स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा का शुभारंभ


  • स्वदेशी से ही विकसित होगा राष्ट्र :-अरूण ओझा 
    प्रेम नगर आश्रम में आरम्भ हुई स्वदेशी जागरण मंच की 14वीं राष्ट्रीय सभा 

  •  

  • हरिद्वार 29 नवम्बर  स्वदेशी जागरण मंच की 14वीं राष्ट्रीय सभा का शुभारंभ प्रेम नगर आश्रम में स्वदेशी उत्पादो को अपनाने के आह्वान साथ हुआ,स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरूण ओझा ने देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि स्वदेशी की भावना और स्वदेशी उत्पादो को अपनाने से ही राष्ट्र विकसित होगा और हम विदेशी कंपनियों के षडयत्रो से देश की अर्थव्यवस्था को बचा सकते हैं। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पंतजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वदेशी संस्कृति हैं जिससे हमे विदेशी कंपनियों की विध्वंसकारी सोच से बचाना है। उन्हों ने कहा कि 28 वर्ष की यात्रा  में स्वदेशी जागरण मंच ने देश का मार्गदर्शन किया है और देश में स्वदेशी की भावना को जाग्रत कर लघु, कुटीर उद्योगों को संरक्षण प्रदान किया है। विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुऐ अमूल डेरी के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने देश में श्वेत क्रांति के जनक डा0 वर्गिज कुरियन को स्मरण करते हुए कहा कि अखण्ड भारत के निर्माता सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जिस अमूल डेरी की 73 वर्ष पूर्व स्थापना की थी वह अमूल डेरी सहकारी क्षेत्र में स्वदेशी की भावना का अनूपम उद्धारण हैं और विदेशी कंपनियों को टक्कर देने वाली स्वदेशी सहकारी कम्पनी हैं। जो डेरी उत्पादो में देश की पहचान बनी हुई है। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए गुरूकुल कांगडी विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि स्वभाषा, स्वसंस्कृति, स्वदेशी का प्रतीक है और हरिद्वार के गुरूकुल  ,आयुर्वेद संस्थान स्वदेशी आंदोलन के प्राचीन समय से ही अभिन्न अंग रहे है। हरिद्वार मेंस्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा का आयोजन हमारे लिए सौभाग्य का विषय है, इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधि हरिद्वार में गुरूकुल कांगडी फार्मेसी, पंतजलि योग पीठ जैसी स्वदेशी प्रतिष्ठानों और कम्पनीयो का अवलोकन करेंगे। उद्धाटन सत्र में आऐ हुए प्रतिनिधियों, अतिथियो का स्वागत विनोद चौधरी ने तथा सहयोग प्रदान करने वालो का आभार व्यवस्था समन्वयक राम कुमार चौधरी ने किया। उद्धाटन समारोह का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक डा0 राजीव कुमार शर्मा ने किया तथा राष्ट्रीय संगठक कशमीरी लाल, सतीश कुमार, सुरेन्द्र सिंह स्वामी रूपेन्द्र महाराज   राज्य मंत्री विनोद आर्य,विधायक आदेश चौहान, अश्विनी महाजन, पूर्व मंत्री मोहन सिंह गाँववासी, कृष्ण कुमार शर्मा, डा0 भगवती प्रसाद, सरोज मित्रा, राज कुमार चतुर्वेदी, आन्दा शंकर, शीला भारतीय, अलका सैनी, बलराज सिंह, कमलजीत सिंह सहमति विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
    स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक राजीव शर्मा ने स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना और उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1991 दतोपंत ढैंगडी जी ने देश को विदेशी कंपनियों की लूट से बचाने के लिए और देशवासीयो में स्वदेशी के प्रति अलख जगाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की थी जो 28 वर्षो की यात्रा में देश भर में आंदोलन का रूप ले चुका है और निरंतर देश में स्वदेशी की भावना को जाग्रत कर रहा है।
     लघु भारत बना प्रेम नगर आश्रम 


स्वदेशी जागरण मंच की 14वीं राष्ट्रीय सभा में उ0प्र0,म0प्र0,राजस्थान,गुजरात,महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, बंगाल आदि राज्यों से सैकड़ों प्रतिनिधि तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिभाग कर रहे है, जिसके चलते प्रेम नगर आश्रम लघु भारत के रूप में नजर आ रहा है,।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...