हम से मिल कर इतराओगे

गजल


दुन्या से गर घबराओगे।
तुम जीते जी मर जाओगे।।


कब तक खुद को दुख दोगे तुम।
कब तक दुख से कतराओगे।।


पास हमारे बैठो भी कुछ।
हमसे मिलकर इतराओगे।।


बात हमारी मानोगे तो।
हर महफिल में छा जाओगे।।


हमसे अनबन करके इक दिन।
तुम भी देखो पछताओगे।।


दर्द गढ़वाली,देहरादून 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

फेरूपुर में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से वितरित किए गए कंबल

हरिद्वार /फेरूपुर 26 दिसंबर ग्राम फेरुपुर स्थित डिग्री कॉलेज में ग्रामीण कल्याणकारी विकास समिति की ओर से आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख...