- गीता ज्ञान महोत्सव में उप कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह,विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष प्रेम चन्द शास्त्री, श्रीयांस जैन,गंगा सभा के अध्यक्ष, महांत्री, प्रेसक्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव अफाक, डा0 संध्या शर्मा, सहित विशिष्ट अतिथि उपस्थिति रहे।
- समाज को नयी दिशा देता है गीता ज्ञान महोत्सव :-स्वामी ज्ञाना नंद
गौतम फार्म हाउस में आयोजित किया गया अध्यात्म चेतना संघ का गीता ज्ञान महोत्सव
आचार्य विष्णु दत्त राकेश को गीता रत्न और छःविभूतियो का हरिद्वार गौरव सम्मान से नवाजा गया
- हरिद्वार 15 दिसंबर अध्यात्म चेतना संघ का वार्षिकोत्सव 'गीता ज्ञान महोत्सव ' गौतम फार्म हाउस में संतजनो की गरिमामय उपस्थिति मे आयोजित किया गया जिसमें गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओ, निर्णायक मंडल को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले आचार्य विष्णु दत्त राकेश को 'गीता रत्न' सम्मान से अलंकृत किया गया साथ ही रिद्धिमा पांडे, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, एम के सिंह, राजेश शर्मा, डा0 एम वी के सिंह, अरणा दयाल को हरिद्वार गौरव सम्मान से नवाजा गया। अध्यात्म चेतना संघ के अध्यक्ष प्रो0 पी एस चौहान ने गीता रत्न और हरिद्वार गौरव से नवाजे गए व्यक्तियों का परिचय करवाते हुए संस्था की जानकारी प्रदान की, अध्यात्म चेतना संघ के संस्थापक आचार्य करूणेश मिश्र ने संस्था का परिचय देते हुए वर्ष भर की गतिविधियों और उपलब्धियो से परिचित करवाया। गूगल ब्वाय के नाम से प्रसिद्ध प0 कौटिल्य आयोजन के विशेष आकर्षक रहे दर्शकों ने गूगल ब्वाय से विभिन्न प्रश्न किये और उत्तर पाकर तालियाँ बजा कर उनका स्वागत किया। प्रति वर्ष की भाँति बालक प0 हरितोष एकलव्य ने कंठस्थ गीता पाठ श्रवण करा कर तालियाँ बटोरी। इस अवसर पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता जो 19विधालयो में आयोजित की गई थी और जिसमे चौबीस सौ विधार्थीयो ने प्रतिभाग किया था उनमे से प्रथम विजेता को ग्यारह हज़ार, द्वितीय विजेता को इक्यावन सौ और तृतीय को इकत्तीस सौ रुपये का नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक स्कूल के टापर को पाँच सौ रुपये का पुरस्कार दिया गया साथ ही निर्णायक मंडल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक आचार्य करूणेश मिश्र, अध्यक्ष प्रो0 पी एस चौहान, कार्यक्रम संयोजक जगदीश लाल पाहवा, महामंत्री योगाचार्य विशाल शर्मा, सचिव भूपेन्द्र गौड,इन्द्र प्रकाश अग्रवाल, नितिन गौतम, अशोक सरदार ने आऐ हुए अतिथियो, संतजनो का स्वागत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता ज्ञान मनीषी स्वामी ज्ञाना नन्द महाराज रहे अध्यक्षता उद्यमी श्रीयांस जैन तथा संचालन डा0 नरेश मोहन ने किया। इस अवसर पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओ में से प्रथम स्थान डी पी एस की मैत्रीय, द्वितीय स्थान ऐंजल एकेडमी की दीक्षा नेगी और तृतीय स्थान डीपीएस की आराध्या राठोर ने प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment