माता वैष्णो देवी मंदिर का प्रति रूप है लाल माता वैष्णो देवी मंदिर
समाज सेवा के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभा रहा है लाल माता वैष्णो देवी मंदिर
तीर्थ नगरी हरिद्वार में संतसेवा, समाज सेवी के लिए प्रसिद्धि धार्मिक संस्था श्री सिद्ध पीठ लाल माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू स्थिति माता वैष्णो देवी मंदिर का प्रतिरूप है जिसकी स्थापना पूज्य माता लाल देवी अमृतसर वाली ने 1995 में की थी माता वैष्णो देवी मंदिर की गुफा और नव शक्ति पीठो की स्थापना के कारण लाल माता वैष्णो देवी मंदिर ने तीर्थ नगरी हरिद्वार में अलग पहचान बनाई है। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने बताया कि मंदिर में वर्षभर यात्रीयो और श्रद्धालुजनो का आगमन होता रहता है जिनकी सुविधा के लिए विशाल धर्मशाला, भोजन, मुफ्त डिसपेंसरी, डाक्टर, दवाई की व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा की गई है। भक्त दुर्गा दास ने बताया कि मंदिर की ओर से वर्ष में कयी बार निशुल्क मैडिकल कैम्प, गर्म वस्त्र वितरण तथा सतंजनो के लिए प्रति दिन भोजन प्रदान किया जाता है। शहर में होने वाले बडे आयोजन मंदिर में किये जाते हैं,। गुजरात, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से आने वाले तीर्थ यात्री कथा, भागवत का आयोजन करते उन्हें निःशुल्क, रखरखाव का शुल्क लेकर सुविधा दी जाती है।
No comments:
Post a Comment