अश्क यूँ न बहा

गजल


अश्क यूं ही मत बहा।
फर्ज अपने कुछ निभा।।


सोचता हूं ये जहां।
ठोकरों से है भरा।।


बात बनती प्यार से।
प्यार गमले में उगा।।


मोतबर माना नहीं।
पर मिले हैं सर झुका।


दर्द बढता जा रहा।
अब दुआ ही है दवा।।


'दर्द' गम मत दे उसे।
आंख के आंसू चुरा।।


dard garhwali, dehradun


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...