- क्या भारत सुरक्षित रहने लायक नहीं है
भारत में अगर कुछ लोग कहते है की भारत रहने लायक नही है और कहते है की वो पाकिस्तान चले जाएंगे तो ऐसे में लगता है डिवायाराम
जी ने ना समझी में कुछ गलत कदम उठा लिया है और उन्हें "भारत छोडो अभियान" में जुटे लोगो ने समझाना चाहिए।
बकौल डिवायराम जी -
पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो के शासनकाल में सांसद रहे डिवायाराम जो हरियाणा के फतेहाबाद में रह रहे हैं। पाकिस्तान में बेतरह प्रताडि़त किए जाने के बाद वह वहां से जान बचाकर फतेहाबाद के गांव रतनगढ़ पहुंचे। वह सर्दियों में मूंगफली तो गर्मियों में कुल्फी बेचकर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे हैं।
74 वर्षीय डिवायाराम के पास पकिस्तान में उनकी स्वयं की 25 बीघे जमीन थी। जब उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाने से मना कर दिया तो मुसलमानों ने कई तरह से शोषण करना शुरू कर दिया। मजबूरन जमीन व घर छोड़ भारत भागना पड़ा।
डिवायाराम के अनुसार उनका यह मामला पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। डिवायाराम बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के जज ने भी उन्हें समझौता करने और धर्म परिवर्तन कर मामला खत्म करने की नसीहत दी थी जिसे उन्होंने आत्मसम्मान के चलते मंजूर नही किया।
भारत की न्यायपालिका और छद्म धर्म निरपेक्ष लोगो की इस पर क्या राय है ये तो हम नही जानते पर अब श्री डिवायराम जी संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने से बहुत खुश हैं और जश्न मना रहे हैं। वो कहते है की इस कानून से उनको खुद और परिवार को भारत की नागरिकता की उम्मीद है और अब जीवन खुशहाल होगा।
पर ये बात कुछ इस नामाकूल को हजम नही होती की पाकिस्तान से आया अजमल कसाब भारत की जेलो में चिकन बिरयानी का लुफ्त उठाये और पाकिस्तानी सांसद भारत में कुल्फियाँ बेचे !
पर देखिये भाई ये तो भारत की सच्ची धर्म निरपेक्षता की मिसाल है आप भी चुप रहिये हम भी चुप रहेंगे।
Jitendra Jain
No comments:
Post a Comment