- जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
.
एक दिन श्री रघुनाथ जी ने हनुमान जी से कहाँ – हनुमान ! तुम निरंतर हमारी सेवा मे रहते हो और नाम जप भी करते हो परंतु सत्संग और कथा श्रवण करने नही जाते । यह तुम्हारे अंदर थोडी सी कमी है।
.
हनुमान जी बोले – प्रभु ! आपकी आज्ञा तप शिरोधार्य है परंतु जिन भगवान की कथा है वे तो निरंतर मिले हुए है और आपकी सेवा भी मिली हुई है।
.
आपकी जो प्रत्यक्ष अवतार लीला है ,जो चरित्र है वे प्रायःसभी हमने देखे है अतः मै सोचता हूं की कथा श्रवण से क्या लाभ ?
.
श्री रघुनाथ जी बोले – यह सब तप ठीक है परंतु कथा तो श्रवण करनी ही चाहिए।
.
श्री हनुमान जी ने पूछा कि आप ही कृपापूर्वक बताएं की किसके पास जाकर कथा श्रवण करें ?
.
रघुनाथ जी बोले – नीलगिरीपर्वत पर श्री काग भुशुण्डि जी नित्य कथा कहते है , वे बड़े उच्च कोटी के महात्मा है।
.
शंकर जी, देवी देवता, तीर्थ सभी उनके पास जाकर सतसंग करते है , आप उन्ही के पास जाकर तुम भी कथा श्रवण करो।
.
हनुमाम जी ने बटुक रूप धारण किया और नीलगिरी पर्वतपर कथा मे पहुँच गए।
.
वहां श्री कागभुशुण्डि जी हनुमान जी की ही कथा कह रहे थे।
.
उन्होंने कहां की जब जाम्बवान जी ने हनुमान जी को अपनी शक्ति का स्मरण कराया तब हनुमान जी ने विराट शरीर धारण किया...
.
एक पैर तो था महेंद्रगिरि पर्वत पर भारत के दक्षिणी समुद्र तटपर और दूसरा रखा सीधे लंका के सुबेल पर्वत पर । एक ही बार मे समुद्र लांघ गए।
.
वहां विभीषण से मिले, अशोके वाटिका मे जाकर सीधे, बिना चोरी छिपे श्री सीता जी से मीले और वहां जब उनपर राक्षसों ने प्रहार किया तब उन्होंने सब राक्षसों को मार गिराया।
.
रावण के दरबार मे भी पहुंचे , वहां रावण ने श्री राम जी के बारे मे अपशब्द प्रयोग किये और राक्षसों से कहां कि इस वानर की पूंछ मे आग लगा दो।
.
हनुमान जी ने यह सुनकर जोर से हूंकार किया और उनके मुख से भयंकर अग्नि प्रकट हुए।
.
उस अग्नि ने लंका को जला दिया और हनुमान जी पुनः एक पग रखा तो इस पर रामजी के पास पहुँच गए।
.
यह सुनते ही हनुमान जी ने सोचा की कागभुशुण्डि जी यह कैसी कथा सुना रहे है।
.
मैन तो इस प्रकार न समुद्र लांघा और न इस प्रकार से लंका जली। लगता है कथा व्यास आजकल असत्य कथा कहने लगे है।
.
श्री हनुमान जी के वापस आनेपर रघुनाथजी ने पूछा कि आज कथा मे कौनसा प्रसंग सुनाया गया ?
.
हनुमान जी ने उदास मुख से बताया की प्रसंग तो समुद्र लंघन और लंका दहन लीला का था परंतु उन्होंने तो कथा को बहुत प्रकार से बढ़ा चढाकर कहा।
.
इस तरह की कोई लीला मैने नही की।
.
रघुनाथ जी हंसते हए बोले की आपको संदेह नही करना चाहिए , व्यास आसन पर बैठे संत के प्रति मनुष्य बुद्धी नही होनी चाहिए – कागभुशुण्डि जी कोई सामान्य महात्मा नही है।
.
हनुमान जी ने बात तो मान ली और प्रभु के चरण दबाने लगे पर मन मे संदेह था...
.
वे बार बार वही बात सोच रहे थे की आखिर विश्वास करें तो कैसे करे ?
.
श्री राम जी ने उस समय अपनी अनामिका से अंगूठी निकाल कर गिरायी और कहां कि हनुमान जी मेरी अंगूठी उठाकर दो।
.
