- गतिशीलता जीवन चक्र के लिए हैं महत्वपूर्ण :-आचार्य विशदसागर महाराज
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किया श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ
प्रसिद्ध उद्यमी, जे सी जैन, यूसी जैन, बालेश्वर जैन को जैन समाज की ओर से जैन रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
हरिद्वार 14 नवम्बर श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर जैन मंदिर ज्वालापुर के तत्वावधान में पंच दिवसीय श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव ज्वालापुर के कृष्णा गार्डन वेंकट हाल में शोभायात्रा, ध्वजारोहण तथा धार्मिक अनुष्ठानो के साथ क्षमामूर्ति विशदसागर महाराज के पावन सानिध्य में प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर क्षमामूर्ति आचार्य विशदसागर महाराज ने कहा कि जीवन में लक्षय निर्धारित कर गतिशीलता के साथ गन्तव्य को प्राप्त किया जा सकता है उन्हों ने कहा कि सृष्टि का प्रारम्भ भगवान आदिनाथ से होता है और जैन धर्म त्याग, तपस्या, सहिष्णुता की नींव पर टीका हैं हमारे तीर्थकरो ने जो नियम बनाऐ है वही जैन धर्म की पांवन सहिंता हैं जिसका हमे पालन करना चाहिए। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव नर से नारायण, प्रभु से परमेश्वर और पाषान से भगवान बनाने की कला है उन्हों ने कहा कि जैन धर्म सत्य, अंहिसा, संयम, सद्भाव पर आधारित हैं जिसमें प्राणी मात्र के कल्याण की कामना की गई है। आयोजन में शामिल मुनिश्री विशाल सागर, आर्यिका भक्ति भारती, क्षुल्लिका वात्सल्य भारती, क्षुल्लक विशोम सागर आदि मुनि जनो का स्वागत सतीश जैन, विपिन जैन, बालेश जैन, संदीप जैन, नितिन जैन, सुधीर जैन, केशव दास जैन, अंशुल जैन, निर्मल जैन, आदि ने किया। आयोजन समिति के प्रवक्ता आर के जैन ने बताया कि यह आयोजन 18 नवम्बर तक चलेगा जिसमें भगवान आदिनाथ एवं भगवान महावीर जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न होगें। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजन समिति ने शहर के प्रसिद्धि उद्यमी जेसी जैन,यूसी जैन,बालेश जैन को जैन रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर अनमोल जैन,श्रीयांस जैन,विशवास जैन,सहित आयोजन मंडल ने क्षमामूर्ति आचार्य विशदसागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment