रविवार को गीता ज्ञान महोत्सव
अध्यात्म चेतना संघ द्वारा 15 दिसंबर , दिन रविवार को अपरान्ह 1 बजे से शाम 4 बजे तक गौतम फार्म हाउस कनखल में विराट गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष मुनि बिदानन्द जी महाराज मुख्य अथिति तथा गीता मनीषी ज्ञानानन्द जी महाराज वृंदावन विशिष्ट अथिति के रूप में भाग लेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति और समाजसेवी श्री जे सी जैन करेंगे । मुख्य वक्ता राज्य संस्कृत विश्विद्यालय के कुलपत्ति डॉ देवीदत्त त्रिपाठी होंगे । कार्यक्रम में राज्य संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष श्री प्रेमचंद शास्री और साहित्यकार डॉ विष्णुदत्त राकेश का सानिध्य भी प्राप्त होगा । कार्यक्रम में गूगल बॉय के नाम से विख्यात पंडित कौटिल्य विशेष आकर्षण का केंद्र होगा । कार्यक्रम में संस्था द्वारा आयोजित गीता ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ क्रमश 11 , 000 , 5100 और 3 100 रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा । साथ ही प्रत्येक संस्था के टॉपर को 500 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा । अति महत्वपूर्ण योगदान के लिये किसी एक विभूति को संस्था का सर्वोच्च सम्मान गीता रत्न प्रदान किया जाएगा । इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिये चयनित व्यक्तियों को हतिद्वार गौरव सम्मान से भी नवाजा जाएगा ।
No comments:
Post a Comment