सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से संत समाज में हर्ष


  • अयोध्या फैसले पर संत समाज में  हर्ष की  लहर
    हरिद्वार 9नवम्बर। राम जन्मभूमि विवाद को लेकर आऐ सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से संत समाज में हर्ष व्याप्त है। भारत साधु समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमहंत देवानन्द  सरस्वती महाराज ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को सत्य की जीत बताते हुए निर्णय का स्वागत किया उन्हों ने कहा कि संत समाज और हिन्दू समाज इस निष्पक्ष निर्णय से संतुष्ट है। बडा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत प्रेम दास ने कहा कि भगवान राम हिन्दूओ के आराध्य है और सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिन्दूओ की भावनाओं के अनुसार हुआ जिसका हम स्वागत करते हैं। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने फैसले पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह हिन्दूओ की आस्था और विश्वास की जीत है जिसका मुस्लिम भाइयों को सम्मान करना चाहिए। महतं कमल दास ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निष्पक्ष निर्णय देकर सविंधान की गरिमा बढाई है जिसके लिए न्यायाधीश बँधाई के पात्र है। श्रीस्वामि नारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी हरिबल्भ दास शास्त्री ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निष्पक्ष फैसले से सदियों से चले आरहे विवाद पर विराम लगा है। जो स्वागतम योग्य निर्णय हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...