- लघु व्यापारियों ने किया संजय चोपड़ा का स्वागत
हरिद्वार 13 नवंबर देश के सभी राज्यों में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) संगठनों के प्रतिनिधियों का सामूहिक संगठन जिसमें 700 लगभग देश के कोने कोने के रेड़ी पटरी वालों के प्रतिनिधि सामूहिक रुप से सम्मिलित है नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) की कार्यकारिणी व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह द्वारा उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत के संयोजन में रेलवे रोड स्थित लघु व्यापार एसोसिएशन के कार्यालय पर उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर का संजय चोपड़ा को प्रभारी बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए नासवी का आभार जताया और हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के सभी लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने गर्मजोशी के साथ नारेबाजी करते हुए फूल मालाओं पहनाकर लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा का स्वागत किया।
उत्तरी हरिद्वार लघु व्यापार एसोसिएशन इकाई के अध्यक्ष सतीश प्रजापति ने कहा अब उत्तराखंड के लघु व्यापारियों को अन्य राज्यों की गतिविधि का भी प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा समय-समय पर जानकारी मिलती रहेगी जिसे रेडी पटरी के लघु व्यापारी और अब संगठित हो सके और अपने संवैधानिक अधिकार के लिए जागरूक रहकर संघर्ष करते रहे नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह व कार्यकारिणी का हम आभार प्रकट करते हैं।
नासवी द्वारा उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी संगठनों का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर संजय चोपड़ा ने कहा नासवी के दिशा निर्देश में उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों के लिए वहां की सरकारों से बातचीत कर उनकी समस्या के निदान के लिए हर संभव प्रयास के साथ कार्य किए जाएंगे और ज्यादा से ज्यादा (स्ट्रीट वंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर राज्यों की फेरी नीति नियमावली का क्रियान्वयन कराना मेरा लक्ष्य होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता महेंद्र सैनी ने कहा संजय चोपड़ा द्वारा उत्तराखंड के कोने कोने में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को संगठित कर उन को जागरूक किया है और उनके संवैधानिक अधिकार किस प्रकार से मिल सकते है इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं हम नासवी के आभारी हैं। उत्तराखंड के लघु व्यापारियों की जन भावनाओं का सम्मान करते हुए उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को 2 राज्यों का प्रभारी बनाया जाना हर्ष का विषय है।
जिला अध्यक्ष भूपेंद्र राजपूत ने कहा उत्तराखंड के सभी जनपदों में लघु व्यापार एसोसिएशन की इकाइयां व संगठन संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बनाए जा चुके हैं आज रेडी पटरी के लघु व्यापारी अपनी न्याय संगत मांगों के लिए स्वयं पर रहकर अपनी आवाज बुलंद कर अपनी मांगों को शासन प्रशासन से मनवाने में कामयाब रहते हैं यह सब नासवी की बदौलत है नासवी द्वारा हमें समय पर राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारियों को कानूनी जानकारियों के साथ जागरूक किया है।
नासवी के उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर के प्रभारी नियुक्त किए जाने पर लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा का स्वागत करते लघु व्यापारियों में जय भगवान सिंह धर्मपाल कश्यप विजेंदर सिंह चुन्नू चौधरी यामीन अंसारी तस्लीम अहमद अमरीक सिंह आलम अंसारी भोगराज लोधी प्रदीप ठाकुर असीम जोशी रोहित शेट्टी खुशीराम ओम प्रकाश भाटिया मनीष पंडित प्रभात चौधरी विक्रम ठाकुर कुंदन सिंह हरिकिशन जयसिंह विश छोटे लाल शर्मा सुमन गुप्ता आशा कश्यप गौरव मंडल राजकुमार एंथनी हंसराज अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
No comments:
Post a Comment