- स्ट्रीट लाईट लगवाने व अलाव जलाने की शीघ्र व्यवस्था करे नगर निगम : अनिरूद्ध भाटी
- 👉 नगर आयुक्त कार्यालय को ज्ञापन देकर की शीघ्र कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 28 दिसम्बर। उत्तरी हरिद्वार में पथ प्रकाश की व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाईट लगवाने एवं भीषण शीत लहर के दृष्टिगत अलाव जलाने की व्यवस्था करवाने हेतु क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। मुख्य नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में एसएनए उत्तम सिंह नेगी को सौंपे ज्ञापन में पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार में लगभग 50 हजार की जनसंख्या निवास करती है। साथ ही प्रतिदिन हजारों तीर्थयात्री गंगा स्नान व मंदिरों के दर्शन व आश्रमों, धर्मशालाओं में निवास हेतु उत्तरी हरिद्वार में आते हैं। वर्तमान में शीत लहर के चलते तापमान रात्रि के समय काफी गिर जाता है। ऐसे में निराश्रित जनों, तीर्थयात्रियों, समाज के कमजोर वर्ग व वृद्धजनों तथा स्थानीय निवासियों की सुविधार्थ अलाव की व्यवस्था होना अत्यन्त आवश्यक है। प्रतिवर्ष नगर निगम अलाव की व्यवस्था करता रहा है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रमुख स्थलों, चौराहों व घाटों के निकट जनहित में अलाव जलाने की व्यवस्था होनी चाहिए।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत 13 दिसम्बर को उन्होंने नगर आयुक्त कार्यालय को ज्ञापन देकर अलाव जलवाने की मांग की थी। अफसोसजनक स्थिति है कि मेयर व अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है।
साथ ही लम्बे समय से मांग करने के पश्चात इस माह नगर निगम ने स्ट्रीट लाईट मंगवाई हैं जिन्हें अभी तक वार्डों में लगाने के लिए नहीं दिया जा रहा है। वार्ड नं. 3 दुर्गा नगर में अनेक स्थानों की स्ट्रीट लाईट खराब पड़ी है। जिसके चलते दुर्घटना व चोरी का भय सदैव बना रहता है। जिस कारण जनहित में शीघ्र ही पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट लगवायी जाये। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि मेयर जनहित के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए सदैव अनर्गल बयानबाजी करती रहती हैं। उन्हें शहरी विकास मंत्री व भाजपा पार्षदों के खिलाफ ओछी बयानबाजी करने के स्थान पर शहर में पथ प्रकाश व्यवस्था व सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही नगर में सभी वार्डों में अलाव जलाने की व्यवस्था समान रूप से होनी चाहिए। मेयर व मेयरपति को नगर निगम को राजनीतिक अखाड़ा बनाने के स्थान पर नगर निगम के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान करवाना होना होगा। मेयर पति के हस्तक्षेप का भाजपा पार्षद दल डटकर विरोध करेगा।
साथ ही पार्षद अनिल मिश्रा, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ, विनित जौली, ललित सिंह रावत, राजेश शर्मा, पिंकी चौधरी, सपना शर्मा, मोनिका सैनी, रेणु अरोड़ा, प्रशांत सैनी, राधेकृष्ण शर्मा, शुभम मंडोला, सुनील अग्रवाल गुड्डू, नितिन शर्मा, सचिन अग्रवाल, नागेन्द्र राणा, लोकेश पाल, मनोज परलिया, ललिता चौहान, अन्नू मेहता, जौली प्रजापति, शशिकान्त वशिष्ठ, हितेश कुमार, विकास कुमार 'विक्की', सुनील पाण्डे ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट व अलाव जलाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment