सेवाभावी है नरसिंह भवन ट्रस्ट


  • अनुकरणीय है नरसिंह भवन ट्रस्ट का सेवाभाव : राजेश शर्मा

  •  

  • नरसिंह भवन ट्रस्ट की ओर से आयोजित निःशुल्क मेडिकल कैम्प में 545 मरीजों की हुई चिकित्सा जांच

  •  

  • हरिद्वार, 6 नवम्बर। तीर्थनगरी हरिद्वार की प्राचीन धार्मिक एवं समाजसेवी संस्था नरसिंह भवन ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ संचालक राजेन्द्र राय एवं प्रबंधक ओंकार राय के संयोजन में विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाकर निःशुल्क दवाई प्राप्त की। शिविर का उद्घाटन प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, समाजसेवी अनीता वर्मा व गंगा माता आई हॉस्पिटल के सचिव सुरेश गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
    प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने नरसिंह भवन ट्रस्ट के निःशुल्क मेडिकल कैम्प का शुभारंभ करते हुए कहा कि नरसिंह भवन ट्रस्ट हरिद्वार की प्राचीन धार्मिक एवं समाजसेवी संस्था है जिसका सेवाभाव अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि नरसिंह भवन धर्मशाला जहां तीर्थयात्रियों की सेवा करती है वहीं सामाजिक सरोकारांे से भी स्वयं को जोडे़ रखती है। वर्ष में तीन निःशुल्क मेडिकल कैम्प इसका अनुपम उदाहरण हैं जिससे गांव एवं शहर के लोग लाभान्वित होते हैं। 
    इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। जिस प्रकार नरसिंह भवन द्वारा प्रत्येक वर्ष निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें मरीजों की निःशुल्क जांच, दवा वितरण, आंखों का ऑपरेशन व चश्मा वितरण किया जाता है वह सामाजिक व धार्मिक संस्था के लिए अनुकरणीय है। उन्हांेने कहा कि जिस प्रकार समूचे हरिद्वार से भारी संख्या में मरीज यहां पहुंचे हैं उससे साबित होता है कि नरसिंह भवन द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित इस शिविर में उच्च कोटि के चिकित्सक व गुणवत्तापूर्ण दवाईयों का वितरण किया जाता है। इस आयोजन के लिए संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक राजेन्द्र राय व ओंकार राय समेत समूचा आयोजक मण्डल साधुवाद का पात्र हैं।
    राजेन्द्र राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेडिकल कैम्प में 545 मरीजों की जांच की गई जिनमें से 152 मरीजों की आंखों में मोतियाबिन्द पाया गया जिनका ऑपरेशन नरसिंह भवन ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क गंगा माता आई हास्पिटल में कराया जाएगा। गंगा माता आई हास्पिटल की ओर से डॉ. स्नेहा दीक्षित, जागृति रावत, मंजू गोस्वामी, ऋचा मिश्रा, कविता, अंजलि, रूचि, पूरण आदि ने आंखों से सम्बन्धी रोगीयांे की जांच कर चश्मे आदि के नम्बर दिए। ऋषिकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में विभिन्न रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाई वितरण किया गया।
    कैम्प में नरसिंह भवन धर्मशाला के विद्या शंकर राय, सरोज प्रसाद, कांतिशरण मिश्रा, कमलाकांत उपाध्याय, प्रेमप्रकाश राय, पवन कुमार, अमरनाथ, पुरुषोत्तम मिश्रा, श्रीकिशन राय, महाराज मणि पांडे, अभिषेक राय, राहुल राय, काजल राय, संजय वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। पार्षद विनित जौ़ली, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, भाजपा नेता गंगाशरण चंदेरिया, तेजप्रकाश साहू, गोविंद कृपा सेवा समिति की अध्यक्ष और इस मैडिकल कैम्प की विशेष सहयोगी अनिता वर्मा, लालता प्रसाद राय ने कैम्प में सहयोग करने वाले डॉक्टरों, कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया। कैम्प के अन्त में नरसिंह भवन ट्रस्ट के प्रबंधक ओंकार राय ने बताया कि 100 व्यक्तियों को आगामी 17 नवम्बर को धर्मशाला में निःशुल्क चश्मे वितरित किये जायंेगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...