श्रद्धांजलि सभा


  •  गीता कुटीर तपोवन में स्वामी गीता नन्द जी महाराज को संत समाज ने दी भाव भीनी श्रद्धांजलि 

  •  

  •  विशाल श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

  •  

  • हरिद्वार 15 नवम्बर  तीर्थ नगरी हरिद्वार में संतसेवा, गौसेवा के लिए विश्व विख्यात धार्मिक संस्था श्री गीता कुटीर के संस्थापक स्वामी गीता नन्द जी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर  मुमुक्षु मंडल के संयोजन में विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युगपुरूष स्वामी परमानन्द महाराज एवं संचालन श्रीमहंत देवानन्द सरस्वती महाराज ने किया। श्रद्धांजलि सभा में म0म0 स्वामी अर्जुन पुरी महाराज, म0म0 स्वामी हरिचेतना नन्द, म0 म0 स्वामी राम कृष्ण दास, म0 म0 स्वामी जगदीश दास, म0म0स्वामी प्रेमा नन्द, भारत माता मंदिर के मंहत ललितानन्द गिरि, महंत कमल दास, भारत माता मंदिर के मुख्य न्यासी आई डी शर्मा सहित विशिष्ट अतिथियो ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
    गीता कुटीर में स्वामी गीता नन्द जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए युग पुरूष स्वामी परमानन्द महाराज ने कहा कि स्वामी गीता नन्द महाराज करूणा, त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे देश में गीता का प्रचार प्रसार, संतसेवा, गौसेवा यही उनके जीवन का लक्ष्य रहा। स्वामी अवशेषानन्द एवं स्वामी दिव्या नन्द महाराज और मुमुक्षु मंडल के संतजनो के सानिध्य में आयोजित विशाल श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न अखाडो, आश्रमो के संत महंत जनो ने स्वामी गीता नन्द जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर संत श्री रमा देवी, भक्ति देवी, आचार्य हरिहरानन्द, मंहत रविदेव शास्त्री, लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा, श्री महंत विनोद गिरि,पार्षद अनिल मिश्रासहित संतजन उपस्थिति रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...