स्वदेशी

 


 


 


 


 


 


 



  1. स्वदेशी जागरण मंच की 14वीं राष्ट्रीय सभा 29 नवम्बर से
    हरिद्वार, 27 नवम्बर। देश में स्वदेशी के आन्दोलन को जनआन्दोलन बनाने वाली राष्ट्रीय स्वदेशी जागरण मंच की 14वीं राष्ट्रीय सभा का आयोजन दिनांक 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में होने जा रहा है। जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा, राष्ट्रीय संघटक कश्मीरी लाल सहित उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, पतंजली के आचार्य बालकृष्ण शास्त्री और उतराखंड के मंत्री सतपाल महराज जैसे विशिष्ट अतिथि लेंगे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय संघटक कश्मीरी लाल ने प्रदान करते हुए बताया कि इस आयोजन में संपूर्ण भारत से स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
    प्रेमनगर आश्रम में होने वाले इस आयोजन के सूत्रधार सतीश कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को प्रात 10 बजे राष्ट्रीय सभा का शुभारभ होगा। प्रथम सत्र में राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा, राष्ट्रीय संघटक कश्मीरी लाल, पंतजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, आर.एस. सोढ़ी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री करेंगे। स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर प्रदेश और उतराखंड प्रान्त के क्षेत्रीय संयोजक राजीव शर्मा ने बताया कि 29 नवंबर को ही सायंकाल में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगी तथा 30 नवंबर को स्वदेशी संदेश यात्रा के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधि स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर को ही सायंकाल स्वदेशी सभा का आयोजन किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज रहेंगे।
    इस आयोजन में सुरेद्र सिंह, रामकुमार चौधरी, राजकुमार सैनी, दीपक कैनथल, अरुण पवार, डॉ. अरविंद कुमार मिश्र, डॉ. मीनाकक्षी, प्रवीण पुरोहित, प्रिंस यादव, योगेश विद्यार्थी सहित प्रांत स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...