पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समापन

भगवान के निर्वाण महोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 
क्षमामूर्ति आचार्य विशदसागर महाराज की अगुवाई में निकली श्रीजी की शोभायात्रा


हरिद्वार 18 नवम्बर श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर ज्वालापुर के तत्वावधान में पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तिम दिन क्षमामूर्ति आचार्य विशदसागर महाराज की अगुवाई में आयोजन स्थल से श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर ज्वालापुर तक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें झांकियो, बैड बाजो का समा़वेश हुआ, धार्मिक गीतो, बैड बाजो की धुनो पर श्रद्धालुजनो ने नृत्य कर भक्ति भाव प्रकट किया। इसे पूर्व पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन आचार्य विशदसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में भगवान का एक हजार आठ कलशो से अभिषेक किया गया और भगवान की प्रतिमा को पुनः दिगम्बर जैन मंदिर ज्वालापुर पहुँचाया गया
आयोजन के अन्तिम दिन क्षमामूर्ति आचार्य विशदसागर महाराज ने श्रोताओं को भगवान आदिनाथ और महावीर भगवान की निर्वाण कथा श्रवण कर भगवान की शिक्षाओ, और आदर्शो को जीवन में उतारने का आह्वान किया, तथा इस आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालो को आशीर्वाद प्रदान किया आयोजन समिति ने सहयोग प्रदान करने वालो को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया  इस अवसर पर सतीश जैन, निर्मल जैन, आर के जैन, बालेश जैन, सुधीर जैन, अनिल जैन,कैशव दास जैन, विपिन जैन आदि ने अतिथियो का स्वागत किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...