रक्तदान जीवन बचाता हैं


  • रक्तदान जीवन बचाता हैं :-धर्मेन्द्र प्रधान


 महामना सेवा संस्थान हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में 9 नवंबर 2019 को बजरंग दल हरिद्वार के सक्रिय सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट ने किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत अमनदीप निर्मल अखाड़ा एकड़ कला नेकी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री भूपेंद्र प्रकाश जी महाराज अध्यक्ष परम अध्यक्ष अध्यक्ष प्राचीन अवधूत मंडल हरिद्वार रहे शिविर संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान और डॉक्टर रमेश चंद शर्मा ने बताया कि संस्था के द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है जिससे कि जरूरतमंद लोगों को रक्त की पूर्ति की जा सके आजकल डेंगू और अनेक प्रकार के रोग खेले हैं जिसमें रक्त की आवश्यकता पड़ती है इसलिए यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सभी का धन्यवाद किया शिविर में मुख्य रूप से सह संयोजक जितेंद्र तोमर ने बताया कि इस शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया इस शिविर में हिंदू-मुस्लिम सभी लोगों ने अपना सहयोग दिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व रोहतास जिला संघचालक हरिद्वार और विशाल गर्ग जी प्रमुख समाजसेवी रहे कार्यक्रम में मुख्य रूप से गजेंद्र कौशिक बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेजेश्वर रोहित शास्त्री हिमांशु सैनी ललित बजरंगी सौरभ चौहान कार्तिक दिवाकर चंद किरण सिंह चौहान वीरपाल प्रमोद कुशवाहा रविंद्र पंडित आदि रहे जिला अस्पताल ब्लड बैंक से डॉ विशाल शर्मा और उनकी पूरी टीम रही
रक्तदान करने वालों ने राजन कुमार अमन कश्यप आशु कश्यप कार्तिक दिवाकर योगेश प्रजापति गुरु जी चौहान रजत चौधरी अखिलेश कुमार संजय लांबा पवन कुमार मुकेश नेगी s.k. सैनी शाहनवाज सानू राठौर विशाल राहुल कश्यप चांदी किरण सिंह शेखर पाल ऋतिक निपुण रक्षित चौहान यीशु गोल्डी टीना हिमांशु रजत विकास रोहित कुमार तरुण चौहान गौरव चौहान वर्सेस सतीश शास्त्री जॉनी कश्यप पवन कश्यप जागीर शिवा चौधरी नवीन चौधरी संजय चौहान जितेंद्र तोमर शुभम चौधरी शशांक चौहान सोमनाथ अंकुश संजय आदि रहे


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...