मुस्कान फाउंडेशन का सेवा शिविर

मुस्कान फाउंडेशन एवं फुलकारी एनजीओ के तहत रक्तदान एवं निशुल्क नेत्र जाँच शिविर कम्युनिटी सेंटर फेस 3 शिवालिक नगर में  आयोजित किया गया । रानीपुर के विधायक आदेश चौहान  जी ने रिबन काट कर एवं अपने नेत्रों की जांच कराकर शिविर का शुभारंभ किया।विधायक जी ने  मुस्कान फाउंडेशन ओर फुलकारी पंजाबी ngo ग्रुप  को नेके कार्य करने की शुभकामनाएं दी। मुस्कान फाउंडेशन की फाउंडर नेहा मलिक ने कहा कि रक्त का कोई भी प्रकल्प नहीं है यह मानव शरीर द्वारा ही बनता है और मानव के काम आता है ।समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।5 घंटे चले इस कैंप में लगभग 40 यूनिट ब्लड कलेक्ट किया जिन लोगों ने अपना रक्तदान दिया उनके प्रति मुस्कान फाउंडेशन एवं फुलकारी पंजाबी ngo ग्रुप ने धन्यवाद   किया। जोली ग्रांट के के सी जोशी जी ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने रक्तदान किया हैं उन्हें  एक कार्ड दिया जाताहै,जिसको दिखाकर वे जरूरत पड़ने पर  ब्लड बैंक द्वारा प्राथमिकता पर ब्लड ले सकते हैं  दोनो संस्था के सदस्यों में  रेनू अरोड़ा ,कुलजेत सिंह , विक्की टंडन,तनु टंडन ,इन्दु बत्रा, प्रीति पांधी, दीपांशु मनोचा ,आदि ने भी रक्तदान किया। फुलकारी पंजाबी ngo ग्रुप  की सचिव मीनू शर्मा ने बताया कि शिवालिक नगर  व आस पास के लोगो ने अपने नेत्रों की जांच कराई ,कुछ ने तो रक्तदान भी  किया। 165 व्यक्तियों ने अपने नेत्रों की जाँच का लाभ उठाया।जॉली ग्रांट हॉस्पिटल से आई टीम ने कैंप में लोगों के नेत्रों का परीक्षण कर उन्हें दृष्टि संबंधी बीमारियों की भी जानकारी दी एवं नजर के जांच की ।
     मालवी विज ने हॉस्पिटल से आए  डॉ  वाटिका ,संजय कॉल,के सी जोशी, दर्शन,,डॉ शिवांगी ,शिवम जी का धन्यवाद किया साथ ही नेहा मलिक  डॉ राधिका नागरथ,रेनू अरोरा ,डॉ ज्योत्सना मेहरोत्रा , सिमरन, कुलजेत सिंह राजेंद्र शर्मा ,सतीश  ढिगड़ा, शशि ढिगड़ा,मीनूशर्मा,अंजुअरोरा, प्रीति पांधी,उषा सुनेजा, तारिणी मनोचा ,अनिल विज,मन्दीप कोर ,नीता नय्यर तनु,प्रीतशिखा वीना कॉल आदि सभी का सहयोग देने के लिये धन्यवाद किया।     
                          नेहा मलिक


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विधायक प्रदीप बत्रा ने क्रिकेट खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार 18 नवंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वारा कल शाम किशोरी लाल क्रिकेट अकादमी, कृष्णा नगर Kankhal हरिद्वार में जनपद हरिद्वार ...