मतदान अवश्य करे


  • लोक तंत्र को मजबूत करने के लिए अपने वोट का प्रयोग जरूर करे:-भक्त दुर्गा दास 

  •  

  • रूडकी 19 नवम्बर श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने रूडकी नगर निगम के होने वाले चुनाव में ईमानदार, प्रत्याशीयो को चुनने की अपील करते हुए 22नवम्बर को मतदाताओ से मतदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि रूडकी के विकास के लिए निष्पक्ष हो कर योग्य प्रत्याशीयो का चुनाव करने के लिए मतदान अवश्य करे। शहर हित में यह आपका कर्त्तव्य भी  है और कानून से मिला सबसे बड़ा अधिकार भी है। भक्त दुर्गा दास ने कहा कि रूडकी प्राचीन समय से ही भारत का आधुनिक शहर रहा है जिसकी ख्याति सात समन्दर पार तक है और वर्तमान में भी उच्च शिक्षा के लिए जाना जाता है  उन्हों ने मतदाताओ से अपील करते हुए कहा कि कहीं आप का गलत निर्णय और उदासीनता शहर को सालो पीछे न धकेल दे।किसी ने क्या खूब कहा है 'लम्हो ने खता की और सदियों ने सजा पाई'। इसलिए मतदान अवश्य करे और अपना फर्ज निभाऐ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...