जय हो अलवर वाले बाबा जी की


  • अष्ट सिद्धि और नव निधियों के दाता हैं हनुमान जी : हरप्रसाद शर्मा

  •  

  • 👉 अलवर वाले बाबा के जन्मोत्सव पर गोपाल भवन में उमड़ा श्रद्धालुओं का अपार सैलाब

  •  

  • 👉 वर्तमान गद्दीनशीन महाराज हरप्रसाद शर्मा ने श्रद्धालु भक्तों को वितरित किया प्रसाद और कृपा भभूति  

  •  

  • हरिद्वार, 18 दिसम्बर। तीर्थनगरी हरिद्वार में विशाल आयोजनों में से एक अलवर वाले बाबा का जन्मोत्सव गोपाल भवन श्रवणनाथ नगर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। वर्तमान गद्दीनशीन महाराज हरप्रसाद शर्मा के सानिध्य में हजारों की संख्या मंे आये हुए श्रद्धालु भक्तों ने अलवर वाले बाबा पं. रामगोपाल महाराज भूगोर का पावन जन्मोत्सव यज्ञ, हवन, कीर्तन के साथ मनाया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तों को सम्बोधित करते हुए अलवर वाले बाबा की पवित्र गद्दी पर विराजमान वर्तमान पीठाधीश्वर पं. हरप्रसाद शर्मा ने कहा कि हनुमान जी महाराज अष्ट सिद्धियों और नव निधियों के दाता हैं। गुरू कृपा से हनुमान जी की साधना का जो मंत्र मिलता है। वहीं साधक के लिए हनुमान जी की कृपा का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि गोपाल भवन तीर्थनगरी हरिद्वार में हनुमान जी महाराज की साधना करने के लिए सिद्ध स्थान है इस स्थान पर हमारे गुरूदेव अलवर वाले बाबा पं. रामगोपाल महाराज भूगोर की साधना और तप का बल समाया है जो इस स्थान पर आने वाले प्रत्येक साधक को हनुमान जी की कृपा पाने का माध्यम बनता है। उन्होंने कहा कि अलवर वाले बाबा के दरबार में वर्षों से भक्तों के कष्टों का निवारण बाला जी महाराज की कृपा से होता आया है। गंगाजी के पावन तट पर स्थित गोपाल भवन सिद्ध पीठ है। श्रवणनाथ नगर स्थित गोपाल भवन में कष्ट निवारण के लिए मिलने वाली विशेष भभूति को पाने के लिए हजारों लोग इस भयंकर ठण्ड मेें भी लाईन में लगे रहे। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से श्रद्धालु भक्तों का 16 दिसम्बर से ही दरबार में आना प्रारम्भ हो गया था जो बुधवार तक जारी रहा।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

निशांत शर्मा के संयोजन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

वरिष्ठ समाजसेवी निशांत शर्मा के संयोजन में आयोजित किया गया स्वास्थ्य परीक्षण  चि...