- भगवान राम की पावन कथा अमृतमयी है :-विजय कौशल
गीता कुटीर में विजय कौशल महाराज के श्री मुख से राम भक्त श्रवण कर रहे हैं श्री राम कथा
हरिद्वार 12 नवम्बर गीता कुटीर में श्री राम कथा श्रवण कर
रहे श्रोताओं को श्री राम कथा के मर्मज्ञ विश्व विख्यात कथा व्यास स्वामी विजय कौशल महाराज ने कहा कि भगवान राम का पावन चरित्र श्रवण करने से जीवन में परिवर्तन आता है, राम कथा पावन है इसको श्रवण करने से जीवन मंगलमय हो जाता है। उन्हों ने कहा कि भगवान राम के नाम का सुमिरन कल्याण का मार्ग है जसको सुमिरन करने से जीवन के प्रश्नों का समाधान मिलता है। कथा व्यास विजय कौशल महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कहा मृत्यु को मंगलमय बनाती है लेकिन राम कथा जीवन जीने की कला को सिखाकर मंगलमय बनाती है।
No comments:
Post a Comment