सही फैसला

मोदी जी का सराहनीय फैसला 


भारत ने घरेलू उद्योगों के हित में एक बड़ा फैसला लिया हैं भारत RCEP यानी क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी में शामिल नहीं होगा। भारत ने बैंकाक में चल रहे दक्षिण पूर्वी और पूर्व एशिया  के 16 देशों के बीच मुक्त व्यापार व्यवस्था के लिए प्रस्तावित RCEP समझौते पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। 
 Rcep एक व्यापार समझौता हैं, जो इसके सदस्य देशों के लिये एक दूसरे के साथ व्यापार करने को आसान बनाता है। 
इस समझौते के तहत सदस्य देशों को आयात निर्यात पर लगने वाला टैक्स या तो भरना ही नहीं पड़ता या फिर बहुत कम भरना पड़ता हैं।
Rcep में दस आसियान देशों के अलावा भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैड़ के शामिल होने का प्रावधान था, अब भारत इनसे दूर रहेगा। यह बहुत अच्छा फैसला हैं इसके लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री जी बधाई के पात्र हैं। 
Rcep में  शामिल होना भारत के किसानों के लिए और भारत के छोटे व्यापारियों के बड़े संकट का विषय बन सकता था। आगे चलकर इसका परिणाम बुरा हो सकता था, प्रधानमंत्री जी ने ऐसा न करके समझदारी से फैसला लिया इसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...