नयी उमंग सामाजिक संस्था ने बच्चों को उपहार वितरित किये

 घर से मंदिर है बहुत दूर चलो यूँ कर ले छोटे बच्चों को हँसाया जाए


 नयी उमंग सामाजिक संस्था ने बच्चों को बाँटे उपहार 


हरिद्वार 29 दिसंबर  कडकडाती ठंड में क्रिसमस पर सेंटा तो ज्वालापुर पुल जटवाडा गरीबों की बस्ती में उपहार बाँटने नहीं आया लेकिन नयी उमंग सामाजिक संस्था रूडकी के कार्यकर्ता समाजसेवी मनू के आग्रह पर बच्चों के बीच पहुँचें और बाल कल्याण समिति हरिद्वार के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, आशीष सैनी, गोविंद कृपा सेव समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा के साथ सड़क किनारे जीवन बीता रहे मासूम बच्चों को उपहार में गर्म कपड़े वितरित किये। इस मानवीय कार्य को ईश्वरीय कार्य बताते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने नयी उमंग सामाजिक संस्था की सराहना करते हुए कहा कि छोटा सा उपहार इन बच्चो के लिए बड़ी सी खुशी लेकर आया है। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले बच्चों को पढाने की पहल करने वाली मनू और सहयोगी माला को शुभ कामनाऐ प्रदान करते हुए कहा कि मन में संकल्प हो तो सिद्धी पाने के रास्ते स्वयं मिल जाते है। समाज सेवी संस्था नयी उमंग ने जो सेवा के हाथ बढाये है उससे मनू के संकल्प को बल मिलेगा, बच्चे भिक्षावृति छोड़ कर  शिक्षा पाएगे। नयी उमंग सामाजिक संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी गोयल ने  संस्था के उद्देश्यो और उपलब्धियो को बताया। इस अवसर पर नयी उमंग सामाजिक संस्था रूडकी की अध्यक्ष मीनाक्षी गोयल, सचिव सौरभ गोयल, कोषाध्यक्ष सुमित सैनी, अनुज सैनी, विनित चौहान, स्वाति धीमान, आदि ने बच्चों को उपहार में गर्म कपड़े वितरित किये।आयोजन का संयोजन आशीष सैनी तथा संचालन समाजसेवी संजय वर्मा ने किया। सड़क किनारे रह रहे बच्चों को पढाने में सहयोग करने वाली माला ने उपहार देने वाली संस्था का आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...