निःशुल्क मैडिकल कैम्प

नरसिह भवन ट्रस्ट 6 नवम्बर को आयोजित करेगा निःशुल्क मैडिकल शिविर 


गंगा माता आई हास्पिटल के सहयोग से मोतियाबिन्द के मरीजो का होगा निःशुल्क आपरेशन 
हरिद्वार 3 नवम्बर  समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था नरसिंह भवन ट्रस्ट आगामी 6नवम्बर बुद्धवार को एक दिवसीय निःशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन करेगा उक्त जानकारी अपर रोड स्थिति नरसिंह भवन धर्मशाला के प्रबंधक राजेन्द्र राय ने देते हुए बताया कि नरसिंह भवन प्रति वर्ष जनहित में निःशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन करता है इस वर्ष ये कैम्प 6नवम्बर बुद्धवार को होने जा रहा है जिसमें नरसिंह भवन धर्मार्थ डिस्पैन्सरी के डाक्टर और पेरामैडिकल स्टाफ आने वाले मरीजो के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण करेगा साथ ही गंगा माता आई हास्पिटल के सहयोग से मोतियाबिन्द के मरीजो का आपरेशन करवा कर निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपित करवायें  जाऐगे तथा चश्मे वितरित किये जाऐगे। नरसिह भवन धर्मशाला के सह प्रबंधक ओनकार राय ने बताया कि इस मैडिकल कैम्प की सभी व्वस्थाऐ नरसिंह भवन ट्रस्ट करेगा, उन्हों ने जन मानस से इस कैम्प का लाभ उठाने की अपील करते हुए निरंतर सेवा के संकल्प को दोराहा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...