दर्द गढ़वाली की गजल

गजल


चाक जिगर को सीकर देखो
दर्दों को अपनाकर देखो।।
जीवन क्या है समझाती है।
उस पगली से मिलकर देखो।।
घाव तुम्हारे भर जाएंगे।
दर्द पराये गाकर देखो।।
जाहिद-वाहिद सब झूठे हैं।
मैखाने में आकर देखो।।
दुख-सुख सिक्के के दो पहलू।
दिल को ये समझाकर देखो।।
खूब रकीबों से मिलते हो।
मेरे घर भी आकर देखो।।
दुनिया तुमको अपनाएगी।
दुनिया को ठुकराकर देखो।।
उड़ते-उड़ते उड़ जाओगे।
पर अपने फैलाकर देखो।।
दर्द हवा सब हो जाएंगे।
हमको पास बिठाकर देखो।।
लक्ष्मी प्रसाद बडोनी 
दर्द गढ़वाली 
बडोनी भवन, देवपुरम कालोनी


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...