देश द्रोहीयो के मनसूबो पे फिरने लगा है पानी

#स्वदेशीसंदेश
#स्वदेशीचिट्ठी ...वाह! पलट गई बाजी!
जागा भारत,नागरिकता कानून CAA के समर्थन में!


गत 11 दिसंबर को जब भारत की पार्लियामेंट में यह कानून पारित हुआ तो उसके अगले 7- 8 दिन तक तो वामपंथीयों,जिहादियों वह सेकुलर कांग्रेस ने ऐसे शोर मचाया व हिंसा का तांडव किया कि देशभर के सामान्य लोग भी यह मानने लग गए कि कोई गलत कानून बन गया है।
किंतु अगले हफ्ते में कुछ शांत हुआ और इस हफ्ते में तो इस कानून के समर्थन में जिला जिला में हो रही रैलियों, गोष्ठियों, प्रदर्शन ने बिल्कुल बाजी पलट दी है। गुजरात से लेकर आसाम तक, व जम्मू से लेकर केरल तक सब तरफ समर्थन ही समर्थन। जो सेकुलरी कांग्रेसी काफी उछल रहे थे,अब बैकफुट पर आ गए हैं। देश समझ गया है, अगले हफ्ते में यह लहर सुनामी में बदलेगी।
यह कैसे हुआ? क्योंकि हिंदुत्व विचार परिवार की संगठन की ताकत का यहीं उपयोग हुआ। डॉक्टर हेडगेवार कहा करते थे संगठन ही इस हिंदू समाज व भारत का इलाज है। जो अब सत्य सिद्ध होता दिख रहा है।
नीचे:असम के डिब्रूगढ़ में हुई व्यापक रैली का विहंगम दृश्य। उस रैली में आसाम के मुख्यमंत्री सोनोवाल व वित्त मंत्री हेमंत सरमा।ऐसी रैलियां देशभर में हो रही हैं।(विजित कुमार)


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...