माता सच्चिदान्नद कुटिया में हुआ संत समागम

माता सच्चिदान्द कुटिया में हुआ संत समागम 
ब्रह्मलीन वैदिक ऋषि, भागहरि, माता सच्चिदान्द को संत समाज ने किया स्मरण निर्मल ऋषि भागहरि माता सच्चिदान्द कुटिया टृस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया विशाल सम्मेलन 
हरिद्वार 2 नवम्बर  सप्तसरोव क्षेत्र स्थित निर्मल सम्प्रदाय की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था निर्मल ऋषि भागहरि माता सच्चिदान्द कुटिया ट्रस्ट के तत्वावधान में विशाल संत समागम का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के संस्थापक स्वामी सर्वेश्वर  सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज ने  ब्रह्मलीन गुरुजनो को स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उन्हों ने कहा कि वैदिक ऋषि जी महाराज ने सेवा और सुमिरन का जो पौधा रोपित किया था उसको पल्लवित और पोषित करने का काम स्वामी भागहरि जी महाराज और माता सच्चिदान्द ने किया। समारोह की संयोजक विमला बहन निर्मल ने कहा कि गुरुजन अपने जप तप से स्थान विशेष को पवित्र करते हैं उनके जाने के बाद भी वह स्थान मंदिर भक्तजनो को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करते रहते हैं। इस अवसर पर चित्रकूट आश्रम, नानक पुरा आश्रम के सैकड़ों संतजनों ने समारोह में भाग लिया। आश्रम के टृस्टी मदन गुलाठी, अशोक बवेजा, विकास मौंगा, अशोक गम्भीर आदि ने समारोह में आऐ हुऐ संतजनों का स्वागत किया, संउत जसवीर सिहं पहलवान महाराज ने गुरुजनो को नमन करते हुए संतजनों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, अमर शदाणी, राजा महाराज, स्वामी विवेकानंद,स्वामी स्वयांमा नंद पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल मिश्रा शिव दास दूबेआदि उपस्थित रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...