मैडिकल कैम्प


  • अपेक्षा और उपेक्षा ही दुःख, क्रोध का कारण है: आचार्य विश सागर

  •  

  • पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन हो रहा है अनुष्ठानों का आयोजन

  •  

  • सोमवार को आयोजन लेगा विश्राम

  •  

  • हरिद्वार, 17 नवम्बर। श्री चन्द्र प्रभ दिगम्बर जैन मंदिर के तत्वावधान में विगत चार दिनों से आयोजित हो रहे श्रीमज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के चतुर्थ दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया प्रातः काल से ही भगवान का अभिषेक शांतिधारा, नित्य पूजा, दीक्षा कल्याणक पूजन एवं हवन आदि का आयोजन किया गय। अनुष्ठान के इन्द्र मण्डल ओपी जैन, विमल कुमार जैन, पदम कुमार जैन, अनिल जैन, अशोक जैन, सतीश जैन, अभिषेक जैन, एसके जैन एवं मगनमाला जैन ने पूजन एवं हवन में विशेष रूप से प्रतिभाग किया। क्षममूर्ति विशद सागर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि किसी से अपेक्षा और हमारे द्वारा किसी की गयी उपेक्षा ही क्रोध, ईष्या और दुःख का कारण है जो पाप है। उन्होंने संसार के मोह चक्र से बचने का सूत्र देते हुए कहा कि न किसी से अपेक्षा रखे और न ही किसी की उपेक्षा करे। आप चाहे किसी भी सीमा क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं यदि नीतिपूर्वक आचरण करोंगे तो आपके कुल का नाम रोशन होगा और अन्याय, मिथ्या भाषण, लोभ, काम, क्रोध दुर्गति के कारक बनेंगे। क्षमामूर्ति विशद सागर जी महाराज ने श्रीपंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की विश्राम बेला में जैन धर्मावाम्बियों को धर्म के मार्ग का अनुसरण करने का उपदेश देते हुए कहा कि मृत्यु अटल सत्य हैं पल-पल गुजर रहा है इस कारण धर्म का आश्रय लेकर जीवन में परोपकार, क्षमाशीलता, अहिंसा, दया, करूणा, वात्सल्य, मैत्री भाव का आश्रय लेकर जीवन को सफल बनाने का प्रयत्न करें। कार्यक्रम के सूत्रधार सतीश जैन ने बताया कि सोमवार को कैलाश पर्वत पर प्रभु आदिनाथ का निर्वाण, निर्वाण कल्याणक पूजन, विश्व शांति महायज्ञ की पूर्णाहूति के साथ मण्डल ध्वज विसर्जन, पात्रों तथा अतिथियों का सम्मान एवं भव्य रथयात्रा द्वारा श्रीजी को पण्डाल से मंदिर ले जाने की प्रक्रिया वैदी में जिनबिम्ब स्थापना, कलशारोहण एवं शिखर पर ध्वज स्थापना जिनवाणी मंदिर की स्थापना के उपक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजन कमेटी के प्रवक्ता आरके जैन ने बताया कि पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की विश्रामबेला में जैन धर्म के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, समाजसेवियों एवं राजनेताओं का आगमन होगा। आज के समारोह में मुख्य रूप से अंशुल जैन, समर्थ जैन, अनिल जैन, संदीप जैन, ईश्वर जैन, रामगोपालदास जैन, विश्वास जैन, नितेश जैन सहित जैन समाज के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
    नरसिंह भवन ट्रस्ट ने वितरित किये निःशुल्क चश्मे
    नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेन्द्र राय के संयोजन में जरूरतमंदों को वितरित किये गये निःशुल्क चश्मे
    हरिद्वार, 17 नवम्बर। विगत 6 नवम्बर को नरसिंह भवन ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच एवं मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें मोतियाबिन्द के 152 मरीजों का गंगा माता आई हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन ट्रस्ट के द्वारा कराया गया था तथा अन्य लोगों को रविवार को निःशुल्क नजर के चश्मे वितरित किये गये। नरसिंह भवन धर्मशाला के संचालक राजेन्द्र राय एवं प्रबंधक ओंकार राय के संयोजन में 125 लोगों को नजर के तथा काले चश्मे वितरित किये गये। इस अवसर पर राजेन्द्र राय ने कहा कि नरसिंह भवन ट्रस्ट निरन्तर समाजसेवा के प्रकल्प आयोजित करता रहता है। वर्ष में तीन बार मेडिकल कैम्प, स्कूलों में ड्रेस वितरण तथा अन्न क्षेत्र का संचालन करता है। इसी श्रृंखला में विगत 6 नवम्बर को विशाल मेडिकल शिविर लगाया गया था जिसमें 500 से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाया गया। चश्मा वितरण समारोह में समाजसेवी अनिता वर्मा, गंगाशरण चंदेरिया, डॉ. संजय सिंह, कमलाकान्त उपाध्याय, सरोज कुमार, संजय वर्मा सहित नरसिंह भवन ट्रस्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे। 



मानव मात्र की सेवा ही है ईश्वर पूजा: सतपाल ब्रह्मचारी 
राधा कृष्ण धाम में शरण्य फाउंडेशन और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने आयोजित किया निःशुल्क मैडिकल कैम्प 
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल मिश्रा, विदित शर्मा, अनीता वर्मा ने दीपक प्रज्ज्वलित कर किया कैम्प का शुभारंभ 
हरिद्वार, 17 नवम्बर। श्री राधा कृष्ण धाम में स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज के पावन सानिध्य में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था शरण्य फाउंडेशन और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि मानव मात्र की सेवा करना ही ईश्वर पूजा है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्था शरण्य फाउंडेशन और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट ने निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है जिससे काफी लोग लाभान्वित हुए हैं। पार्षद अनिरूद्ध भाटी, अनिल मिश्रा, विदित शर्मा ने कहा कि स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित यह कैम्प अपने उद्देश्य में सफल रहा है जिसका सारा श्रेय दोनों समाजसेवी संस्थाओं और पेरामैडिकल स्टाफ तथा डॉक्टरांे को जाता है, शरणय फाउंडेशमन के संरक्षण दीप चंद और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने बताया कि इस मैडिकल कैम्प में डा० अरूण कुमार, डॉ. पल्लवी भूषण के नेतृत्व में डॉ. हरिमोहन, डॉ. ज्ञान प्रकाश, प्रियंका दूबे, डॉ. आवेश कुमार आदि ने कैम्प में आएं 75 लोगों की आँख, नाक, कान, गले आदि की जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण करी, शुगर, ब्लड प्रेशर, चश्मे के नम्बर की भी जांच की गई। मेडिकल कैम्प मे समाजसेवी संजय वर्मा, नरेश गिरि, दीपक पंत, आकाश भाटी, आदित्य अग्रवाल, थानेश्वर, शर्मा, देव बिष्ट आदि ने सहयोग प्रदान किया। शरणय फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार, सचिव डा० आवेश कुमार तथा गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की सचिव एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर, कोषाध्यक्ष गगन नामदेव ने सहयोगियांे और राधा कृष्ण धाम के प्रति आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...