आज भारत में

 


सेना का कर्नल 


जेएनयू के एक प्रोफेसर ,
एक टीवी चैनल के रिपोर्टर
और भारतीय सेना के एक कर्नल 
का कश्मीर में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया ।


तीनों को मौत के घाट उतारने का हुक्म हुआ । 
बन्दियों को मारने से पहले उनकी अन्तिम इच्छा पूछी गई ।
*जेएनयू प्रौफेसर* , "मैं तो कश्मीर को भारत से आजादी का समर्थक हूँ । आप कृपया मुझे न मारें । दिल्ली वापिस जाकर मैं आपकी दयालुता पर लम्बा व्याख्यान दूँगा ।"


*रिपोर्टर* , "मुझे भी मत मारिये , जनाब । मैं भी भारत-सरकार को खूब कोसता हूँ । वापिस जाकर मैं आपकी विचारधारा पर अपने चैनल पर शानदार बहस कराऊँगा ।"
*कर्नल* , "मेरी हत्या करने से पहले मुझे पीटा जाय ।"


आतंकी सरगना (कर्नल से) - "तुम भी अपनी जान बख्शने के लिए गिड़गिड़ाओ । फिर हम अपना फैसला सुनायेंगे ।"


*कर्नल* - "नहीं । मैं चाहता हूँ कि मेरी हत्या से पहले मुझे पीटा जाय ।"


आतंकी सरगना के इशारे पर एक आतंकी ने भारतीय सेना के कर्नल पर अपनी एके-47 के बट से वार किया । कर्नल ने फुर्ती से एके-47 छुड़ा ली और दनादन सभी आतंकियों को ढेर कर दिया ।


*प्रौफेसर और रिपोर्टर ने कर्नल से पूछा ,* - 


"तुम्हारे अन्दर इतनी हिम्मत और हौसला था तो तुमने आतंकी से खुद को पिटवाया क्यों ? तुम ये फुर्ती और बहादुरी शुरू में भी दिखा सकते थे ।"


कर्नल - "मैं चाहता था कि लड़ाई की पहल वो करें । क्योंकि अगर मैं पहल करता तो तुम दोनों हरामजादे मुझे ही कटघरे में खड़ा कर देते और अपनी सरकार एवं जनता को सफाई देते-देते ,मेरी_उम्र_गुजर_जाती ।"


"आज का भारत"


No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...