जेपी पाण्डे की स्मृति में हो चौक का नामकरण


  • जे0 पी0 पाण्डे की स्मृति में बने चौराहा 


हरिद्वार 22 नवंबर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय जेपी पांडे को याद करते हुए नगर निगम तिराह पर फायर ब्रिगेड  स्टेशन के पास पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ,सभा के माध्यम से स्वर्गीय पांडे को याद करते हुए उनकी याद में श्रद्धा सुमन अर्पित किए व भाऊ भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा के उपरांत नगर निगम आयुक्त के कार्यालय पर एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर मुख्य नगर आयुक्त महेंद्र यादव से मिलकर संयुक्त रूप से सामाजिक संगठनों की ओर से प्रस्ताव दिए गए आंदोलनकारी नेता जेपी पांडे की याद में नगर निगम तिराहे का नाम जेपी पांडे की मूर्ति लगाकर जेपी पांडे तिराहा व चोक घोषित किया जाए ताकि जेपी पांडे की याद वे उनके किए गए रचनात्मक कार्यों स्वर्गीय पांडे के किए गए  जनहीत के लंबे संघर्ष को समाजिक रूप से धोराता जाता रहे ।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा  जेपी पांडे के किए गए संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता  स्वर्गीय पांडे का स्वभाव एक नेक नरम दिल और सुध बुध के ज्ञयाता थे । अधिकारियों से अपनी मांगे मनवाने की  महारत कला से परिपूर्ण थे उत्तराखंड आंदोलन में  अपनी अग्रिम भूमिका में रहते हुए आंदोलनकारी शहीदों के दर्द को समझते थे हमारी नगर निगम प्रशासन से मांग है कि नगर निगम का मुख्य तिहरा क नाम जेपी पांडे चौक घोषित कर जेपी पांडे की मूर्ति लगाकर  स्वर्गीय जेपी पांडे द्वारा  जनहित में वह राज्य हित में किए गए संघर्ष को सामाजिक रूप से दर्शया जाता रहे । उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्तिगत रूप से जेपी पांडे जी से मेरे अच्छे संबंध थे उन्होंने हमेशा निर्बल झोपड़पट्टी असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठित क्षेत्र के मजदूरों साइकिल रिक्शा चालकों जैसे निचले पायदान पर बैठे व्यक्तियों की आवाज बुलंद कर उनको सामाजिक रूप से न्याय दिलाने के लिए आए दिन संघर्ष किया जाना भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने यह भी  कहा की यदि नगर निगम प्रशासन मूर्ति  लगाने की अनुमति देती है तो स्वर्गीय जेपी पांडे की मूर्ति हम अपने खर्चे पर लगाने को तैयार है नगर निगम में मुख्य नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर मुख्य नगर अधिकारी महेंद्र यादव से मिलते प्रतिनिधिमंडल में भूपेंद्र राजपूत ,महेंद्र सैनी ,विक्रम चौधरी ,सतीश प्रजापति हरिकिशन लोधी, हंसराज अरोड़ा छोटे लाल शर्मा ,प्रभात चौधरी ,ओम प्रकाश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...