स्वामी जगदीश मुनि

 


 


 


 


राम मंदिरआंदोलन में स्वामी जगदीश मुनि की भूमिका को सदैव किया जाता रहेगा याद :-राम मुनि



    राम  जन्मभूमि के आंदोलन की शुरुआत से ही स्वामी जगदीश मुनि सक्रिय रूप से आंदोलन से जुड़े संत मंडल आश्रम के वर्तमान परमाध्यक्ष एवं स्वामी जगदीश मुनि के शिष्य स्वामी राम मुनि ने बताया कि विहिप के आह्वान पर
ताला खोलो, आंदोलन,शिला पूजन, रथ यात्रा जैस आंदोलनो में संत मंडल आश्रम हरिद्वार में राम जन्मभूमि आंदोलन का केंद्र रहा। स्वामी राम मुनि ने रामजन्म भूमि विवाद कासर्वमाननीय हल निकलने पर  संतोष प्रकट करते हुए कहा कि यह सत्य की जीत है जिसमें दोनों पक्षों की सहमति स्वागतम योग्य हैं


 


 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

लोधी समाज ने नगर निगम चुनाव में मांगा प्रतिनिधित्व

हरिद्वार 23 दिसंबर कनखल लोधी धर्मशाला में नगर निगम चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई बैठक में उपस्थित लोधी समाज के सभी भाई बहन एवं माताएं ने आकर ...