मैडिकल कैम्प


  1. मानव मात्र की सेवा ही है ईश्वर पूजा:-सतपाल ब्रह्मचारी 


राधा कृष्ण धाम में शरण्य फाउंडेशन और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने आयोजित किया निःशुल्क मैडिकल कैम्प 
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल मिश्रा, विदित शर्मा, अनीता वर्मा ने दीपक प्रज्वलित कर किया कैम्प का शुभारंभ 


हरिद्वार 17 नवम्बर श्री राधा कृष्ण धाम में स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज के पावन सानिध्य में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था शरण्य फाउंडेशन और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि मानव मात्र की सेवा करना ही ईश्वर पूजा है।उन्हों ने कहा कि समाजसेवी संस्था शरण्य फाउंडेशन और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने निःशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है जिससे काफी लोग लाभान्वित हुए हैं। पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल मिश्रा, विदित शर्मा ने कहा कि स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित यह कैम्प अपने उद्देश्य में सफल रहा है जिसका सारा श्रेय दोनों समाजसेवी संस्थाओ और पेरामैडिकल स्टाफ तथा डाक्टरो को जाता है, शरणय फाउंडेशमन के संरक्षण दीप चंद और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने बताया कि इस मैडिकल कैम्प में डा0 अरूण कुमार, डा0 पल्लवि भूषण के नेतृत्व में डा0 हरि मोहन, डा0 ज्ञान प्रकाश, प्रियंका दूबे, डा0 आवेश कुमार आदि ने कैम्प में आऐ 175 लोगों की आँख, नाक, कान, गले आदि की जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण करी,शुगर,ब्लड प्रैसर, चश्मे के नम्बर की भी जांच की गई। मैडिकल कैम्प मे समाजसेवी संजय वर्मा, नरेश गिरि, दीपक पंत, आकाश भाटी, आदित्य अग्रवाल ,थानेश्वर, शर्मा, देव बिष्ट आदि ने सहयोग प्रदान किया। शरणय फाउंडेशन के अध्यक्ष डा0 अरूण कुमार, सचिव डा0 आवेश कुमार तथा गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की सचिव एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर, कोषाध्यक्ष गगन नामदेव ने सहयोगीयो और राधा कृष्ण धाम के प्रति आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...