र शर्मा के संचालन में आयोजित किया गया कार्यक्रम
शहर की आठ विभूतियों को प्रदान किया गया गणेशशंकर विद्यार्थी सम्मान
हरिद्वार, 07 नवम्बर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पत्रकारिता के आदर्श महापुरूष गणेशशंकर विद्यार्थी की जयन्ती सप्ताह के अन्तर्गत नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इण्डिया) की ओर से प्रेस क्लब में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जगद्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता समाज का दर्पण है। गणेशशंकर विद्यार्थी पत्रकारिता के आदर्श महापुरूष हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर पत्रकारिता के उच्च मापदंड़ों को स्थापित करते हुए सामाजिक समरसता और सम्प्रदायिक सदभाव के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार की सामाजिक जिम्मेदारियां और राष्ट्र के प्रति समर्पण पत्रकारिता की प्रथम सीढ़ी है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता के सामने अनेक चुनौतियां है जिनका उन्हें सामना करना पड़ रहा है। गणेशशंकर विद्यार्थी की शिक्षाओं को जीवन में उतार कर निष्पक्ष पत्रकारिता की जा सकती है। समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने कहा कि गणेशशंकर विद्यार्थी ने स्वतंत्रता संग्राम और पत्रकारिता के क्षेत्र में जो योगदान दिया हैं उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनका राष्ट्रप्रेम निर्भिकता और निष्पक्षता ऐसे आयाम है जो सदैव पत्रकारों का मार्गदर्शन करते रहंेगे। एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र हर्ष ने गणेशशंकर विद्यार्थी को स्मरण करते हुए कानपुर में साम्प्रदायिक दंगों के बीच उनकी निष्पक्षता और समाज के प्रति उनकी निष्ठा को उल्लेखित करते हुए वर्तमान में सामाजिक सदभावना पर बल दिया। विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि जिन बलिदानियों, अमर शहीदों ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया हैं वे सदैव याद किये जाते रहेंगे। समारोह में आये हुए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं विशिष्ट लोगों का स्वागत एनयूजेआई के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री, मुख्य संयोजक धर्मेन्द्र चौधरी, कोषाध्यक्ष तनवीर अली, महामंत्री संजीव शर्मा तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में आईआईटी रूड़की के प्रो. सतेन्द्र मित्तल, सीओ सिटी अभयप्रताप सिंह, श्री गंगा सभा, पत्रकार नरेश गुप्ता, क्रिकेट खिलाड़ी इशांत पाण्डे, पत्रकार एम. हसीन, हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में मेनका त्रिपाठी, कुणाल धवन सहित आठ विभूतियों को गणेशशंकर विद्यार्थी से सम्मानित किया गया। संयोजक मण्डल के सदस्यों अवधेश शिवपुरी, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, राहुल वर्मा, कुमकुम शर्मा, संदीप रावत, लव शर्मा, शिवांग अग्रवाल, सतीश गुजराल, अरूण शर्मा आदि ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार पीएस चौहान, सुनील पाण्डे, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, तन्मय वशिष्ठ, डॉ. विशाल गर्ग, संजय चोपड़ा, कमला जोशी, डॉ. राधिका नागरथ, इन्द्रमोहन बड़थ्वाल, अंजू द्विवेदी, नईम कुरैशी, जगदीश लाल पाहवा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और पत्रकार उपस्थित रहे।
Subscribe To
गणेश शंकर विधयार्थी
Featured Post
ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला
हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही "मस्ती की पाठशाला...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment