- वाह एस एस पी अमित पाठक आप के जज्बै को सलाम
एसएसपी अमित पाठक ने सूझबूझ दिखाते हुए आगरा को एक बड़े दंगे से बचा लिया। बवाल के बीच एसएसपी का एक भावुक पहलू देखने को मिला। एसएसपी ने बवाल में फंसे मासूम बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं बच्चों को टॉफियां और पीने का पानी मुहैया कराया। एसएसपी आगरा की ये तस्वीरें देखकर हर कोई उनकी सराहना कर रहा है। ये पहला मौका नहीं है जब एसएसपी बच्चों को ऐसे हालातों में देखकर भावुक हुए हों। पिछले दिनों एक्सीडेंट में घायल हुए बच्चों की हालत देखकर कप्तान साहब की आँखे छलक गयीं थीं , ईमानदार , सरल हृदय मानवीय दृष्टिकोण वाले पुलिस कप्तान एसएसपी अमित पाठक की कार्यशैली की चारों ओर सराहना की जा रही है।
(संजय वर्मा)
No comments:
Post a Comment