पद्म श्री संतोष यादव ने की छट पूजा

एवरेस्ट विजेता पद्म श्री संतोष यादव ने गंगा तट पर की सूर्य उपासना 
एवरेस्ट को दो बार  फतह करने वाली पद्मश्री संतोष यादव ने परिवार सहित त्रिपुरा योग आश्रम कनखल में छठ पूजा का आयोजन किया जिसमें उन के परिजन और निकट के मित्र शामिल हुऐ। देश में साहसिक यात्राओ, पर्यावरण सुरक्षा और सात्विक जीवन जीने के लिए प्रेरित करने वाली संतोष यादव नेे त्रिपुरा योग आश्रम के शुभ चिंतक स्वामी नरसिह गिरि महाराज के सानिध्य में सूूर्यभगवान की उपासना की  उन्होने कहा कि सूूूर्य पूजा वैदिक परम्परा हैं जो वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित हैं, उन्हों ने बताया कि देश में साहसिक यात्राओ और खेलो की अपार सम्भावनाऐ हैं आवश्यकता है प्रतिभाओ को अवसर और प्रोत्साहन देने की पद्मश्री संतोष यादव ने सरल और सात्विक जीवन को आध्यात्म का प्रथम सोपान बताते हुए विलासपूर्ण जीवन से दूरी बनाने का समाज से अहवााहन किया ।इस अवसर आचार्य चिंंतामणि, जर्मनी से आई सुुुसैन,मारिया,समाजसेवी संजय वर्मा सहित श्रद्धालु जन उपस्थिति रहे। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...