अतिक्रमण


  • अमृत होंडा शोरूम का सड़क पर अतिक्रमण बन रहा है जाम का सबब

  •  

  • शोरूम कम्पाउण्ड में वाहन न पार्क कर सड़क पर खडे करवा कर किया जा रहा है अतिक्रमण 

  •  

  • हरिद्वार 6दिसम्बर ज्वालापुर पुलिस कोतवाली से कु दूर स्थिति अमृत होंडा शोरूम का सड़क पर अतिक्रमण केवल पुलिस को ही दिखाई नहीं दे रहा है जबकि रोजके लगने वाले जाम और अतिक्रमण से आने जाने वालो को रोज दिक्कत होती हैं, हद तो तब हो गई जब शोरूम के कर्मचारी आने वालो को बाहर सड़क पर वाहन लगाने के लिए बाध्य करते और न लगाने पर आने वाले ग्राहकों से बदतमीजी करते हैं और मालिक अपने ही कर्मचारीयो का पक्ष लेते हैं। शोरूम के कर्मचारी बाहर सड़क पर ही दुपहिया वाहनो मे काम करते हैं और शो रूम की पार्किंग खाली पडी रहती है। आसपास के  दुकानदारों ने पुलिस से इस अतिक्रमण को तत्काल हट़वाने की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारत विकास परिषद ने निखिल वर्मा को सौंपा प्रांतीय संगठन सचिव का दायित्व

* भारत विकास परिषद में निखिल वर्मा बने प्रांतीय संगठन सचिव*                   हरिद्वार 21 अप्रैल  भारत विकास परिषद की पंचपुरी श...