श्री राम कथा

 


जीवन की व्यथा मिटाती हैं राम कथा:-विजय कौशल महाराज 
स्वामी गीता नन्द भिक्षुः महाराज की 15वीं पुण्य तिथि के अवसर पर गीता कुटीर में प्रारम्भ हुई श्री राम कथा
हरिद्वार 8नवम्बर श्री गीता कुटीर तपोवन में स्वामी गीता नन्द जी महाराज की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुमुक्षु मंडल के सानिध्य में श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। स्वामी मुक्ता नन्द, स्वामी निष्ठा, स्वामी सद्गुण, स्वामी सनातन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्री राम कथा का शुभारंभ किया। श्री राम कथा के मर्मज्ञ विश्व विख्यात कथा व्यास स्वामी विजय कौशल महाराज ने प्रथम दिवस की कथा मंगलाचरण से प्रारम्भ करते हुए श्री राम कथा के महत्व और उसके प्रभाव का वर्णन करते हुए कहा कि श्री राम कथा इतनी पावन है कि उसके श्रवण मात्र से ही जीवन की व्यथा मिट जाती है। उन्हों ने कहा कि भगवान राम हिन्दूओ के आराध्य है और सनातन हिन्दू संस्कृति के प्राण है और श्री राम कथा भगवान के पावन चरित्र की कथा है जिसे जितनी भी बार सुनो हर बार नये अर्थ में मानव मन की शंकाओ का समाधान करती है। श्री गीता कुटीर के सेवक शिव दास दूबे ने बताया कि श्री राम कथा की पूर्णाहुति 14 नवम्बर को होगी शुक्रवार 15 नवम्बर को युग पुरूष स्वामी परमानन्द महाराज एवं आध्यात्मिक विभूतियां सद्गुरू देव महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...