हनुमान जी अंगूठी उठाने झुके तो वह अंगूठी और आगे सरक गयी, उसको पुनः पकड़ने गए तो और आगे जाने लगी।
.
पूरे ब्रह्मांड का चक्कर लगाकर अंत मे सुमेरु पर्वत की एक कंदरा मे प्रविष्ट हो गयी।
.
वहां पर एक विशाल गुफा के भीतर वह चली गयी...
.
हनुमान जी अंदर जाने लगे तो एक विशाल वानर ने उन्हें रोक लिया और उसने हनुमान जी से कहां की मैं यहां का द्वारपाल हूं , तुम्हे भीतर जाने से पहले मुझसे अनुमति लेनी चाहिए।
.
हनुमान जी ने द्वारपाल से कहा की तुम मुझे जानते नही हो इसिलए मुझसे ऐसा कहते हो : मै श्री राम जी का दास, पवनपुत्र हनुमान हूँ।
.
यह बार सुनकर वह द्वारपाल वानर हंसकर बोला की हनुमान कब से इतने निर्बल, तेजहीन हो गए ?
.
झूठ कहते हुए तुम्हे लज्जा नही आती ? तुम हनुमान जी कैसे हो सकते हो, हनुमान जी तो गुफा के भीतर ध्यान मे बैठे है।
.
हनुमान जी समझ गए की अवश्य ही इसमें प्रभु की कोई लीला है।
.
हनुमान जी ने द्वारपाल से आदरपूर्वक कहां की आप भीतर जाकर हनुमान जी से विनती करो के बाहर एक वानर खड़ा है और आपके दर्शन करना चाहता है।
.
द्वारपाल ने भीतर जाकर हनुमान जी से कहां की एक वानर बाहर खड़ा है और अपने को श्रीराम दास हनुमान कहता है।
.
भीतर बैठे हनुमान जी ने द्वारपाल से कहां की वे हनुमान जी ही है, तुम उनको प्रणाम करके बहुत आदरपूर्वक यहां लाओ।
.
बाहर खड़े हनुमान जी को द्वारपाल ने भीतर लाया तब उन्होंने देखा की दिव्य प्रकाश से वह गुफा चमक रही है और स्वर्ण सिंहासन पर करोड़ो सूर्य के समान तेजस्वी हनुमान जी बैठे है।
.
उन्होंने हनुमान से कहां की श्री कागभुशुण्डि जी ने जो कथा सुनाई थी वह किसी अन्य कल्प की है।
.
हर कल्प मे भगवान के अवतार होते रहते है, अलग अलग कल्पो मे अलग अलग पद्धति से लीला होती रहती है।
.
युग के अनुसार और लीला के अनुसार भगवान श्रीराम अपने लीला पात्रों मे जैसी शक्ति स्थापित करना चाहते है वैसी करते है।
.
एक पैर से लंका पर जाने वाले और फूंक मारकर लंका जलाने वाला हनुमान मै ही हूं, तुम संदेह रहित हो जाओ।
.
आपके द्वारा पूँछ बांधने के कारण लंका दहन करवाया और मेरे द्वारा फूंक मारकर।
.
यह शक्ति आपकी और मेरी नही, यह शक्ति तो श्रीराम जी की है।
.
यह जो मेरे पास जो कुंड है, उसमे जाकर देखो – उसमे तुम्हे भगवान की अंगूठी मिल जाएगी जिसका पीछा करते हुए तुम यहां आये।
.
हनुमान जी ने कुंड मे देखा तो पूरे कुंड मे एक जैसी सैकड़ो अंगूठियां दिखाई पड़ी।
.
सिंहासन मे बैठे हनुमान जी ने कहां की जब जब अवतार काल मे श्रीराम जी हनुमान जी को कथा श्रवण करने भेजते है और उन्हें संदेह होता है तब वे ऐसी लीला करते है।
.
अब तक सैकडो बार अवतार हुआ और सैकड़ो हनुमान यहां आये है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
((((((( जय जय श्री राधे )))))))
~~~~~~~~~~~~~~~~~
Subscribe To
जय बजरंग बली
Featured Post
निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर
वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण चि...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
🙏🏻 A P P E A L🙏🏻 From Daljeet Singh Maan (D S Maan) (AIMTC MANAGING COMMITTEE MEMBER, RTO TRAFFIC MEMBER & STATE PRE...
No comments:
Post a Comment